स्पोर्टस इंजरी रीहेबलीटेशन एण्ड केरियर इन स्पोर्टस’’ का आयोजन 24 जून को

हनुमानगढ़, 22 जून। जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में 24 जून को सांय 6 बजे सेमिनार ‘‘स्पोर्टस इंजरी रीहेबलीटेशन एण्ड केरियर इन स्पोर्टस’’ का आयोजन किया जाएगा। इस सेमिनार के मुख्य वार्ताकार डॉ. राम सिहाग (एमपीटी न्यूरोलॉजी, डायरेक्टर एक्टिव लाईफ पॉली क्लिनिक एण्ड एडवांस न्यूरो रिहेबलीटेशन सेंटर हनुमानगढ़, प्रोफेसर डॉ. हरबंस गोदारा राजस्थान विश्विद्यालय जयपुर, हैण्डबाल प्रशिक्षक राकेश मटोरिया होंगे। जिला खेल अधिकारी श्री उम्मेद सिंह यादव ने बताया कि इस सेमिनार का आयोजन स्टेडियम के जूडो हॉल में सोमवार को सांय 6 बजे किया जाएगा जिसमें वर्तमान में स्टेडियम में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर में भाग लेने वाले खिलाडि़यों के अलावा अन्य खिलाड़ी भी भाग लेकर सेमिनार का लाभ उठा सकते हैं। सेमिनार में खेलों के दौरान खिलाडि़यों को लगने वाली चोटों से बचाव व खेलों में करियर संबंधी विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Top News