taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर बीमा कंपनी ने तहसीलवार लगाए कार्मिक

अगले एक सप्ताह में एसडीएम की अध्यक्षता में तहसीलवार किया जाएगा कार्यशाला का आयोजन हनुमानगढ़, 25 जुलाई। जिले में खरीफ 2019 को लेकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत सरकार ने इस बार एग्रीकल्चर इंशोरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड को अधिकृत किया है। कंपनी के सहायक प्रबंधक श्री महेन्द्र नेहरा ने बताया कि किसानों को फसल बीमा से संबंधित कोई भी समस्या हो या जानकारी लेना चाहे तो वो कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800116515 पर संपर्क कर सकते हैं इसके अलावा लैंड लाइन नंबर 0141-4042999 पर भी संपर्क कर सकते हैं। कंपनी का जिला स्तर पर प्रतिनिधि के तौर पर तीन कार्मिकों को नियुक्त किया गया है और प्रत्येक तहसील में भी एक-एक कार्मिक लगाए गए हैॆ। जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालय पर ये कार्मिक कृषि विभाग के कार्यालय में ही बैठेंगे। वहां प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित एक फ्लैक्स लगा दिया जाएगा जहां ये कार्मिक बैठेंगे। श्री नेहरा ने बताया कि जिला मुख्यालय के लिए जिन तीन कार्मिकों को नियुक्त किया गया है उनमं संंजय कुमार (8302891004 ), श्री विनोद कुमार ( 9461166433) और रोहिताश ( 9414095510, 9549973331) शामिल हैं। वहीं टिब्बी में संदीप कुमार ( 9660519299), पीलीबंगा में कपिल योगी ( 9982723844), रावतसर में रोहिताश कुमार( 9414094510), संगरिया में रमेश कुमार ( 9785893582) नोहर में त्रिलोक चंद ( 7742317636) और विक्रम कुमार ( 7073598093) भादरा में दिनेश कुमार ( 6350680976) को नियुक्त किया गया है।

Top News