स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए की जाएगी पहल

- कल से शुरू होगा विश्व स्तनपान सप्ताह, जिले की चिकित्सा संस्थानों पर आयोजित होंगे जागरूकता कार्यक्रम हनुमानगढ़। छः माह तक के बच्चों में स्तनपान दर में वृद्धि लाने हेतू जिले में विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त तक मनाया जायेगा। जिसमें ‘माता-पिता को सशक्त बनाना, स्तनपान को समक्ष करना’ थीम पर सप्ताहभर जिले मे चिकित्सा संस्थानों पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों आयोजित की जाएंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार ने बताया कि नेशनल फैमिली हैल्थ सर्वे (एनएफएचएस) के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में केवल 28.40 प्रतिशत बच्चे को ही जन्म के प्रथम घंटे में ‘स्तनपान’ कराया जाता है तथा 58.20 प्रतिशत बच्चों को ही छः माह तक सिर्फ स्तनपान पर निर्भर रखा जाता है, जिससे मां के पौष्टिक दूध से नवजात वंचित रह जाते हैं। बच्चों के स्तनपान सुधार के लिए जिले में ‘स्तनपान सप्ताह’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्तनपान को बढावा देने एवं महिलाओं में स्तनपान के प्रति जागरूकता के लिए जिले की चिकित्सा संस्थानों पर गतिविधियों का आयोजन कर प्रसूताओं को स्पनपान के लिए जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि थीम के अनुसार रैली, निबंध, पोस्टर, संगोष्ठियों का आयोजन सप्ताहभर किया जायेगा।

Top News