taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना के लिए 20 जून तक करें आवेदन

हनुमानगढ़, 14 जून। वित्तीय वर्ष 2019-20 के तहत राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार के आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक सुश्री आकाशदीप सिद्दू ने बताया कि राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार राज्य में स्थापित एमएसएमईडी एक्ट 2006 में एक्नोलेजमेन्ट, उद्योग आधार प्राप्त समस्त सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम में स्थापित उद्योगों को प्रत्येक श्रेणी के लिये पृथक-पृथक राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जावेगा। इसके अतिरिक्त उद्योग रत्न अवार्ड वर्ष के पूर्व में वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित बनुकरों एवं हस्तशिल्पियों को भी क्रमशः राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार तथा राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार से योजनांतर्गत पुरस्कृत किया जावेगा। जिला उधोग केन्द्र की महाप्रबंधक ने बताया कि राज्य में एमएसएमईडी एक्ट 2006 में एक्नोलेजमेन्ट, उधोग आधार प्राप्त समस्त सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी में स्थापित एवं विगत तीन वर्षों में निरन्तर कार्यरत उद्यम पात्र होगें। ऐसा कोई भी उद्यम पुरस्कार के लिये पात्र नहीं होगा जो अपने उत्पादन के आरम्भ के बाद या वर्तमान में कभी भी किसी कारणवश कम से कम 6 माह तक बन्द रहा हो और उसके बाद पुनः चालू हो गया हो। परन्तु पुनः चालू होने के तीन वर्ष पश्चात ऐसा उद्यम पुनः आवेदन करने के लिये पात्र हो जायेगा। यह प्रावधान रूग्ण घोषित इकाईयों के लिये लागू नही होगा। आर्टीजन एवं बुनकरों की दशा में वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये चयनित एवं पुरस्कृत आर्टीजन एवं बुनकर ही आवार्ड हेतु पात्र होंगे। राजस्थान उधोग रत्न पुरस्कार हेतु पात्र इकाईयां अपना आवेदन पत्र जिला उधोग केन्द्र श्रीगंगानगर में 20 जून 2019 तक प्रस्तुत कर सकती है।

Top News