टिब्बी के खेल मैदान का जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण

खेल मैदान में भविष्य में पानी नहीं भरने को लेकर ग्राम पंचायत को दिए स्थाई समाधान करने निर्देश हनुमानगढ़, 29 जुलाई। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने सोमवार को टिब्बी दौरे के दौरान वहां के खेल मैदान का भी निरीक्षण किया। खेल मैदान में फिलहाल पानी भरा हुआ था। जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत को मनरेगा के अंतर्गत खेल मैदान को ठीक करने और इस मैदान में आसपास का पानी भविष्य में ना आए। इसको लेकर व्यवस्था करने को भी कहा। इस दौरान जिला कलक्टर के साथ एसडीएम टिब्बी श्रीमती मीनू वर्मा, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई साथ थे। गौरतलब है कि टिब्बी के खेल मैदान में उसके पास ही स्थित जोहड़ का पानी आ जाने से वहां खेल मैदान में पानी भर जाता है और खेल मैदान में बच्चे खेलने से वंचित हो जाते हैं। जिला कलक्टर के टिब्बी दौरे के दौरान जब पूर्व उप जिला प्रमुख श्रीमती शबनम गोदारा और स्थानीय लोगों ने इस बारे में जब जिला कलक्टर को बताया तो जिला कलक्टर ने खेल मैदान का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और समस्या के स्थानी समाधान के लिए ग्राम पंचायत को निर्देशित किया।

Top News