ऑफरोडिंग और मरू खेलों के साथ हुआ जिला स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह का समापन

धन्नासर के धोरों पर ऑफरोडिंग और मरू खेलों के रोमांच का हर किसी ने लिया भरपूर आनंद हनुमानगढ़, 14 जुलाई। रावतसर में धन्नासर के धोरों पर ऑफरोडिंग और मरू खेलों के साथ ही शनिवार को जिला स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह का समापन हो गया। धन्नासर के धोरों पर हनुमानगढ़ के ही डेजर्ट रेडर्स क्लब के सहयोग से ऑफरोडिंग और मरू खेलों का भव्य आयोजन किया था। डेजर्ट रेडर्स कलब के श्री गुरपिंदर सिंह( केपी) और उनकी पूरी टीम ने धन्नासर के धोरों पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों समेत स्थानीय लोगों को ऑफरोडिंग के ट्रेक पर गाड़ी में बैठाकर सफर करवाया तो हर कोई रोमांच से भर गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने भी धोरों पर खूब रेसिंग गाड़ी को दौड़ाया। उनके साथ जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन बैठे। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने समस्त जिला वासियों को जिला स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि ऐसा पहला अवसर है जहां जनप्रतिनिधि, न्यायपालिका, प्रशासन, पुलिस और आमजन सब मिलकर इस मंच पर आए हैं और सभी एडवेंचर गेम्स का लुत्फ उठा रहे हैं। वॉलीबाल में जिला कलक्टर की टीम रही विजेता- ऑफरोडिंग के बाद वॉलीबाल का मैच रखा गया।जो बेहद रोमांचकारी रहा। वॉलीबाल मैच में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। एक टीम जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के नेतृत्व में तो दूसरी टीम जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ज्ञान प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में खेली। जिला कलक्टर की टीम कांटे के मुकाबले में विजेता रही। रस्साकस्सी में भी कलक्टर की टीम रही विजेता- वॉलीबाल मैच के बाद रस्साकसी के खेल का आयोजन किया गया। जिसमें एक तरफ जिला कलक्टर के नेतृत्व में रावतसर प्रधान श्रीमती सीमा मेघवाल, नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती , डेयरी एमडी समेत अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया तो जिला एवं सत्र न्यायाधीश की टीम में एडीजे श्री विजय प्रकाश सोनी, जिला प्रमुख श्री कृष्ण चौटिया, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा समेत अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल थे। रस्साकसी के दो मैच लगातर जिला कलक्टर की टीम ने जीतकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की टीम को मात दी। कार्यक्रम के आखिर में आए हुए अतिथियों का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन कवि श्री रूप सिंह राजपुरी ने किया। तत्पश्चात आपणी योजना की एक साइट के पास सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया। जिसमें गिटार वादक श्री दीपक कुमार, कवि श्री रूपसिंह राजपुरी, किशनपुरा दिखनादा के कव्वालों और पल्लू के स्थानीय कलाकारों ने जोरदार समां बांधा। एडीएम श्री अशोक कुमार असीजा ने भी गाना गाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के आखिर में डेजर्ट रेडर्स कलब क श्री गुरपिंदर सिंह( केपी) और उनकी पूरी टीम को जिला कलक्टर ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। डेजर्स रेडर्स कलब की कलक्टर ने की प्रशंसा- इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि डेजर्ट रेडर्स कलब की टीम जिले में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अच्छा प्रयास कर रही है। टीम ने पिछले सालों में नेचर ड्राइव समेत मारूति डेजर्स स्ट्रोम का हनुमानगढ़ से शुरूआत कर एडवेंचर टूरिज्म को जिले में बढावा देने के क्रम में बढिया कोशिश कर रही है। डेजर्ट रेडर्स कलब के श्री गुरपिंदर सिंह ने कहा कि उनकी टीम जिले में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के अलावा जिले में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए भी प्रयासरत हैं। साथ ही पर्यावरण बचाने को लेकर पौधरोपण करने में भी पीछे नहीं रहती। एडीआर सेंटर के पीछे उनकी टीम ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ज्ञान प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में द नेचर पार्क भी विकसित किया है। ये हुए शामिल- ऑफरोडिंग औ मरू खेलों में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ज्ञान प्रकाश गुप्ता जिला कलेक्टर श्री जाकिर हुसैन जिला प्रमुख श्री कृष्ण चोटिया,रावतसर प्रधान श्रीमती सीमा मेघवाल, नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती नीलम सहारण, एडीजे श्री विजय प्रकाश सोनी, एडीएम श्री अशोक कुमार असीजा, एडिशनल एसपी श्री चंद्रेश गुप्ता, सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, डीएसओ श्री अरविंद जाखड़, एसडीम संगरिया श्री उमेद सिंह रतनू, एसडीम भादरा श्री सुखराम पिंडेल,सीओ रावतसर श्री दुर्गपाल सिंह, पीआरओ श्री सुरेश विश्नोई, नगर परिषद कमिश्नर श्री शैलेंद्र गोदारा, कृषि उपजमंडी सचिव श्री सुभाष सहारण, जीएम डीआईसी सुश्री आकाश दीप सिधू,तहसीलदार श्री कस्तूरी लाल, बीडीओ रावतसर श्री राजेद्र जोइया, बीडीओ पीलीबंगा श्री पूनमा राम बिश्नोई, ईओ श्री पृथ्वीराज जाखड़, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, सीएमएचओ डॉक्टर अरुण चमडिया डेयरी एमडी श्री पवन गोयल महिला बाल विकास उपनिदेशक श्री प्रवेश सोलंकी एसई पीडब्ल्यूडी श्री गुरनाम सिंह पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ मुखराम कड़वासरा श्रम कल्याण अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह, आपणी योजना के सहायक अभियंता श्री सुखपाल सिंह, हॉर्स राइडिंग के नेश्नल खिलाड़ी श्रीमती रेखा भादू, एडवोकेट श्री रामनारायण, धन्नासर सरपंच श्री हरपाल सिहाग, सूचना सहायक श्री गुरसेवक सिंह समेत अन्य लोगों ने और बड़ी संख्या में आये स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।

Top News