वर्ल्ड ओलिंपिक डे के अवसर पर शनिवार को किया गया मैराथन दौड़ का आयोजन

हनुमानगढ़ 22। जिला मुख्यालय हनुमानगढ़ में 22 जून को वर्ल्ड ओलिंपिक डे के उपलक्ष पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ जिला ओलंपिक संघ हनुमानगढ़ मालवा हॉकी एकेडमी हनुमानगढ़ व राजीव गांधी प्रशिक्षण केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई। मैराथन दौड़ में राजीव गांधी स्टेडियम हनुमानगढ में चल रहे ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में आने वाले खिलाडि़यों द्वारा बढचढकर भाग लिया गया। यह मैराथन दौड़ राजीव गांधी स्टेडियम से प्रारंभ होकर सरस डेयरी में समापन किया गया। मैराथन दौड़ को जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन व पीएमओ डॉ. एम.पी.शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन दौड़ का समापन सरस डेयरी में किया गया जहां पर डेयरी द्वारा बच्चों को दूध पिलाया गया व डेयरी प्रतिनिधि द्वारा बच्चों का डेयरी प्लांट का अवलोकन करवाया गया। इस मौके पर पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, भारोत्तोलन कोच श्री सीताराम प्रजापत, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री मलकीत सिंह मान, पार्षद श्री सुमित रिणवा, साई कोच श्रीमति सुरेन्द्र कौर, भूतपूर्व पार्षद श्री गुरप्रीत मान, मालवा हॉकी एकेडमी कोच श्री हरवीर सिंह, श्री देवेन्द्र पूनिया, श्री राकेश मटोरिया, श्री हंसराज शर्मा, श्री अभयजीत, श्री भागीरथ, श्री प्रदीप सैनी, श्री आनंद पूनिया, विकास कंकर, श्री जगतार सिंह व श्री ओमप्रकाश सैन आदि मौजूद थे।

Top News