taaja khabar..हनुमानगढ़ जन आशीर्वाद रैली में शामिल हुईं पूर्व सीएम राजे:भाजपा प्रत्याशी अमित सहू के लिए मांगे वोट..महाराष्ट्र पंचायत चुनाव: 600+ सीटें जीतकर बीजेपी नंबर वन, बारामती में चाचा शरद पर भारी पड़े अजित पवार..हिज्‍बुल्‍लाह ने अगर किया इजरायल पर हमला तो हम देंगे इसका जवाब...अमेरिका ने दी ईरान को खुली धमकी..भारत ने निभाया पड़ोसी धर्म तो गदगद हुआ नेपाल, राजदूत ने दिल खोलकर की मोदी सरकार की तारीफ..

इलाके का आर्थिक व सुनियोजित विकास मेरा मिशन : डॉ. परम नवदीप

विभिन्न गांवों में किया जन संपर्क संगरिया। आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी डॉ. परम नवदीप सिंह ने कहा है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का चहुंमुखी विकास मेरा विजन है। एजेंडा एवं चेंज मेकर बनाकर शहरों व गांवों का आर्थिक एवं सुनियोजित विकास करना मेरा मिशन है। मैं इस मिशन के तहत काम करके गांवों एवं शहर की सूरत बदलना चाहती हूं। उन्होंने आज पीरकामडिय़ा, पन्नीवाली, फतेहपुर, शेरेकां, 4 केएसपी, 5 केएसपी, 9 केएसपी, 3 एसएलडब्ल्यू, 5 जीजीआर, 2 जीजीआर, टिब्बी एवं तंदूरवाली में जन संपर्क के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश को विकसित एवं खुशहाल बनाने के लिए गांवों का विकास ही एक मात्र रास्ता है। खेती को कृषि व्यवसाय में बदल कर ग्रामीणों को जागरुक करने से ही किसानों की आय, उपज एवं ज्ञान में बढ़ोतरी होगी। डॉ. परम ने कहा कि मैंने भविष्य के लिए कई संकल्प किए हैं, जिनमें संगरिया व टिब्बी को पुन: विद्यास्थली का दर्जा दिलाना, इसके लिए विश्वविद्यालय, कोचिंग सेंटर तथा प्रत्येक गांव में लाइब्रेरी खोलना, संगरिया में खेल प्रशिक्षण की सुविधाओं के साथ स्टेडियम का निर्माण, संगरिया में सीवरेज का निर्माण व गंदे पानी की निकासी सुनिश्चित कराना, संगरिया में बिजली की अंडरग्राउंड लाइनें बिछाने, संगरिया व टिब्बी के अस्पतालों को बड़ा बनाकर उन्हें हनुमानगढ़ मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध करवाना शामिल है। उन्होंने कहा कि ट्रोमा सेंटर व ब्लड बैंक की स्थापना, संगरिया मेें नई धान मंडी की स्थापना, संगरिया मेंं कई रेल अंडरब्रिज का निर्माण, सादुल ब्रांच नहर को सोलर प्लांटों से ढककर अनहोनी घटनाओं से मुक्ति दिलाना, संगरिया को भारी वाहनों से छुटकारा दिलाने के लिए मास्टर प्लान के अनुरूप बाइपास बनाना, आवारा पशुओं से मुक्ति, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, आवासीय कॉलोनियां विकसित कराना आदि मेरे मिशन में है। जन संपर्क के दौरान आज एडवोकेट संजय आर्य, राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय सिंह बेनीवाल, राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के प्रवक्ता रामनिवास गोदारा, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रेवता राम तथा सोहन लाल फगोडिया डॉ. परम के साथ थे।

Top News