जिला कलक्टर का नवाचार, रात्रि चौपाल में गांव की तीन होनहार बेटियों को किया सम्मानित

रात्रि चौपाल में आई ज्यादातर परिवेदनाओं का जिला कलक्टर ने हाथोंहाथ किया निस्तारण हनुमानगढ़, 20 जुलाई। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने शुक्रवार रात पीलीबंगा की ग्राम पंचायत दुलमाना में आयोजित रात्रि चौपाल में नवाचार करते हुए गांव की तीन होनहार बेटियों को सम्मानित किया। जिला कलक्टर ने गांव की बेटी अर्शदीप पुत्री हरबंश सिंह को बारहवीं कक्षा विज्ञान वर्ग में 95 प्रतिशत अंक लाने पर उसकी मां को, राजप्रीत पुत्री सुखजीत को 10 वीं में 90 प्रतिशत और रीतू पुत्री हंसराज को 10 वीं में 79 प्रतिशत अंक लाने पर गांव के लोगों के सामने ही सम्मानित किया। जिला कलक्टर ने कहा कि इन बेटियों ने गांव का मान बढ़ाया है और ये बेटियां आगे जाकर ना केवल गांव का बल्कि जिले का भी नाम रोशन करेंगी। रात्रि चौपाल में छोटे बच्चों का बर्थडे भी जिला कलक्टर के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से लाए गए केक को कटवा कर मनवाया गया। इसके बाद जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में आई ज्यादातर परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण किया। इससे पहले अलग अलग विभागों के अधिकारियों ने विभागवार सरकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी।डीएसओ श्री अरविंद जाखड़ ने विभाग से जुड़ी योजनाओं और पोश मशीन को लेकर विस्तृत जानकारी दी। बीसीएमएचओ डॉ गौरी शंकर गुप्ता और पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई ने 22 जुलाई से पूरे जिले में शुरू हो रहे मिजेल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान की विस्तृत जानकारी दी।सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका ने आमजन से मंच संचालन करते हुए आमजन से अपील की कि कोई भी व्यक्ति खुले में शौैच ना जाए। ये बेहद हानिकारक है। उन्होने बताया कि एक मक्खी 72 मिलीग्राम मल अपने साथ ले जाती है। उन्होने दो गड्डे वाले शौचालय बनाने की अपील ग्रामीणों से की। इसके अलावा सीईओ ने पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्य सुरक्षा योजना इत्यादि को लेकर जो भी समस्याएं आ रही है उन्हें समयबद्ध तरीके से जल्द से जल्द दूर करेंगे। उन्होने कहा कि क्षेत्र की छोटी मोटी समस्याओं को लेकर एसडीएम के पास जाएं और जिला स्तर पर उनसे कोई भी संपर्क कर सकता है। रात्रि चौपाल में प्रधान श्री प्रेमराज जाखड़ ने कहा कि पीलीबंगा ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर उन्होने जिला कलक्टर को भी आ रही दिक्कतों के बारे में अवगत करवाया। रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के अलावा पीलीबंगा प्रधान श्री प्रेमराज जाखड़, सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, जिला रसद अधिकारी श्री अरविंद जाखड़, एसडीएम पीलीबंगा श्री अवि गर्ग, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, तहसीलदार श्री आदुराम मेघवाल, महिला एवं बाल विकास के सहायक निदेशक श्री प्रवेश सोलंकी, कृषि उपज मंडी के सचिव श्री सुरेन्द्र खोथ, बीईओ श्री पूर्णराम देव, पीएचईडी के सहायक अभियंता श्री लाल बहादुर गोदारा,पीईओ श्री हुकम सिंह, महिला पर्यवेक्षक श्रीमती किरण, दुलमाना सरपंच श्रीमती कृष्णा देवी घलोटिया समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Top News