taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

एसपी ने दिनभर संवेदनशील बूथों पर रखी नजर, कुल 48 मतदान केन्द्रों का लिया जायजा

हनुमानगढ़, 01 दिसंबर।जिले में जिला परिषद/ पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण के मतदान के दौरान मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती राशि डोगरा ने संगरिया और टिब्बी तहसील के कुल 48 मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। सुबह से ही एसपी फिल्ड में थी और मतदान के दौरान लॉ एंड ऑर्डर पर नजर रखे हुए थी। ढाबां में मतदाताओं की भीड़ ज्यादा होने की खबर मिलते ही ढाबां पहुंची। जहां अतिरिक्त जाप्ता लगाकर कोरोना गाइड लाइन के अनुरूप मतदान सुनिश्चित किया। एसपी ने संगरिया के नाथवाना, नगराना, हरीपुरा, रतनपुरा, ढाबां ग्राम पंचायत पर बने मतदान केन्द्रों और टिब्बी के बशीर ग्राम पंचायत पर बने मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। संवेदनशील बूथ की स्थिति को लेकर एसपी दिनभर पुलिस अधिकारियों से फीडबैक लेती नजर आईं। एसपी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि जिले में पंचायत चुनाव के दौरान किसी भी तरह की कोई घटना नहीं हुई। पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद तीसरे चरण का चुनाव भी शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। चुनाव गड़बड़ी को लेकर कहीं भी कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई। गौरतलब है कि नाथवाना में 8, नगराना में 8, हरीपुरा में 7, रतनपुरा में 6, ढाबां में 13 और बशीर में 6 मतदान केन्द्र बने हुए हैं।

Top News