taaja khabar..लुधियाना से आप के कैंडिडेट सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल, एक विधायक भी बने भाजपाई..चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को जारी किया नोटिस, महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी..राजस्थान के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी:पीएम मोदी समेत 10 केंद्रीय मंत्री उतरेंगे चुनावी मैदान में; इनमें 5 सीएम, राजे, राठौड़ और पूनिया भी शामिल..दिल्ली हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल को राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी

घग्घर बहाव क्षेत्र के सभी तटबंधों का रखरखाव सुनिश्चित करें: अतिरिक्त जिला कलक्टर

घग्घर नदी में पानी की आवक को देखते हुए जारी किए निर्देश हनुमानगढ़, 19 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं सहायता के प्रभारी अधिकारी श्री अशोक कुमार असीजा ने घग्घर नदी में पानी की आवक होने पर तटबंध के रखरखाव हेतु हनुमानगढ़ घग्घर बाढ़ नियन्त्रण एवं ड्रेनेज खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता श्री सुभाष बेदी को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। एडीएम ने अधिशाषी अभियंता को घग्घर बहाव क्षेत्र के सभी तटबंधों का रखरखाव सुनिश्चित करने को कहा है ताकि अधिक मात्रा में पानी आने पर सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े, इसकी सूचना जिला मुख्यालय भिजवाने एवं प्रतिदिन तथ्यात्मक प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने एवं संबंधित अधिकारी मुख्यालय छोड़ने से पूर्व आवश्यक रूप से जिला कलक्टर से पूर्व स्वीकृति प्राप्त करने को भी कहा है। एडीएम श्री असीजा ने बताया कि घग्घर नदी में पानी की आवक होने पर तटबंध का रखरखाव की मानसून की सक्रियता के दृष्टिगत हरियाणा पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश में अधिक बरसात होने के कारण घग्घर नदी में पानी हनुमानगढ़ जिले में प्रवेश कर चुका है। यदि पीछे से पानी अधिक मात्रा में आता है तो सुरक्षा की दृष्टि से घग्घर नदी के तटबंध के रखरखाव जनधन व फसलों की सुरक्षा के उपाय करना आवश्यक होगा। उन्होेने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन की बैठक 3 जून को हुई थी जिसमें नदी के तटबंधों का रखरखाव, सुरक्षा, संसाधन जैसे खाली थैले, मिट्टी के थैले, रोशनी व्यवस्था पंपसैट, नावें, संचार व्यवस्था आदि पर पर चर्चा कर सभी पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए थे। एडीएम ने निर्देशित किया है कि नदी तटबंधों का रखरखाव सुनिश्चित करें ताकि अधिक मात्रा में पानी आने पर किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े। प्रतिदिन तथ्यात्मक प्रतिवेदन भी इस कार्यालय को उपलब्ध कराएं एवं मुख्यालय छोड़ने से पूर्व आवश्यक रूप से जिला कलेक्टर महोदय से पूर्व स्वीकृति प्राप्त करें। घग्घर साइफन पर 5800 क्यूसेक पानी - घग्घर बाढ नियंत्रण प्रभारी अधिशाषी अभियंता श्री सुभाष बेदी ने बताया कि शुक्रवार शाम को फ्लड गेज रिपोर्ट के अनुसार पंजाब में पटियाला के पास गुल्लाचिका में 48220 क्यूसेक और पंजाब में टोहाना के पास खनोरी में 13750 क्यूसेक पानी चल रहा है। वहीं चांदपुर में 11900 क्सूसेक और ओटू से 10500 क्सूसेक पानी छोडा जा रहा है। घग्घर साइफन पर 5800 क्यूसेक और नाली बैड में 3000 क्यूसेक पानी चल रहा है। वहीं आरडी 42 जीडीसी में 2700 क्यूसेक पानी चल रहा है।

Top News