वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 के अंतर्गत निकाली लॉटरी

तीर्थ यात्रा के लिए जिले से 62 हवाई यात्रा और 67 रेल यात्रियों का किया गया चयन हनुमानगढ़, 14 अगस्त। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 के अंतर्गत बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में लॉटरी निकाली गई। इस अवसर पर हवाई यात्रा के लिए 62 और रेल यात्रा के लिए 67 यात्रियों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया। इन तीर्थयात्रियों को सरकार निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाएगी। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के अलावा एसपी श्री कालूराम रावत, सीओ सिटी श्री अंतर सिंह श्योराण, सीएमएचओ डॉ अरूण चमड़िया, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, देवस्थान विभाग के सहायक निदेशक श्री ओमप्रकाश पालीवाल समेत अन्य उपस्थित थे। श्री पालीवाल ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 के लिए जिले में 799 फॉर्म 1296 यात्रियों के द्वारा भरे गए। जिसमें से 129 यात्रियों का चयन लॉटरी के जरिए किया गया। उन्होने बताया कि हवाई यात्रा और रेल यात्रा के जरिए तीर्थ यात्रा सितंबर में शुरू होगी। दोनों ही यात्रा के लिए उच्च स्तर पर टेंडर और अनुबंध हो गए हैं। उन्होने बताया कि हवाई यात्रा के लिए जिले का निर्धारित कोटा 62 सीट है जिनके लिए जिले में कुल 966 यात्रियों ने कुल 585 आवेदन किए वहीं रेल यात्रा के लिए जिले हेतु निर्धारित कोटा 67 सीट के लिए कुल 330 यात्रियों ने 214 आवेदन भरे। हवाई यात्रा के जरिए तीर्थ यात्री कुल 8 और रेल यात्रा के जरिए कुल 5 तीर्थस्थानों पर निशुल्क जा सकेंगे। गौरतलब है कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना वर्ष 2013 में शुरू हुई थी।

Top News