taaja khabar..के. कविता ने केजरीवाल-सिसोदिया के साथ मिलकर शराब नीति में कराया बदलाव', ईडी का बड़ा दावा..फिर से मोदी' के नारों से गूंजा कोयंबटूर, फूलों की बारिश के बीच प्रधानमंत्री ने किया रोड शो..लोकसभा चुनाव में संतों को प्रतिनिधित्व की मांग

इंदिरा रसोई में 25 से 27 सितंबर तक परीक्षार्थियों के लिए रहेगी निशुल्क भोजन की व्यवस्था

हनुमानगढ़, 24 सितंबर। राज्य में 26 सितंबर को अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) में बड़ी संख्या युवा भाग ले रहे है जिन्हें भोजन की असुविधा न हो इस हेतु राज्य सरकार ने इन्दिरा रसोईयों में भोजन करने वाले अभ्यार्थियों से लाभार्थी अंशदान राशि 8 रू नहीं लिये जाकर निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। अन्य लोगों से पहले की भांति ही 8 रूपए चार्ज लिया जाएगा। जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक और विशिष्ट सचिव श्री दीपक नंदी ने इस बाबत आदेश जारी करते हुए लिखा है कि 8 रू. प्रति थाली का भुगतान रसोई संचालकों को सम्बन्धित जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला परीक्षा संचालन समिति के स्तर से किया जायेगा। राजकीय अनुदान राशि 12 रू. प्रतिथाली का भुगतान इन्दिरा रसोई मद से पूर्व की भांति किया जायेगा। साथ ही इन्दिरा रसोई पोर्टल पर दिनांक 25 से 27 सितंबर तक भोजन थाली की क्षमता भी असीमित (Unlimited) रहेगी। यानि इंदिरा रसोई संचालक इन तीन दिनों में क्षमतानुसार कितने भी लोगों को भोजन करवा सकेेंगे। साथ ही निर्देश दिया गया है कि अभ्यार्थियों को वितरित निःशुल्क भोजन पैकिट्स का इन्द्राज इन्दिरा रसोई पोर्टल पर नहीं किया जाकर ऑफलाईन संधारण किया जायेगा।

Top News