संगरिया माहेश्वरी समाज द्वारा सातुड़ी तीज उत्सव का आयोजन

संगरिया. स्थानीय माहेश्वरी समाज द्वारा भाद्रपद कृष्ण पक्ष तृतीया कजली(सातुड़ी) तीज के अवसर पर रविवार रात्रि को तीज उत्सव का आयोजन राठी चौक में किया गया। कार्यक्रम के तहत समाज की महिलाओं ने पारम्परिक परिधान धारण कर पूजा अर्चना की मंगल गीत गाकर एक दूसरे को शुभकामना दी। कार्यक्रम के तहत विशेष रुप से तैयार की गई तीज माता व नीमड़ी की पूजा अर्चना की गई। रात्रि में चंद्रमा दर्शन के पश्चात प्रसाद स्वरुप विशेष रुप से तैयार सत्तू ग्रहण किया गया। यह पर्व मुख्यत: मारवाड़ी समाज द्वारा आयोजित किया जाता है। इसे सुहाग के पर्व के रुप में मनाया जाता है। इससे पहले दिन घरों में सिंजारा उत्सव मनाया जाता है।

Top News