taaja khabar..के. कविता ने केजरीवाल-सिसोदिया के साथ मिलकर शराब नीति में कराया बदलाव', ईडी का बड़ा दावा..फिर से मोदी' के नारों से गूंजा कोयंबटूर, फूलों की बारिश के बीच प्रधानमंत्री ने किया रोड शो..लोकसभा चुनाव में संतों को प्रतिनिधित्व की मांग

कोविड वैक्सीनेशन महाभियान में 21 हजार 142 नागरिकों हुए टीकाकृत

हनुमानगढ़। जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग सहित अन्य सभी विभागों के संयुक्त सहयोग से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कोविड वैक्सीनेशन महाभियान का आयोजन किया गया। महाभियान में चिकित्सा केन्द्रों, सार्वजनिक स्थानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, खेत-खलिहानों एवं डोर-टू-डोर जाकर कोविड वैक्सीनेशन किया गया। इस दौरान चिकित्सा विभाग के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने वैक्सीनेशन केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिले में आज 21 हजार 142 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल के निर्देशन में जिले में कोविड वैक्सीनेशन से वंचित नागरिकों का टीकाकरण महाभियान का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि कई जिलों में कोविड संक्रमण के केस सामने आ रहे हैं। इसी को देखते हुए आज सार्वजनिक अवकाश होते हुए कोविड वैक्सीनेशन महाभियान का आयोजन किया गया ताकि जल्द से जल्द वंचित नागरिकों को प्रथम डोज, द्वितीय डोज एवं प्रिकाशन डोज लगाई जा सके। इसके तहत आज सुबह 7 बजे से ही चिकित्सा विभागों की टीमों ने चिकित्सा केन्द्रों, सार्वजनिक स्थानों व घर-घर दस्तक देकर टीकाकरण करना शुरु कर दिया। जिला प्रशासन द्वारा भी आमजन को वैक्सीनेशन की पूर्व सूचना दी हुई थी, जिसके कारण आज चिकित्सा केन्द्रों पर भीड़ रही। इसके अलावा बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, मनरेगा स्थल पर भी चिकित्सकीय टीमों ने जाकर वैक्सीनेशन किया। जिले में आज शिक्षा संस्थानों को भी खुला रखा गया ताकि वंचित बच्चों का टीकाकरण किया जा सके। डॉ. शर्मा ने बताया कि जिले में आज 21 हजार 142 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। इसमें भादरा में 3528, हनुमानगढ़ में 5657, नोहर में 3301, पीलीबंगा में 2154, रावतसर में 3775, संगरिया में 552 तथा टिब्बी में 2175 नागरिकों को टीकाकृत किया गया। कई स्थानों पर टीकाकरण सायं 5 बजे तक भी जारी रहा।

Top News