खरीफ फसल 2018 के बचे हुए करीब 3 हजार बीमित कृषकों की 4 करोड़ 32 लाख क्लेम राशि उनके खाते में डालने के निर्देश

हनुमानगढ, 19 जून। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने खरीफ फसल 2018 के 3121 बीमित कृषकों की क्लेम राशि 4, 32,34,790 रूपए जल्द उनके खातों में डालने के निर्देश बीमा कंपनी को दिए। बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों ने बैठक में बताया कि इन किसानों के बैंक खातों में या तो त्रूटि है या बैंक खाते बंद हो गए हैं । इस पर जिला कलक्टर ने बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों से साफ कहा कि किसानों बैंक खाते बंद हो गए हैं या त्रूटि है तो किसानों के आधार से लिंक अन्य खातों की जानकारी लेकर उनके खातों में बीमा के पैसे जल्द से जल्द जमा करवाएं और इसकी जानकारी संबंधित बैंक को दें जिनसे किसानों ने फसल का बीमा करवाया था। साथ ही जिला कलक्टर ने बैंक के प्रतिनिधियों को भी सख्त हिदायत दी कि वे किसानों के बैंक खाता नंबर बीमा कंपनी को उपलब्ध करवाएं। बैठक में सहायक निदेशक श्री बलबीर खाती ने कहा कि वैसे तो ज्यादातर किसानों के बचत खाते बंद नहीं है केवल रोल अकाउंट बंद हो सकता है। लिहाजा बचत खाते का पता लगाकर बीमा कंपनी किसानों के खातों में पैसा डाल सकती है। बैठक में ये बात भी आई कि बीमा कंपनी बीमित किसानों के बारे में कोई जानकरी कृषि विभाग को नहीं देती है। ना तो ये बताती है कि किन किन किसानों के खाते से प्रीमियम राशि कितनी कितनी काटी गई है और ना ही ये बताती है कि किन किन किसानों के खातों में कितना बीमा क्लेम डाल दिया गया है। जिला कलक्टर ने बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों को सख्त हिदायत दी कि वे ये सारी जानकारी कृषि विभाग को देंगे ताकि कृषि विभाग के अधिकारी किसानों की समस्या के बारे में हल निकाल सकें। बैठक में बैंकों के प्रतिनिधियों ने बताया कि बीमा कंपनी अपनी मनमर्जी करती है । जवाब भी सही नहीं देते। कई बार बीमा क्लेम की डिमांड करते हैं तो कहते हैं दे तो दिया और कितना दें। जिला कलक्टर ने बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों को कहा कि बैंक जो भी जानकारी मांगे उसे जल्द से जल्द उपलब्ध करवाए। खरीफ 2018 का क्लेम 27 फीसदी ही देने पर भी जिला कलक्टर ने नाराजगी जताई। बैठक में जिला कलक्टर ने बीमा कम्पनी, बैंक और कृषि विभाग के अधिकारियों को उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी के साथ बैठक का आयोजन कर कृषकों की स्थानीय समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित किया ताकि कृषकों को अपनी समस्याओं के लिए परेशान नही होना पडे। इससे पहले कृषि विस्तार उप निदेशक श्री दानाराम गोदारा ने खरीफ 2016 से अब तक हुए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिले में प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना खरीफ 2016 से रबी फसल 2019 तक की समीक्षा की। बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के अलावा कृषि विस्तार के सहायक निदेशक श्री दानाराम गोदारा, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, सहायक निदेशक श्री बलबीर खाती, एलडीएम श्री बीएल मीणा, जिले में कार्यरत फसल बीमा कंपनी एवं बैंकों के प्रतिनिधि, कृषि विभाग एवं योजना से संबंधित अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया ।

Top News