taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

लाखों ट्रेन यात्रियों का सफर आसान करेगा रेलवे का नया साफ्टवेयर

नई दिल्ली,अगर आप भी नियमित रूप से रेल यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। भारतीय रेलवे ऐसी तकनीक विकसित करने पर जोर दे रहा है, जिससे यात्रियों को अब ट्रेन की सटीक जानकारी मिल सकेगी। गौरतलब है कि ट्रेनों की आपरेटिंग स्पीड बढ़ाने और एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने की दिशा में रेल मंत्रालय लगातार प्रयास कर रहा है। रेल मंत्रालय की पहल पर आइआइटी दिल्ली ने रेलवे के रन ट्रेन साफ्टवेयर को अपग्रेड किया है। बताया जा रहा है कि भारतीय रेलवे जल्द ही ट्रेन यात्रियों को बड़ी सुविधा देने की कड़ी में एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने जा रहा है। इसके जरिये ​रेलवे कर्मी एक क्लिक पर ट्रेनों की सभी बोगियों की जानकारी कंप्यूटर स्क्रीन पर देख सकेंगे। साफ्टवेयर ट्रेन की स्पीड को प्रति सेकेंड के हिसाब से कैलकुलेट कर बता सकेगा। इससे रेल कर्मचारियों को ट्रेनों के परिचालन की सटीक जानकारी मिलेगी साथ ही योजना के स्तर पर काफी सहयोग मिलेगा। इसके बाद वे सही जानकारी यात्रियों तक पहुंचा सकेंगे। कुलमिलाकर यह सुविधा करोड़ों रेल यात्रियों का सफर आसान करेगी। विंडो के मुफीद बनाया साफ्टवेयर मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. एसके साहा ने बताया कि रन ट्रेन साफ्टवेयर का इस्तेमाल 1990 से किया जा रहा है। साफ्टवेयर अब पुराना हो चुका है। साफ्टवेयर डास यानी डिस्क आपरेटिंग सिस्टम पर चलता था। इसमें ट्रेनों से संबंधित जानकारी को कंपाइल करना बहुत मुश्किल था, लेकिन अब इस साफ्टवेयर को अपग्रेड कर विंडो के मुफीद बनाया गया है। इससे किसी भी एक ट्रेन से संबंधित सभी जानकारी एक ही फाइल में सुरक्षित रखी जा सकेंगी। योजना के स्तर पर भी मदद प्रो. एसके साहा ने बताया कि इस साफ्टवेयर के अपग्रेड होने से नीतिगत योजनाओं में काफी मदद मिलेगी। कोई नया इंजन लगाते हैं तो उसकी क्षमता के अनुसार साफ्टवेयर तत्काल कैलकुलेट कर बता देगा कि एक निश्चित दूरी तय करने में कितना ईंधन और समय लगेगा। सप्ताह में पांच दिन चलेगी डिब्रूगढ़ राजधानी वहीं, भारतीय रेलवे का नया टाइम टेबल जारी करने की तैयारी चल रही है। एक अक्टूबर से इसके लागू होने की उम्मीद है। सप्ताह में एक दिन चलने वाली डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (20503/02504) को पांच दिन चलाने का फैसला किया गया है।

Top News