महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का चौधरी विनोद कुमार ने किया उद्घाटन

कहा- स्कूल में शिक्षक बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा के साथ- साथ अच्छे संस्कार भी दें। स्कूल की नई बिल्डिंग बनाने की भी हनुमानगढ़ विधायक ने की घोषणा हनुमानगढ़, 16 अगस्त। जिले में हाल ही में खोले गए एक मात्र अंग्रेजी माध्यम सरकारी स्कूल महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का हनुमानगढ़ विधायक और पूर्व मंत्री श्री विनोद कुमार ने शुक्रवार को उद्घाटन किया। जंक्शन स्थित कैनाल कॉलोनी में स्कूल के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि चौधरी विनोद कुमार और विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन थे। इनके अलावा समारोह में हनुमानगढ़ प्रधान श्री जयदेव भिडासरा, बैबी हैप्पी कॉलेज निदेशक श्री तरूण विजय, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, सीडीईओ श्री तेजा सिंह गदराना, समाज सेवी श्री भूपेन्द्र चौधरी, समाज सेविका श्रीमती सुमन चावला,सहायक निदेशक श्री राकेश सेठी, सहायक परियोजना समन्वयक श्री जितेन्द्र बटला, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक श्री प्रवीण भूषण, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री सुखमहेन्द्र सिंह, एडीईओ श्री रजनीश गोदारा, श्री रोहिताश कुमार, स्कूल प्रिंसिपल श्री गुरमीत सिंह बराड़, उद्योगपति श्री शिवरतन खड़गावत, सामाजिक कार्यकर्ता श्री गुरमीत सिंह चड्ढा, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री संजीव धूड़िया,एपीपी श्री दिनेश दाधीच इत्यादि उपस्थित थे। मौके पर ही विधायक चौधरी विनोद कुमार ने स्कूल की नई बिल्डिंग रमसा से बनाने और वर्तमान में स्कूल की बिल्डिंग में चल रहे केन्द्रीय विद्यालय को एक महीने के अंदर शिफ्ट करने की बात कही। साथ ही उन्होने कहा कि स्कूल में और एडमिशन को लेकर भी शिक्षा मंत्री से बात की जाएगी। उद्घाटन अवसर पर स्कूल परिसर में ही आयोजित समारोह का संबोधित करते हुए हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि गांधीजी की 150 वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री जी ने सभी जिलों को अंग्रेजी माध्यम सरकारी स्कूल की सौगात दी है जो आगे आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होने कहा कि स्कूल शिक्षक बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार भी दें। साथ ही कहा कि यहां के बच्चों की अलग पहचान होनी चाहिए। स्कूल की नई बिल्डिंग को लेकर उन्होने कहा कि शानदार बिल्डिंग बनाई जाएगी और पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भाषा को सीखने के लिए उसको लिखना, पढ़ना, बोलना और सुनना जरूरी है। लिहाजा बच्चे ये सब अपनी आदत में शुमार कर लें। साथ ही बच्चों को खूब मेहनत करने और आगे बढ़ने को कहा। उन्होने कहा कि जिले का शिक्षा विभाग राज्य में दूसरे स्थान पर है। उन्होने स्कूल प्रबंधन को आश्वस्त किया कि स्कूल में प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हनुमानगढ़ पंचायत समिति प्रधान श्री जयदेव भिडासरा ने कहा कि स्कूल में बहुत बेहतरीन शिक्षक लगाए गए हैं। शिक्षक लगाते समय किसी की सिफारिश भी नहीं मानी गई लिहाजा स्कूल की पढ़ाई भी उसी लेवल की हो। समाज सेविका श्रीमती सुमन चावला ने अंग्रेजी माध्यम सरकारी स्कूल को लेकर मुख्यमंत्री की सोच सराहते हुए कहा कि चौधरी विनोद कुमार और जिला कलक्टर ने जंक्शन की गर्ल्स स्कूल को बिना बंद किए नई स्कूल खोल दी। समाज सेवी श्री भूपेन्द्र चौधरी ने अंग्रेजी में भाषण देते हुए कहा कि जितनी भाषाएं आप जानते हैं सोच उतनी ही बडी होती जाती है। विश्व को जानने के लिए अंग्रेजी बहुत जरूरी है। उन्होने बच्चों को अंग्रेजी अखबार पढ़ने और टीचर्स को बच्चों से अंग्रेजी में ही बात करने को कहा। बैबी हैप्पी कॉलेज निदेशक श्री तरूण विजय ने कहा कि चौधरी विनोद कु्मार के अथक प्रयास से गर्ल्स स्कूल को बिना बंद किए नई स्कूल खोल दी। साथ ही कहा कि चौधरी विनोद कुमार के विशेष प्रयासों के चलते ही बजट घोषणा के बाद हाल ही में सीएम घोषणा में जिले को कन्या कॉलेज की सौगात मिली। उन्होने कहा कि जिला कलक्टर भी स्कूल को लेकर बहुत सपोर्ट करते हैं। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने महात्मा गांधी की धुन के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर उन भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया जिन्होने स्कूल के लिए कुछ ना कुुछ दान में दिया। इससे पहले अतिथियों का माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन श्री सूर्य प्रकाश जोशी और श्रीमती ज्ञानवती चौधरी ने किया। इस अवसर पर स्कूल स्टॉफ के रूप में विजय कुमार बाटू, विजय चौधरी, विनोद मीणा, पंकज अरोड़ा, कृष्ण कुमार, अभिमन्यु कुमार, कन्हैयालाल, बिंदु अरोड़ा, अल्कारानी, वीना शर्मा, इन्द्रा गोदारा, परमजीत कौर, रमिन्द्र कौर, मतकीत सिंह, नीतू अरोडा इत्यादि उपस्थित थे।

Top News