taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

ज्ञानवापी सर्वे से हटाए गए कमिश्नर का दावा:कोर्ट में पेश रिपोर्ट में लिखा- मस्जिद में देवी-देवता और मंदिर के अवशेष मिले

वाराणसी में 14 से 16 मई के बीच शृंगार गौरी-ज्ञानवापी में हुए सर्वे की रिपोर्ट आज सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में दाखिल होगी। रिपोर्ट एडवोकेट कमिश्नर विशाल सिंह पेश करेंगे। वहीं, कमीशन के बीच हटाए गए पूर्व एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा ने अपनी 2 पन्नों की रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दी है। वह रिपोर्ट भास्कर के पास भी है। इसमें लिखा है कि मस्जिद के भीतर शेषनाग की आकृति के अलावा खंडित देव विग्रह, मंदिर का मलबा, हिंदू देवी-देवताओं और कमल की आकृति, शिलापट्ट मिले हैं। अजय कुमार मिश्रा की अगुआई में 6 और 7 मई को सर्वे की कार्यवाही हुई थी। इसके बाद 14 से 16 मई तक तीन एडवोकेट कमिश्नर की मौजूदगी में ज्ञानवापी परिसर का सर्वे हुआ था। अजय मिश्रा ने बताया कि विडियोग्राफी से संबंधित चिप स्टेट ट्रेजरी के लॉकर में सुरक्षित रखी गई है। शिलापट्‌ट पर चार मूर्तियों के आकार, सभी पर सिंदूरी रंग लगा मिला, जानिए रिपोर्ट के 7 बड़े दावे मस्जिद में बैरीकेडिंग के बाहर उत्तर से पश्चिम दीवार के कोने पर पुराने मंदिरों का मलबा है, जिस पर देवी-देवताओं की कलाकृतियां हैं। शिलापट्‌ट पर कमल की आकृति देखी गई। पत्थरों के भीतर की तरफ कुछ कलाकृतियां आकार में स्पष्ट रूप से कमल और अन्य आकृतियां थीं। उत्तर पश्चिम के कोने पर छड़ गिट्‌टी सीमेंट से चबूतरे का नया निर्माण कराया गया है। उत्तर से पश्चिम की तरफ चलने पर मध्य शिला पट्‌ट पर शेषनाग की कलाकृति नाग के फण जैसी मिली। शिलापट्ट पर सिंदूरी रंग की उभरी हुई कलाकृति मिली। शिलापट्‌ट पर देव विग्रह जिसमें चार मूर्तियों की आकृति देखी जा सकती है। उस पर सिंदूरी रंग लगा हुआ है। चौथी आकृति जो मूर्ति की तरह दिखती है, उस पर सिंदूर का मोटा लेप लगा हुआ है। जमीन पर मिले शिलापट्ट देखने में ऐसे लग रहे थे कि वे लंबे समय से वहीं पड़े हों। वे किसी बड़े भवन के खंडित अंश नजर आ रहे थे। शृंगार गौरी मंदिर की चौखट का अवशेष मिला रिपोर्ट में लिखा गया है कि बैरिकेडिंग के बाहर सिंदूर लगी 3-4 कलाकृति और चौखट जैसा शिलापट्‌ट है। हिंदू पक्ष की तरफ से बताया गया कि वह शृंगार गौरी मंदिर की चौखट का अवशेष है। उनकी कलाकृतियों के प्रतीक को ही फिलहाल शृंगार गौरी मानकर पूजते हैं।

Top News