जल के बेहतर उपयोग एवं संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता

हनुमानगढ़,19 जुलाई।राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आर.यू.आई.डी.पी.) हनुमानगढ़ की सामुदायिक जागरूकता एवं सहभागिता सलाहकार इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को जंक्शन स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जल के बेहतर उपयोग व संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई । कार्यक्रम में विधालय के 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आर.यू.आई.डी.पी. की सीएपीसी इकाई के संतलाल सहारण ने विधार्थियों को कार्यक्रम के उद्देष्यों की जानकारी दी। इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर.यू.आई.डी.पी. के अध्ीाक्षण अभियंता श्री राजेन्द्र स्वामी ने जल के बेहतर उपयोग एवं जल संरक्षण पर सम्बोधित करते हुए कहा कि पानी के बिना जीवन की कल्पना सम्भव नही है, मानव जीवन में जल का बहुत महत्व है, धरती पर पीने योग्य पानी बहुत कम है अगर हमने जल की एक-एक बूॅद को नहीं बचाया तो आने वाली पीढ़ी के लिये पानी का संकट हो जायेगा। स्वामी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि आज से हम सबको संकल्प लेना होगा कि हम सब मिलकर जल संरक्षण के प्रति महत्वपूर्ण जानकारी को अपने तक ही सीमित नहीं रखेंगे बल्कि अपने परिवार को, मोहल्ले में बताएंगे जिससे पानी की एक-एक बूॅद को बचाया जा सके एवं कल के लिए पानी को बचाया जा सके। अधीक्षण अभियंता ने वर्षा जल के संग्रहण के बारे में सहभागियों को जानकारी दी व प्लास्टिक के कारण हो रहे जल प्रदुषण को रोकने की भी अपील । कार्यक्रम में उपस्थित अधिषाषी अभियंता श्री पुरूषोतम जैन ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में पेयजल संरक्षण व बेहतर उपयोग पर जागरूकता बढती है, साथ ही जैन ने विद्यालय एवं प्रत्येक स्थान पर साफ-सफाई रखने की अपील की। विद्यालय की व्याख्याता श्रीमति अजु बाला ने बताया कि चित्रकला के माध्यम से हम सभी को सीख लेनी होगी और पानी की एक-एक बूॅद बचानी होगी और इस अभियान में हम को मिल कर साथ देना होगा । प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले 100 छात्र-छात्राओं में से श्रेष्ठ चित्र बनाने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों क्रमषः मोहम्मद आसिफ कक्षा 12.ई प्रथम, संजना कक्षा 11-डी द्वितीय एवं कुमकुम, कक्षा 11डी तृतीय स्थान पर रही, विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र अधीक्षण अभियंता श्री राजेन्द्र स्वामी द्वारा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पीएमडीएससी से एसीएम श्री दलीप च्वहान ,सी.ए.पी.सी. जयपुर से आये श्री के. के. शर्मा , एस.एस.ओ श्रीमति ईन्दरा चैहान, पीएमडीएससी. के श्री आलोक कुमार, एसओटी श्री देवीलाल स्वामी व श्री रामरत्न ने सहभागिता सुनिष्चित की । कार्यक्रम के अन्तर्गत विधार्थियों को जल संरक्षण पर आधारित टेली फिल्म ’पानी पर हक है हमारा ’प्रदर्षित की गयी और प्रष्नोतरी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। विधालय प्रधानाचार्य श्री कुलवन्त सिंह, वरिष्ठ अध्यापक श्री महेन्द्र लाठर व व. अ. श्रीमति संतोष शर्मां ने भाग लिया ।

Top News