taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

संभागीय आयुक्तए कलक्टर.एसपी ने राहुल गांधी और मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभा स्थल पर तैयारियों का लिया जायजा

हनुमानगढ़ए 10 फरवरी। श्री राहुल गांधी की 12 फरवरी को पीलीबंगा में संभावित किसान सभा को लेकर संभागीय आयुक्त श्री बीएल मेहराए जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन और एसपी श्रीमती प्रीति जैन ने सभा स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। संभागीय आयुक्तएजिला कलक्टर और एसपी ने सभा स्थल पर बिजलीए पानीए सफाईए पार्किंगए एंबुलेंसए फायर ब्रिगेडएवीआईपी पासए सेफ हाउस की व्यवस्थाए सभा स्थल पर माइक व टेंट की व्यवस्था इत्यादि का जायजा लिया। इस दौरान संभागीय आयुक्त श्री बीएल मेहरा ने सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने और किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों को आपसी सामंजस्य से कार्य करते हुए बैठने की व्यवस्था से लेकर पार्किंग और सुरक्षा की तमाम व्यवस्थाएं पर नजर रखने के निर्देश दिए। सभा स्थल पर एसडीएम सुश्री प्रियंका तिलानिया ने कलक्टर और एसपी को सारी व्यवस्थाओं की जानकारी दी। पार्किंग इत्यादि को लेकर पीलीबंगा थानाधिकारी श्री दिनेश सारण ने जानकारी दी। कृषि उपंज मंडी सचिव ने मंडी में सभा स्थल पर की गई अन्य व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने कृषि उपज मंडी कार्यालय में बैठक कर पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता श्री गुरनाम सिंह को बैरिकेटिंग और टेंट व्यवस्था को लेकर पूरी जानकारी स्थानीय प्रशासन के साथ शेयर करने और पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा की दृष्टि से पूरी व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। एसपी ने नक्शे के जरिए वीआईपी के बैठनेए पत्रकारों और आमजन के बैठने को लेकर पूरी जानकारी देते हुए पुलिस के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर और एसपी ने पीलीबंगा के दौरे के बाद गोलूवाला का भी दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलक्टर.एसपी के इस दौरे में श्री विनोद गोठवालए नगर पालिका अध्यक्षए एडीएम श्री अशोक असीजाए एडीश्नल एसपी श्री जस्साराम बोसए डीएसओ श्री राकेश न्योलए एसई पीडब्ल्यूडी श्री गुरनाम सिंहए एसई पीएचईडी श्री पीसी मिढ्ढाए एसई बिजली श्री मांगेराम बिश्नोई समेत एसडीएम पीलीबंगा सुश्री प्रियंकाए तहसीलदार श्री विनोद कुमारए थानाधिकारी श्री दिनेश सारण समेत पूर्व पालिकाध्यक्ष श्री सुभाष गोदाराए विभिन्न विभागों के आलाधिकारी शामिल थे।

Top News