taaja khabar..लुधियाना से आप के कैंडिडेट सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल, एक विधायक भी बने भाजपाई..चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को जारी किया नोटिस, महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी..राजस्थान के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी:पीएम मोदी समेत 10 केंद्रीय मंत्री उतरेंगे चुनावी मैदान में; इनमें 5 सीएम, राजे, राठौड़ और पूनिया भी शामिल..दिल्ली हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल को राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी

राजकीय एनएम पीजी कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया जिला स्तरीय स्वतंत्राता दिवस समारोह

कृषि एवं पशुपालन मंत्राी श्री लालचंद कटारिया थे मुख्य अतिथि हनुमानगढ,15 अगस्त। स्वतंत्राता दिवस का जिला स्तरीय समारोह टाउन स्थित एनएमपीजी कॉलेज ग्राउंड में धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि कृषि एवं पशुपालन मंत्राी श्री लालचंद कटारिया थे। जिला स्तरीय कार्यक्रम सुबह 9 बजे राजकीय एनएम पीजी कॉलेज ग्राउंड में मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ। उसके बाद राष्ट्रीय गान, मुख्य अतिथि के द्वारा परेड का निरीक्षण, पुलिस घुड़साल टीम के श्री मांगीलाल भारी के द्वारा घुड़सवारी का शानदार किया गया। तत्पशात मुख्य अतिथि द्वारा रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए, एडीएम श्री अशोक कुमार असीजा के द्वारा महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया गया। इसके बाद सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन हुआ। व्यायाम के बाद पक्कासहारणा के शहीद ओमप्रकाश की वीरांगना श्रीमती रामवंती देवी का शॉल ओढाकर सम्मान किया गया। लोकतंत्र सेनानी श्री राजकुमार जैन, श्री बलवंत सिंह निडर और श्री श्याम सुंदर को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद जिले के 55 विशिष्ट लोगों को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इससे पहले जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने सुबह 8 बजे जिला कलक्टर आवास पर और सवा आठ बजे जिला कलेक्ट्रेट में झंडारोहण किया। सभी जिला कार्योलायों पर सुबह 8 बजे सभी कार्यालय अध्यक्षों ने झंडारोहण किया। एनएमपीजी कॉलेज ग्राउंड पर हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में परेड निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक श्री कालूराम रावत की घुडसाल टीम के श्री मांगीलाल भारी ने घोड़े रणविजय पर पहले मुख्य अतिथि को सलामी दी और फिर चेयर एण्ड पैंकिग का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।चेयर एंड पैकिंग में उनका साथ श्री संजय थोरी ने दिया। साथ ही कास्टेबल डाईवर श्री राम स्वरूप बिश्नोई के 14 वर्षीय बेटे श्री कुलदीप बिश्नोई ने घोडी माया पर टेट पैंकिग का बढिया प्रदर्शन किया गया। परेड में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया । जिसमें आरआई श्री धन्नेसिंह राठौड़ के नेतृत्व में परेड का शानदार प्रदर्शन हुआ। श्रीमती संध्या के नेतृत्व में थर्ड आरएसी, श्रीमती विशु वर्मा के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस,प्लाटून कमांडर इंद्र कुमार के नेतृत्व में राजस्थान होमगार्ड, एनसीसी में श्री विकास के नेतृत्व में सीनियर विंग, पवन कुमार के नेतृत्व में भारत स्काउड गाइड, पारूल वर्मा के नेतृत्व में स्टूडेंट पुलिस कैडेट, प्रिंयका राजपूत के नेतृत्व में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय टाउन, पुष्पा के नेतृत्व में राजकीय बालिका उच्च माद्यमिक विद्यालय जंक्शन, जया के नतृत्व में व्यापार मंडल स्कूल, राहुल के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फोर्ट के कैडेट ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया। मंच संचालन व्याख्यता श्रीमती सरिता राघव.और श्री भीष्म कौशिक ने की। खास बात ये भी कि कृषि मंत्री ने नवज्योति मूक बधिर विद्यालयों की प्रस्तुति पर 11 हजार का ईनाम देने की घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री लालचंद कटारिया के अलावा पूर्व मंत्री और हनुमानगढ़ विधायक श्री विनोद कुमार, जिला कलक्टर श्री जाकिस हुसैन, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ज्ञानप्रकाश गुप्ता, एसपी श्री कालूराम रावत, हनुमानगढ़ प्रधान श्री जयदेव भिडासरा, एडीएम श्री अशोक असीजा, सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, डीआईजी स्टांप श्री भवानी सिंह पंवार, डीएसओ श्री अरविंद जाखड़, एसडीएम श्री कपिल यादव समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी और अन्य कर्मचारीगण और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Top News