taaja khabar..लुधियाना से आप के कैंडिडेट सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल, एक विधायक भी बने भाजपाई..चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को जारी किया नोटिस, महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी..राजस्थान के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी:पीएम मोदी समेत 10 केंद्रीय मंत्री उतरेंगे चुनावी मैदान में; इनमें 5 सीएम, राजे, राठौड़ और पूनिया भी शामिल..दिल्ली हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल को राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी

समाज कल्याण विभाग के छात्रावास का जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण

हनुमानगढ़, 29 जुलाई। टिब्बी के डॉ बीआर अंबेडकर राजकीय छात्रावास का सोमवार को जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने छात्रावास के कमरों, रसोई, टॉयलेट, लाइब्रेरी इत्यादि का निरीक्षण किया। साथ ही बच्चों से पूछा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है। छात्रावास अधीक्षक श्री इंद्राज दुगेसर ने जिला कलक्टर से छात्रावास के लिए एक कमरा और स्वीकृत करवाने की गुहार लगाई। जिला कलक्टर ने उन्हे आश्वस्त किया कि किसी ना किसी योजना के अंतर्गत एक कमरे का वहां निर्माण करवा दिया जाएगा।निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक श्री विक्रम सिंह शेखावत ने जिला कलक्टर को बताया कि छात्रावास में 6 से 12 तक के कुल 30 छात्र हॉस्टल में अध्ययनरत है जबकि हॉस्टल की क्षमता 50 बच्चों की है। उन्होने बताया कि पूर्व जिला कलक्टर श्री पीसी किसन की ओर से छात्रावास में स्थापित की गई लाइब्रेरी से बच्चों को अच्छा फायदा मिल रहा है। बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी वहां कर पा रहे हैं। जिला कलक्टर के द्वारा किए गए इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीएम टिब्बी श्रीमती मीनू वर्मा,सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक श्री विक्रम सिंह शेखावत थे। गौरतलब है कि समाज कल्याण विभाग की ओर से जिले भर में कुल 12 छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं।

Top News