जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैलेट पैपर प्रकोष्ठ और मीडिया प्रकोष्ठ का किया निरीक्षण

मतदान कार्मिकों को लेकर तैयार हो रहे बैग्स की तैयारियों को भी देखा हनुमानगढ़, 26 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन ने शुक्ववार को बैलेट पेपर प्रकोष्ठ और मीडिया प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया। साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में मतदान दलों के लिए तैयार किए जा रहे मतदान सामग्री बैग की तैयारियों का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर पहले बैलेट पेपर का कार्य चल रहे जिला उद्योग केन्द्र पहुंचे। जहां बैलेट पेपर प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती मीनू वर्मा और सहायक प्रभारी जीएम डीआईसी सुश्री आकाशदीप सिद्दू ने बैलेट पेपर को लेकर चल रही तैयारियों के बारे में बताया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैलेट पेपर प्रकोष्ठ के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकोष्ठ का दायित्व महिला अधिकारियों को सौंपा गया है जो दोनों महिला अधिकारियों ने बहुत अच्छे से संभाला है। जिला उद्योग केन्द्र के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे जहां मीडिया प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया। सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई ने जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रिंट और इलैक्ट्रोनिक मीडिया में आ रही खबरों पर किस प्रकार नजर रखी जा रही है इसके बारे में विस्तार से बताया। साथ ही बताया कि प्रति दिन मीडिया प्रकोष्ठ के द्वारा पैड न्यूज पैनी रखी जा रही है। विधानसभा चुनाव में कुल 9 पैड न्यूज कंफर्म की गई थी और उनका खर्चा प्रत्याशियों के खाते में जोड़ा गया था। लोकसभा चुनाव में भी खबरों पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में चल रहे मतदान सामग्री बैग की तैयारियों को भी देखा और संतुष्टी जताई। डीएसओ और मतदान सामग्री बैग के प्रभारी अधिकारी श्री अरविंद जाखड़ ने बताया कि इस कार्यालय में नोहर, भादरा और हनुमानगढ़ विधानसभा के बैग तैयार किए जा रहे हैं आत्मा कार्यालय में संगरिया और पीलीबंगा के बैग तैयार हो रहे हैं। कुल 1450 बैग तैयार किए जा रहे हैं। जिनका बारिकी से निरीक्षण किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन के अलावा एडीएम श्री अशोक कुमार असीजा, सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, एसडीएम नोहर श्री सुरेन्द्र सिंह पुरोहित, डीएसओ श्री अरविंद जाखड़, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, मीडिया प्रकोष्ठ के श्री राजकुमार छाबड़ा, श्री सूर्य प्रकाश जोशी, श्री संदीप माहर, श्री सतवीर सिंह, श्री भागीरथ शीला, श्री प्रेमशंकर शर्मा, श्री रवि, श्री पंचम पीआरओ कार्यालय के श्री सोनू, श्री त्रिलोक सिंह, श्री चेतन कुमार और श्री सनाक अली मौजूद थे।

Top News