taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

सिक्ख पिता-पुत्र की निर्मम पिटाई के विरोध में जिला कलेक्टर को सौंपाज्ञापन

हनुमानगढ़।15 जून को दिल्ली पुलिस द्वारा की गई दो सिक्ख पिता-पुत्र की निर्मम पिटाई के विरोध में मंगलवार सर्व सिक्ख समाज समिति के बैनर तले सिक्ख समाज के लोगो ने राष्टपति के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा।समिति अध्यक्ष देवेंद्र खिंडा की अगुवाई में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि देश मे दर्जनों ऐसी घटनाएं हो रही है जिसमे पुलिस द्वारा जहाँ वर्दी के रौब में बेकसूर लोगो के साथ वहशियाना सलूक किया जाता है परन्तु अल्पसंख्यकों के मामले में तो देश की पुलिस व प्रशाशन हद से ज्यादा बेरहम व क्रूर हो जाता है जिसका ताजा उदाहरण दिल्ली पुलिस द्वारा दो सिक्ख पिता पुत्र की बिना वजह की गई निर्मम पिटाई की घटना है जिसका वीडियो गत तीन दिवस से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।उन्होंने बताया की उक्त घटना ने पुरी सिक्ख कौम को हिलाकर रख दिया है।गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान इंद्र सिंह मक्कासर ने बताया कि देश का अल्पसंख्यक वर्ग वैसे ही ख़ौफ़ज़दा है परन्तु ऐसी घटनाएं सामने आने के बाद इनमें ओर भी दहशत फैल जाती है।उन्होंने बताया कि इस घटना से सिक्ख कौम में रोष है और पूरी सिक्ख कौम अपने आप को अपमानित महसूस कर रही है।उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर सिक्ख समाज द्वारा जगह जगह विरोध प्रदर्शित किया जा रहा है ।परविंदर सिंह पुरबा ने बताया कि देश व प्रदेश की सरकारों को सिक्ख कौम की भावनाओ का सम्मान करते हुए ऐसे कठोर कदम उठाने चाहिए जिससे कि भविष्य में इस तरह की घटनायों पर रोक लगाई जा सके।ज्ञापन में उक्त वहशियाना घटना को अंजाम देने वाले दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ क्रिमिनल ऑफेंस के तहत मुकदमा दर्ज करने व पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देते हुए सम्पूर्ण सिक्ख समाज को राहत देने की मांग की गई है।इस दौरान बलकरण सिंह गिल,मोहन सिंह पटवारी,जसप्रीत सिंह जेपी,जंगीर सिंह,एडवोकेट महेंद्र सिंह,बलदेव सिंह रामगढ़िया, लाभ सिंह,तेद्र सिंह,सलविंदर सिंह,दीदार सिंह,राजवंत सिंह,कुलवीर सिंह,बलजीत सिंह सहित समूह सिक्ख जत्थेबंदियों के सदस्य मोजुद थे।

Top News