स्वाधीनता दिवस के अवसर पर 55 प्रतिभाओं का सम्मान

हनुमानगढ,15 अगस्त। 73 वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर टाऊन स्थित राजकीय एनएमपीजी कॉलेज में जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा, खेल सामाजिक कार्यो सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियांे, खिलाडियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित 55 प्रतिभाओं का सम्मान किया । जिला स्तरीय समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल करने वाली प्रतिभाओं का समारोह के मुख्य अतिथि कृषि एवं पशुपालन मंत्राी श्री लालचंद कटारिया द्वारा प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए टाऊन राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एम.पी. शर्मा ,वर्तमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के रणजी ट्राफी पैनल के अंपायर होने एवं देश के प्रथम 30 अंपायर में शुमार पर राजीव कुमार गोदारा, सत्रा 2019-19 कक्षा 12 विज्ञान वर्ग बोर्ड परिक्षा मंे 500 मंे से 475 अंक (95 प्रतिशत) प्राप्त करने पर राउमावि संगरिया की साक्षी, सत्रा 2019-19 कक्षा 10 सीबीएसई बोर्ड परिक्षा मंे 500 मंे से 475 अंक (95 प्रतिशत) प्राप्ती पर जवाहर नवोदय विद्यालय पल्लू के हिमेश ढाका, लक्ष्य अनुसार उत्कृष्ट कार्य पर नर्स ग्रेड प्रथम श्रीमती परमजीत कौर, 10 वर्षो से भी ज्यादा अमरनाथ सेवा समिति की हर सामाजिक गतिविधियों एवं सेवा कार्यो में भाग लेने हेतु समाज सेवी दीपक आहूजा, निःस्वार्थ भाव से पीडि़त मानव की सेवा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में पूर्ण सहयोग, रक्तदान हेतु स्वयं के साथ-साथ अन्य लोगों को भी प्रेरित करने हेतु समाज सेवी पवन सरावगी, कला, साहित्य, साक्षरता और निष्ठापूर्वक राजकीय कार्य का निर्वहन, विद्यालय को क्रमोन्नत में भागीदारी, अक्टूबर 2016 से वर्तमान नामांकन वृद्धि 111 से 147 के लिए प्रधानाध्यापक दलीपकुमार सुथार, विशेष योग्यजन सुविधा प्रकोष्ठ के माध्यम से चुनाव की सुगम्य थीम के अनुसार विशेष योग्यजनों की मतदान में सहभागिता सुनिश्चित करने, उपयुक्त वातावरण एवं वांछनीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने में सक्रिय भूमिका के साथ-साथ विभाग के सामाजिक सुरक्षा के कार्यों को वंचित वर्ग तक लाभ पहुंचाने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विक्रम सिंह, विधानसभा आम चुनाव 2018 व लोकसभा आम चुनाव 2019 में सामान्य व्यवस्था के तहत प्रशिक्षण मतदान दल रवाना स्थल, मतगणना स्थल इत्यादि में प्रशिक्षणार्थियों के लिए समस्त तरह की व्यवस्था का प्रबंधन निर्धारित समय पर सफलतापूर्वक करने पर पंचायत शाखा से संबंधित सम्पूर्ण कार्य के लिए कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमार, विभागीय योजनाओं की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कनिष्ठ सहायक रिषभ मिढ़ा, सरकारी विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ प्रभावी सम्पर्क कर बैक व सरकार द्वारा प्रायोजित विकास योजनाओं को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए उप प्रबन्धक, लीड बैक देवेश कुमार शर्मा, प्रधानमंत्राी मातृ वन्दना योजना, पोषण अभियान, बेटी-बचाओं बेटी पढ़ाओं के क्षेत्रा में उल्लेखनीय कार्य के लिए कनिष्ठ सहायक श्रीमती मिनाक्षी चाहर, सिविल लाईन क्षेत्रा और बाईपास मार्ग ताराचंद वाटिका में ईंट के गमले बनाकर नीम के पौधे लगाने के लिए बिश्नोई समाज एवं संस्था, राजकीय एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र राज्य स्तर पर व्यवस्था एवं साफ-सफाई के मामले में प्रथम रह चुका है, इसमें इनके द्वारा साफ-सफाई व्यवस्था से लेकर ऑफिस कार्य में पूर्ण सहयोग के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी डालचन्द, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भटनेर किला हनुमानगढ़ का मॉडल तैयार करने, सखी केन्द्र का मॉडल, कोर्ट परिसर का मॉडल, अमृतसर गुरूद्वारा साहब का मॉडल बनाने हेतु होमगार्ड जवान महावीर प्रसाद, अपना कार्य पूर्ण लग्न एवं निष्ठापूर्वक करने के लिए अतिरिक्त निजी सचिव मोहनलाल मोठसरा, स्केटिंग व ताईक्वांडो प्रशिक्षक (सूर्यवंशी स्पोर्ट्स एकेडमी) जिले के खिलाडियों द्वारा खेलो में राज्य, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर क्षेत्रा का नाम रोशन करने हेतु संजय सूर्यवंशी, राउमावि बुगलावाली में भामाशाहों को प्रेरित कर विद्यालय मंे 35 लाख 50 हजार रूपये के कार्य करवाये, राउमावि रामुपरा पीलीबंगा में भामाशाहों को प्रेरित कर 11 लाख रूपये के कार्य करवाने के लिए प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार शर्मा, हिन्दी की व्याख्याता होने के बावजूद सत्रा 2015-16 से सत्रा 2017-18 तक कक्षा 11 व 12 का हिन्दी एवं गृह विज्ञान विषय का अध्यापन करवाने, परीक्षा परिणाम लगातार 3 वर्ष एवं सत्रा 2018-19 में कक्षा 12 हिन्दी का परिक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहने के लिए राबाउमावि नोहर की व्याख्याता श्रीमती पुष्पा वर्मा, गत 5 वर्षो में सामाजिक विज्ञान का उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम, नामांकन बढोतरी मंे सहयोग, वृक्षारोपण, वाटिका निर्माण में सहयोग, बीएलओ के रूप में उत्कृष्ट कार्य हेतु राउप्रावि चनाण, भादरा के अध्यापक मनीष हसन, देशी नस्ल की गायो में कृत्रिम गर्भाधान कर पशुपालको को देशी गायो की नस्लों को बचाये रखने हेतु पशु चिकित्सक डॉ. विक्रम, इस वर्ष बीटी कपास बिजाई पिछले वर्ष की तुलना में कम से कम 300 करोड़ रूपये की अधिक पैदावार होने पर उपनिदेशक, कृषि श्री दानाराम गोदारा, बेशकिमती जमीन श्री कृष्ण गौशाला लीलावांली को दान में देकर उसका निर्माण व संचालन करने में पूरा सहयोग हेतु श्री मनोहरलाल बंसल, प्री 2016 के अन्तर्गत कुल 4700 आवेदन प्राप्त हुए दिनांक 09.08.2019 तक 3700 आवेदनो का निस्तारण कर अधिकृतियां जारी करने, अल्पावधि में 78 प्रतिशत उपलब्धी प्राप्त पेंन्शनर को राहत प्रदान करने हेतु सहायक लेखाधिकारी द्वितीय श्री वरीन्द्र गुप्ता, प्रर्वतन कार्य करते हुए 102.89 लाख का राजस्व अर्जित करने, विभाग को आवंटित लक्ष्यों को अर्जित करने हेतु परिवहन उप निरीक्षक प्रमोद चौधरी, राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य खरीद वर्ष 2018-19 में 3722 किसानों से 104966 क्वि. सरसों 14040 क्वि. चना खरीद कर वर्षा प्रारम्भ होने पर भी वैयरहाउस में महिला कार्मिक होते हुए भी सुरक्षित जमा करवाकर जिले में किसानों के हित में उल्लेखनीय कार्य हेतु निरीक्षक (कार्यकारी) कु. सन्दीप कौर को सम्मानित किया। 2017 से आदिनांक तक राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम 2001 एवं राजस्थान संस्था पंजीकरण अधिनियम 1958 के तहत प्राप्त समस्त आवेदन पत्रों का समयानुसार निस्तारण कर राज्य सरकार को शत प्रतिशत राजस्व वसूली कर उल्लेखनीय कार्य के लिए वरिष्ठ सहायक रोशन खान, 4 जुलाई 2019 को सादुल बा्रंच नहर से तत्परता से शव बरामद करने पर नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक बलकरण सिंह, राजकीय कार्य निष्ठा व लगन से करने पर पटवारी अमर सिंह, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित सत्रा 2018-19 की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 600 में 573 (95.50 प्रतिषत) अंक प्राप्त करने पर ओंकार सिंह, सत्रा 2018-19 कक्षा 12 वाणिज्य वर्ग सीबीएसई बोर्ड परिक्षा मंे 500 मंे से 477 अंक (95.4 प्रतिषत) प्राप्त करने पर विनित दादरी, रेल्वे स्टेशन हनुमानगढ़ जंक्शन में पिछले 20 वर्षो से निःशुल्क शीतल जल व्यवस्था के लिए शौकत अली, महानरेगा व ग्रामीण विकास योजना में सहभागीदारी के लिए खोथावाली सरपंच राजेन्द्र सिंह थोरी, ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने पर ग्राम विकास अधिकारी रामपुरा नक्षत्रा सिंह, वन विकास कार्यो, वन्य जीव संरक्षण एवं वन सुरक्षा के लिए सहायक वन पाल इन्द्रपाल सिंह, कृषि के सहायक धन्धों को स्वरोजगार के रूप में अपनाकर युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनाने, 10 युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु प्रगतिशील किसान सुखपाल सिंह, भामाशाह प्रेरक, ग्रामीणों को प्रेरित करके 17,32,000 रूपये विद्यालय विकास हेतु रा.आ.उ.मा.वि. उतरादाबास अध्यापक श्रीराम खाती, लोकसभा चुनाव गतिविधियों में स्वीप कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य हेतु महिला पर्यवेक्षक सीमा आर्य, अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, लग्न व ईमानदारी से करते हुए समय की पूर्ण पाबंदी से राजकीय सेवाओं के लिए सहायक कर्मचारी श्री राम सिंह, रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर, पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण सहित अनेक सामाजिक कार्यों का आयोजन अपने खर्च से करने के लिए समाज सेवी सुरेश पारीक, समयबद्ध तरीकों से विभागीय कार्यों का सम्पादन करने, प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य योजना के तहत शत प्रतिशत सोयल हैल्थ कार्ड वितरण कर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कृषि पर्यवेक्षक अमर सिंह सहारण को सम्मानित किया । इसी प्रकार राजपथ, गणतंत्रा दिवस परेड में शामिल होने के लिए सीनियर अण्डर ऑॅफिसर बलदेव सिंह, लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्यो केलिए पदमेश कुमार, मसतान सिंह व भरत ओला, विधानसभाध्लोकसभा चुनाव में उत्कृृष्ट कार्य हेतु तहसीलदार हनुमानगढ़ श्री वेद प्रकाश, सौपे गये कार्य पूर्ण निष्ठा एवं लगन से समय पर सम्पादित करने हेतु जिला कलक्टर के निजी सहायक श्री पवन कुमार, सौपे गये कार्य पूर्ण निष्ठा एवं लगन से समय पर सम्पादित करने हेतु पंचायत प्रसार अधिकारी अनिल खत्राी, ग्राम सेवक श्री नरेश शर्मा, सहायक कर्मचारी श्री कजोडमल, गिरदावर श्री भरत सिंह, आयुक्त, नगरपरिषद् हनुमानगढ़ श्री शैलेन्द्र गोदारा, सहायक कर्मचारी श्रीमती मंजू तथा खेलो में बढ़ावा देने एवं प्रोत्साहन देने के लिए बाबा सोमार नाथ स्पोर्ट्स क्लब सहारणी को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया।

Top News