taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

गौकशी को लेकर बवाल! हनुमानगढ़ जिले में नेटबंदी, पूर्व विधायक नजरबंद और धारा 144 लागू

हनुमानगढ़ : राजस्थान में एक बार फिर तनाव की स्थिति उपजी है। मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ (Hanumangarh ) जिले के भादरा कस्बे का है। यहां गौकशी (cow slaughter ) के मामला सामने आने के बाद लोगों के बीच गुस्सा है। वहीं आज दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है। दरअसल यहां जिले के चिड़ियागांधी में बीफ (Hanumangarh beef case) को लेकर उपजा विवाद बुधवार को उग्र हो गया था। पूरा मामला ईद के दिन यानी 11 जुलाई का है। 11 जुलाई को एक व्यक्ति के गाय काटने और सैंपल जांच में बीफ की पुष्टि के बाद यहां ग्रामीणों की ओर से धरना दिया जा रहा था। पूर्व विधयक को किया गया नजरबंद बुधवार को यहां पुलिस ने आंदोलनकारियों को खदड़ने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस और ग्रामीण आमने सामने हो गए। इस दौरान थानाप्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं जिले में धारा 144 लगाए जाने के साथ नेट भी बंद कर दिया गया है। गुरुवार को कलेक्टर और एसपी समेत अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी कैंप कर रहे हैं। विशेष तौर पर दो गांवों में जांच पड़ताल की जा रही है और एक पूर्व विधायक को नजरबंद कर दिया गया है। इस मामले में हरियाणा नंबर के बीस से भी ज्यादा वाहन जब्त करने के साथ ही 40 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का क्या है कहना पूरे घटनाक्रम के बारे में हनुमानगढ़ पुलिस ने बताया कि दस जुलाई को ईद के मौके पर चिडिया गांधी गांव के कुछ लोगों ने बकरों के साथ ही गौवध भी किया था। ऐसी सूचना के बाद पुलिस भी सतर्क हो गई थी और उसी दिन कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी। लेकिन यह मामला यहीं शांत नहीं हुआ। इसके बाद गांव के दो पक्षों में लगातार तनाव होता रहा है। पुलिस अपनी कार्रवाई जारी रखे हुए है।

Top News