तिलक सर्किल से करणी चौक तक बनी सीसी रोड़ का हुआ था घटिया निर्माण, ठेकेदार को भुगतान नहीं करने के निर्देश

एडीएम श्री अशोक असीजा की अध्यक्षता में सभी विभागों की हुई समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश पूरे जिले में रोड़ पर लगी एलईडी लाइट खराब हो या नहीं लगी हो तो टोल फ्री नंबर 18001803580 पर करें कॉल चिकित्सा विभाग की तर्ज पर ई-मित्र की गड़बड़ियां पकड़ने के लिए किए जाएंगे डिकॉय ऑपरेशन हनुमानगढ़, 31 जुलाई। जंक्शन में तिलक सर्किल से करणी चौक तक सीसी रोड़ का निर्माण कुछ समय पूर्व बड़ी संख्या में पेड़ काटकर किया गया था। लेकिन ये सड़क कुछ ही समय में जगह- जगह से टूट गई। पीडब्ल्यूडी ने रोड़ की जांच की तो वो घटिया पाई गई। लिहाजा अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अशोक कुमार असीजा ने रोड़ निर्माण करने वाले ठेकेदार का भुगतान रोकने के निर्देश दिए है साथ ही ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के लिए भी कहा है। ये निर्देश बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सभी विभागों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में एडीएम ने शहर भर में रोड़ लाइटों की खराब स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए ठेका कंपनी के प्रतिनिधि को कहा कि शहर के ज्यादातर इलाके में रोड़ लाइट नहीं जलती। कई स्थानों पर तो खंभों पर एलईडी ही नहीं लगी हुई है। उन्होने रोड़ पर लगी एलईडी का आकस्मिक निरीक्षण करने को कहा। एडीएम ने ठेकेदार से कहा कि अगर सड़क पर लाइट नहीं जल रही है या है ही नहीं तो उपभोक्ता शिकायत कहां करे तो ठेकेदार ने बताया कि जिले भर में शहरी क्षेत्रों में उनका ही ठेका है और किसी भी व्यक्ति को रोड़ पर एलईडी लाइट से संबंधित कोई समस्या है तो वो टोल फ्री नंबर 18001803580 पर कॉल कर समस्या दर्ज करवा सकता है। एडीएम ने नगर परिषद की समीक्षा करते हुए कहा कि नगर परिषद ने कई करोड़ खर्च कर डिस्ट्रिक्ट पार्क बना दिया लेकिन शाम को वहां हड्डारोहड़ी की बदबू आती है लोग वहां घूम नहीं सकते। इस पर कमीश्नर ने कहा कि हड्डारोड़ी शिफ्ट की जा रही है। साथ ही नगर परिषद जहां कचरे का डंपिंग करती है वहां का निरीक्षण भी किया जाएगा। एडीएम ने नगर परिषद कमीश्नर को सीमेंट के फेरो कवर पर नंबरिंग करवाने और वर्ष लिखवाने के लिए निर्देशित किया। शहर में कुल 33 बिल्डिंग निर्धारित ऊंचाई से अधिक मिलने के मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। चिकित्सा विभाग की समीक्षा में सोनोग्राफी सेंटर्स का आकस्मिक निरीक्षण और प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की जांच नहीं करने वाले सोनोग्राफी सेंटर्स के खिलाफ कार्रवाई को लेकर निर्देश दिए। पतंजलि के घी समेत अन्य खाद्य पदार्थों का भी सैंपल लेने और उनकी जांच का निर्देश दिया। हाल ही में स्कूलों में पानी भरने पर छुट्टी की घोषणा के बावजूद दो तीन स्कूलों के खुलने को लेकर एडीएम ने सीडीईओ को निर्देशित किया कि आदेश नहीं मानने वाली स्कूलों की मान्यता रद्द करवाने की कार्रवाई करें। इसके अलावा बैठक में मीडिया में आई नेगेटिव खबरों का विश्लेषण करते हुए संबंधित विभाग को इस पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश एडीएम ने दिए। बैठक में सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका ने मंगलवार को बीकानेर में हुई संभागीय आयुक्त की बैठक का हवाला देते हुए कहा कि संपर्क पोर्टल पर 180 दिन से ज्यादा के मामले जल्द से जल्द निस्तारित करें। किसी भी विभाग में लोकायुक्त, एससी-एसटी सैल, सीएम सैल, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति कार्यालय से या एमपी, एमएलए इत्यादि जनप्रतिनिधियों से कोई लैटर आया है तो उसका तत्काल जवाब देकर भिजवाओ। सभी सरकारी स्कूलों में रूफ टॉप रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने, अधिक से अधिक पौधारोपण करने, खसरा रूबैला टीकाकरण अभियान को गति देने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि जिले में संभाग में सबसे कम वन करीब 1.89 फीसदी ही है। बैठक में एडीएम श्री अशोक कुमार असीजा, सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, जिला रसद अधिकारी श्री अरविंद जाखड़, एसडीएम श्री कपिल यादव, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, डीटीओ श्री देवानंद नायक, नगर परिषद कमीश्नर श्री शैलेन्द्र गोदारा, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, सीएमएचओ डॉ अरूण चमड़िया, एसई पीडब्यूडी श्री गुरनाम सिंह, एसई श्री अमर सिंह ढाका, जीएम डीआईसी सुश्री आकाशदीप सिद्धू, एमडी सीसीबी श्री सुरेश मीणा,कृषि विभाग के उपनिदेशक श्री दानाराम गोदारा, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री अमर सिंह ढाका, समाज कल्याण अधिकारी श्री विक्रम सिंह समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण, विकास शाखा प्रभारी श्री बृजमोहन समेत अन्य उपस्थित थे।

Top News