taaja khabar..के. कविता ने केजरीवाल-सिसोदिया के साथ मिलकर शराब नीति में कराया बदलाव', ईडी का बड़ा दावा..फिर से मोदी' के नारों से गूंजा कोयंबटूर, फूलों की बारिश के बीच प्रधानमंत्री ने किया रोड शो..लोकसभा चुनाव में संतों को प्रतिनिधित्व की मांग

2 अक्टूबर को होने वाली ग्राम सभा में जल जीवन मिशन अंतर्गत सहयोगी एजेंसी वंचित विलेज एक्शन प्लान अनुमोदित करवाएं-जिला कलक्टर

हनुमानगढ़, 22 सितंबर। जल जीवन मिशन कार्यक्रम की कार्य निर्देशिका के अनुसरण में बुधवार को जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे जिले में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के क्रियान्वयन व करवाये जाने वाले कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने कार्यक्रम क्रियान्वयन सहयोगी एजेन्सी (आई एस ए) कृषक सेवा संस्थान, नागौर को निर्देशित किया कि 2 अक्टूबर 2021 को होने वाली ग्राम सभा में सभी वंचित विलेज एक्शन प्लान ( वीएपी) अनुमोदन कराएं व 2 अक्टूबर 2021 से शुरू होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान में एजेंसी का प्रतिनिधि जलदाय विभाग के प्रतिनिधि के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में उपस्थित रहे। साथ ही जल जीवन मिशन की पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाते हुए मिशन के कार्य में आने वाली समस्याओं का निराकरण प्रशासन का सहयोग लेते हुए करवाएं व सभी ग्राम पंचायतों का बैंक खाता खुलवाए। जिला कलक्टर ने पेयजल कनेक्शन से वंचित आंगनबाड़ी केन्द्रों व स्कूलों को चिन्हित कर तथ्यात्मक जानकारी लेते हुए पेयजल कनेक्शन से लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गांव की ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों को क्रियाशील करने व ग्राम की आंतरिक वितरण प्रणाली की कुल लागत के 10 प्रतिशत सहयोग राशि लाभार्थी समूह द्वारा जमा करवाने हेतु प्रेरित करने बाबत आदेशित किया व कार्यक्रम के अंतर्गत आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु भरसक प्रयास करने हेतु निर्देशित किया। इससे पहले बैठक में अधीक्षण अभियंता एवं सदस्य सचिव जल जीवन मिशन श्री पी. सी. मिढ्ढा ने बताया कि जिले को जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला हनुमानगढ़ हेतु जलसम्बन्ध के निर्धारित लक्ष्य 122042 के विरूद्ध अब तक कुल 8457 जलसम्बध जारी कर दिये गये हैं। विभाग द्वारा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 356 जलयोजनाओं के अधीन कुल 1302 गांवों हेतु राशि 83222.95 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति जारी की जा चुकी है जिनसे कुल 186811 जल सम्बंध किये जाने प्रस्तावित हैं। वर्तमान में 133 जलयोजनाओं के अधीन कुल 374 गांवों के कार्य आदेश जारी किये जा चुके है व कार्य प्रगतिरत है। शेष जलयोजनाओं के कार्यादेश की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। अधीक्षण अभियंता श्री मिढ्ढा ने बताया कि जिले में कुल 1831 राजस्व गांव है जिसमे से कुल 1831 गांवों में ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों का गठन किया जाकर कार्यक्रम की वेबसाइट पर इन्द्राज कर दिया गया है। बैठक में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन हनुमानगढ़ के सदस्य उपस्थित रहे ।

Top News