taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

जिले में नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को पिलाई जा रही विटामिन-ए की खुराक

हनुमानगढ़। विटामिन-ए की कमी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव को रोकने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में विटामिन-ए कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सा संस्थानों में 9 माह से 5 साल के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से प्रति वर्ष दो बार बच्चों को विटामिन-ए खुराक पिलाने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जाता है। गत 30 अप्रैल से प्रारंभ हुए विटामिन-ए कार्यक्रम के दौरान जिले में आंगनबाडी केन्द्रों, शहरी व ग्रामीण, उपस्वास्थ्य केन्द्र, शहरी क्षेत्र में अरबन पीएचसी में बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जा रही है, जिसमे नौ माह से 12 माह तक के बच्चों को एक एमएल तथा एक वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चों को एक एमएल विटामिन-ए की खुराक पिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि किसी बच्चे में कोविड-19 के लक्षण दिखाई देने पर उस बच्चे को विटामिन-ए की दवा नहीं पिलाई जाएगी। विटामिन-ए कार्यक्रम का संचालन 30 मई तक किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि जिन बच्चों ने विटामिन-ए की खुराक नहीं पी है, उन्हें जल्द से जल्द विटामिन-ए की दवा पिलाएं।

Top News