हनुमानगढ़

हनुमानगढ़, 18 अप्रैल। लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस (19 अप्रैल) को जिले में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इस दिन मतदाताओं की सुविधा के लिए बीएलओ अपने क्षेत्र के व्हाट्सएप ग्रुप पर केंद्र पर कतार की वास्तविक स्थिति की सूचना अपडेट करते रहेंगे, ताकि मतदाताओं को कतार में लम्बा इंतजार नहीं करना पड़े। बीएलओ हर आधे घंटे में सूचनाएं भेजेंगे। यह व्हाट्सएप ग्रुप बीएलओ द्वारा बनाया जाएगा। साथ ही, बीएलओ पूर्व में बने या क्षेत्र के ग्रुप पर भी सूचनाएं भेजेंगे। स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री सुनीता चौधरी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के दृष्टिगत मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए सुविधा उपलब्ध होगी। इससे बीएलओ अपने पंजीकृत मतदाताओं से लगातार संपर्क में भी रहेंगे। सुश्री चौधरी ने मतदाताओं से हैप्पी आॅवर्स (सुबह 7 से 10 बजे तक) में अधिकाधिक मतदान करने के लिए अपील की है। उन्होंने बताया कि केंद्रों पर मतदाताओं के लिए पानी और छाया की व्यवस्था रहेगी। वहीं, व्हीलचेयर के साथ वाॅलिंटियर्स भी उपस्थित रहेंगे।
हनुमानगढ़, 17 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135-ग के प्रावधानों के अनुसरण में जिले में सूखा दिवस रहेगा। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री काना राम ने बताया कि जिले में मतदान दिवस 19 अप्रैल 2024 के लिए 17 अप्रैल 2024 को सायं 6 बजे से 19 अप्रैल 2024 को सायं 6 बजे तक सूखा दिवस रहेगा। इसके अतिरिक्त जिले के जिन मतदान क्षेत्रों में मतदान होंगे, उन मतदान क्षेत्रों के बाहर के सीमावर्ती 3 किलोमीटर परिधि क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से मतदान समाप्ति के दिन सायंकाल 6 बजे तक सूखा दिवस रहेगा। इसी प्रकार पुनर्मतदान की स्थिति में, पुनर्मतदान की घोषणा से पुनर्मतदान की तिथि को पुनर्मतदान की समाप्ति तक संबंधित मतदान केन्द्र, केन्द्रों के क्षेत्रों में सायं 6 बजे तक सूखा दिवस रहेगा। लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान 4 जून 2024 को मतगणना दिवस के अवसर पर भी सम्पूर्ण जिले में सूखा दिवस घोषित किया गया है।
हनुमानगढ़, 17 अप्रैल। जिला कलेक्ट्रेट हनुमानगढ़ में बुधवार को मतदान दलों व माइक्रो आॅब्जर्वर का तृतीय रेंडमाईजेशन हुआ। गंगानगर संसदीय क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक श्री मनोज कुमार और चूरू के सामान्य पर्यवेक्षक श्री कौस्तुभ दिवेगांवकर (वी.सी) की उपस्थिति में किया गया। इसमें हनुमानगढ़ जिले की विधानसभा संगरिया, हनुमागढ़, पीलीबंगा, नोहर और भादरा के मतदान दलों एवं माइक्रो आॅब्र्जवर का रेंडमाइजेशन किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री काना राम, आईएएस श्री प्रीतम कुमार, नोडल स्वीप अधिकारी सुश्री सुनीता चौधरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उम्मेदी लाल मीना, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार उपस्थित थे।
हनुमानगढ़, 17 अप्रैल। हनुमानगढ़ के 81 हजार 220 विद्यार्थियों ने ‘एक पाती माता-पिता के नाम‘ वोट पाती‘ लिखकर विश्व रिकाॅर्ड बनाया है। जिले में 16 अप्रैल, 2024 को 1 दिन, 1 समय और 1 घंटे में वोट पातियां लिखी गई। इसके लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी हनुमानगढ़ के नाम प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी किया गया है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि श्री प्रथम भल्ला ने यह जानकारी दी। स्वीप गतिविधियों के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी श्री काना राम की पहल पर प्रत्येक विद्यालय और विद्यार्थियों ने इस नवाचार को सफल बनाया है। विद्यार्थियों की लिखी वोट पातियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान ने भी सराहा है। जिला नोडल स्वीप अधिकारी सुश्री सुनीता चौधरी ने बताया कि जिले में शत—प्रतिशत मतदान के लिए ‘वोट पाती‘ लिखाई गई। उन्होंने लेखन के बाद घर पर अपने माता-पिता को अपना मतदान संदेश पढ़कर सुनाया है। पूरी उम्मीद है कि बच्चों की अपील से एक भी परिवार मतदान से नहीं छूटेगा। उन्होंने जिलेवासियों से 19 अप्रैल 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 6 तक मतदान के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर पानी, छाया और व्हीलचेयर की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। किसी भी मतदाता को मतदान में परेशानी नहीं आएगी।
मदन अरोड़ा।आएगी तो प्रियंका बैलान ही।इसमें संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है।फिर दोहरा रहा हूं।राम लहर और मोदी लहर पर सवार हो श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ की नई सांसद तो प्रियंका बैलान ही बनने जा रही हैं। इस लोकसभा सीट से पहली महिला सांसद होने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज होने जा रहा है।पर पहले संगरिया में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की आम सभा को लेकर उठे सवाल और अब टाउन में सीएम भजन लाल शर्मा का फीका रोड शो हनुमानगढ़ में भाजपा की कमजोर होती जा रही स्थिति के साफ-साफ संकेत दे रहे हैं और इसके लिए कोई और नहीं स्थानीय स्तर पर पार्टी की आपसी कलह ही जिम्मेदार है।भाजपा की स्थिति कमजोर होती भले ही दिख रही हो लेकिन आम मतदाता "लाएंगे तो मोदी को ही "के सुर गा रहा है।मोदी और श्री राम के बज रहे संगीत के चलते हनुमानगढ़ से भी प्रियंका बैलान को बढ़त मिलेगी यह तय है और उनकी जीत में कोई संदेह भी नहीं है।बैलान के 2 से 3 लाख मतों की जीत के साथ लगातार तीसरी बार यह सीट भाजपा के खाते में दर्ज होगी। गुटबाजी के चलते हनुमानगढ़ में जिस सुनियोजित तरीके से चुनाव का प्रचार और जनसम्पर्क कार्यक्रम होने चाहिए थे ,नहीं हो पा रहे हैं।सब अपनी अपनी डफली बजा रहे हैं।पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के कार्यक्रम की बैंड बजा दी ।नड्डा के कार्यक्रम में चाहे संगठन के कर्ताधर्ता हों या समर्थन दे रहे विधायक एकलो चलो का पूरी तरह से अनुसरण करते हुए अपने अपने वाहन से फ़ोटो सेशन करवाने गए।अमित सहू अकेले गए या कोई एक आधी गाड़ी और ले गए मेरी जानकारी में नहीं है।अन्य क्षेत्रों से भी ऐसी ही खबरें सामने आई हैं। संगरिया का नड्डा का कार्यक्रम पूरी तरह से गुरदीप सिंह शाहपीनी का वन मैन शो बताया जा रहा है।वहां भीड़ 5 हजार के करीब बताई जा रही है।पर कहा जा रहा है कि इसे अगर संगठन स्तर पर सुनियोजित तरीके से किया गया होता और सभी ने भागीदारी निभाई होती तो एक बड़े कार्यक्रम के रूप में दर्ज करवाया जा सकता था।हनुमानगढ़ में शुक्रवार को हुए सीएम भजनलाल शर्मा के रोड शो को भी फ्लॉप की श्रेणी में माना जा रहा है।टाउन के बाजार से रोड शो को लेकर दो बड़ी बातें सामने आ रही हैं।पहली बार हनुमानगढ़ आये सीएम के कार्यक्रम में लोगों की नाम मात्र की हिस्सेदारी सीधे सीधे उनका अपमान सरीखा है।कार्यक्रम में भीड़ को लेकर व्यापारियों का बाजार के हिसाब से अलग अलग आंकलन हैं। वाल्मीकि चौक के आसपास के व्यापारी 100 से 150 तो हिसारिया मार्केट के व्यापारी 250 के करीब लोग बता रहे हैं।धान मंडी में 5 सौ से 6 सौ लोगों की भीड़ बताई जा रही है।मैंने धान मंडी पर जाकर भीड़ का आंकलन किया था।मेरे हिसाब से भी आंकड़ा 7 सौ से अधिकतम 8 सौ का है।आयोजकों के हिमायतियों की दलील है कि कार्यक्रम रात को विलम्ब से हुआ इसलिए भीड़ कम रही।बाजार में चर्चा है कि रोड शो में शहर के नशेड़ी शामिल थे जो मोदी और सीएम के बजाए दूसरे सुर अलाप रहे थे।गांवों से भी कुछ लोग लाये गए थे।खाने की व्यवस्था भी फ़ूड ग्रेन मर्चेंट धर्मशाला में की गई थी।ये भी चर्चा है कि नेता विशेष के नारे लगाने के लिए भाड़े पर लोग लाये गए थे।भाड़े को लेकर मैं कोई दावा नहीं कर रहा हूँ।लेकिन रोड शो में नशेड़ी थे ,यह न केवल लोग कह रहे हैं,वीडियो से भी इसकी पुष्टि हो सकती है।ये वही लोग थे जो विधान सभा चुनावों में नारेबाजी करते घूमते थे।जिन्हें शक्ति प्रदर्शन और व्यक्ति विशेष के पक्ष में नारेबाजी करने के लिए लाया गया था।एक पक्ष में नारेबाजी होने पर दूसरे गुट के पक्ष में भी नारेबाजी की गई ।मोदी और सीएम के बजाए स्थानीय नेताओं के पक्ष में नारेबाजी का शोर ज्यादा रहा।यह दर्शाता है कि रोड़ शो किस तरह से गुटबाजी के भेंट चढ़ गया और संगठन के स्तर पर इस आयोजन को लेकर कोई सुनियोजित रणनीति तैयार नहीं की गई। सबने अपने अपने तरीके से कार्य किया।सो जो नतीजा आना चाहिए था,वही आया और रोड शो फ्लॉप ...। दरअसल जबरिया समर्थन मिलने के बाद से हनुमानगढ़ में भाजपा मजबूत होने के बजाए गुटबाजी का शिकार हो कमजोर होती जा रही है।एक तरफ अमित सहू गुट है।जिसके साथ अधिकांश पुराने समर्पित कार्यकर्ताओं का जुड़ाव है।दूसरी तरफ जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक गुट है जो जबरिया समर्थन वालों को साथ लेकर चल रहे हैं।जबरिया समर्थन वालों का एकमेव मकसद संगठन पर कब्जा कर पार्टी को कमजोर करना है ताकि 2028 के विधान सभा चुनाव के समय भाजपा के भीतर से कोई बड़ी चुनौती न मिल सके।भाजपा को समर्थन देने वाले विधायक गणेशराज बंसल एक मंझे हुए राजनीतिज्ञ की तरह अपनी सियासी बिसात बिछा रहे हैं।लंबे समय तक कांग्रेस में रहने से वहां उनके अपने सम्पर्क हैं।भाजपा को समर्थन दे, वे इस पार्टी में भी अपने सम्पर्क बना रहे हैं।साथ ही दीमक की तरह अंदर से इसे कमजोर भी बना रहे हैं।स्थानीय स्तर पर पार्टी के भीतर सारी चीजें उन्हीं के अनुसार अंजाम दी जा रही हैं।गणेशराज बंसल को दोनों ही सियासी पार्टियों भाजपा और कांग्रेस की जरूरत है और यह जरूरत है ,अपने घोटालों को संरक्षण देने और इनके खिलाफ किसी भी कार्रवाई से बचने के लिए।इसीलिए न काहू से दुश्मनी न काहू से दोस्ती की तर्ज पर कदम बढ़ा रहे हैं।वे न सार्वजनिंक रूप से भाजपा के गुणगान करते हैं और न ही कांग्रेस के खिलाफ टिका टिप्पणी।उनका आज की तारीख में कोर समर्थक भाजपा विरोधी ही है।इसलिए वे भाजपा के कोर मुद्दों यूसीसी,सी ए ए, एनआरसी, ट्रिपल तलाक, तुष्टिकरण जैसे शब्दों से पूरी तरह परहेज करते है और मेरा दावा है कि वे इनसे विधानसभा चुनावों तक दूरी ही बनाये रखेंगे। दूसरा विधान सभा चुनावों तक कांग्रेस नेतृत्व की आलोचना से भी बचेंगे।उन्होंने भले ही भाजपा को समर्थन दिया हो ,वे कांग्रेसी उम्मीदवार कुलदीप इंदौरा के साथ अपनी मित्रता पूरी तरह से निभा रहे हैं।भाजपा में पकड़ बनाये रखने और उसे खोखला करने के लिए जिस तरह से सभापति का मनोनयन करवाया ,उसी चैनल से जिलाध्यक्ष पद पर देवेंद्र पारीक ही 2028 विधान सभा चुनावों तक रहें या उनका कोई खास व्यक्ति इस पद पर आए, इसके लिए प्रयास करेंगे।आज जो विधायक के साथ विरोधियों को निपटाने में लगे हैं।अंततः चुनाव के समय उनके लिए गणेशराज बंसल ही सबसे बड़ी चुनौती साबित होंगे।अब बात लोकसभा चुनाव के माहौल की।हनुमानगढ़ के पिछले चुनावी इतिहास को देखें तो 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से विधान सभा चुनाव की तुलना में भाजपा को ज्यादा बढ़त मिली।2018 में हुए विधान सभा चुनाव में भाजपा के डॉ. रामप्रताप को 95 हजार और कांग्रेस के चौ. विनोद कुमार को 1 लाख 11 हजार वोट मिले थे।लेकिन करीब 6 माह बाद 2019 में डॉ. राम प्रताप की ही कमान में लड़े गए लोकसभा चुनाव में भाजपा के निहाल चंद को 1 लाख 15 हजार जबकि कांग्रेस के भरत राम मेघवाल को 77 हजार वोट मिले थे।भाजपा उम्मीदवार को करीब 38 हजार वोट की बढ़त मिली थी।इन चुनावों में मौजूदा विधायक गणेशराज बंसल और सभापति सुमित रणवा कांग्रेस के साथ थे लेकिन कांग्रेस को बढ़त दिलाने में बुरी तरह से नाकामयाब रहे। यहां पिछले लोकसभा चुनाव तक 1 लाख 15 हजार मतदाता ऐसे थे जो मोदी समर्थक थे। इनका आगामी 19 अप्रैल को मतदान में भी भाजपा के पक्ष में जाना तय है। इस बार लोकसभा चुनाव के लिए पहली बार मतदान करने वाले युवा वोटर्स में से कम से कम 5 हजार वोट मोदी के नाम पर मिलना तय है।देश में जिस तरह से कांग्रेस समर्थकों में प्रभु श्रीराम घुसे हैं ।श्रीराम मंदिर के निर्माण का मुद्दा चला हुआ है।15 से 20 हजार वोट इस मुद्दे पर भाजपा के पक्ष में जाते दिख रहे हैं।पिछले 1 लाख 15 हजार में पहली बार मतदान कर रहे युवाओं और अतिरिक्त मिल रहे राम भक्तों के मतों को जोड़ लिया जाए तो भाजपा की प्रियंका बैलान को करीब 1 लाख 35 हजार से 1 लाख 40 हजार वोट मिलते दिख रहइसमें किसी भी तरह से गणेशराज बंसल या सुमित रणवा की कोई भूमिका नहीं है। भूमिका है सिर्फ भाजपा के शक्ति केंद्रों और बूथ केंद्रों की टीम की।जितना ज्यादा ये टीमें मतदाताओं को बूथ तक लाएंगी, उतने अधिक वोट भाजपा को मिलेंगे।1 लाख 40 हजार से अधिक वोट आते हैं तो उनमें विधायक का योगदान माना जा सकता है।भाजपा नेतृत्व विधान सभा चुनाव में भाजपा को मिले 80 हजार और निर्दलीय गणेशराज बंसल को मिले 90 हजार कुल 1 लाख 70 हजार मतों के अनुसार बढ़त का आंकलन कर रहा है।भाजपा नेतृत्व को उम्मीद है कि निर्दलीय विधायक के समर्थन के चलते बड़ी बढ़त मिलेगी।लेकिन गणेशराज बंसल को मिले मतों की समीक्षा करें तो उनके समर्थन का कोई विशेष लाभ मिलता नहीं लग रहा।इसके विपरीत उनके साथ आने से पार्टी में बढ़ी गुटबाजी पार्टी के लिए नासूर बनती दिख रही है। बढ़त तभी मिलती है ,जब कोई नेक नीयती से आगे आ समर्थन करने के बाद मेहनत करता है ।पर उनका समर्थन तो बदनीयती वाला है। विधान सभा चुनाव में गणेशराज बंसल भाजपा को लोकसभा चुनाव में मिले 1लाख 15 हजार वोटों में से 35 हजार वोटों की सेंध लगाने में सफल रहे थे।जिसके चलते भाजपा उम्मीदवार अमित सहू को 80 हजार वोट मिले थे।गणेशराज को शेष मिले 55 हजार वोट कांग्रेस से आये थे। कांग्रेस उम्मीदवार चौ.विनोद कुमार को मिले 60 हजार और गणेशराज को मिले 55 हजार कांग्रेसी मतों में से 15 से 20 हजार वोट भाजपा उम्मीदवार प्रियंका बैलान को प्रभु श्रीराम के नाम से मिलेंगे।कांग्रेस के वोटों में अगर इससे ज्यादा टूट होती है तो उसे ही गणेशराज की उपलब्धि मानी जा सकती है। जो होता दिख नहीं रहा।बंसल समर्थक कई खास कांग्रेसी कुलदीप इंदौरा के लिए वोट मांग रहे हैं।विधान सभा चुनावों में विधायक के साथ रहे सभी 53 पार्षद भाजपा प्रत्याशी को वोट देंगे , इसमें भी संदेह जताया जा रहा है।कुल मिला कर हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को बढ़त मिलेगी लेकिन 1+1(भाजपा+निर्दलीय विधायक) को मिले वोटों के अनुरूप बढ़त नहीं मिलने जा रही है।मतदान को चार दिन बचे हैं।भाजपा प्रत्याशी को शक्ति केंद्रों,बूथ कमेटियों और पन्ना प्रमुखों से सम्पर्क कर अधिकाधिक मतदान की रणनीति बनाने की जरूरत है।यदि मतदान 76 फीसदी के करीब होता है, तभी भाजपा प्रत्याशी 1लाख 40 हजार का आंकड़ा छू सकती है ।हनुमानगढ़ विधान सभा क्षेत्र में इस बार 3 लाख 1 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
हनुमानगढ़, 16 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री काना राम ने लोकसभा चुनाव में मतदान दिवस 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे शाम 6 बजे तक अवश्य मतदान करने के लिए अपील की है। उन्होंने हनुमानगढ़ जिले के समस्त मतदाताओं को लोकतंत्र के पर्व की अनंत शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के नागरिक हैं। आप सभी के अमूल्य सहयोग और सहभागिता से ही लोकतंत्र अधिक मजबूत होगा। जिले में चुनाव प्रक्रिया भयमुक्त, पारदर्शी, निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक संपादित हो सके, इसके लिए व्यापक एवं समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। जिले के सम्मानीय दिव्यांगजन, जो चलने में सक्षम नहीं है, उन्हें मतदान स्थल पर लाने-ले जाने के लिए निःशुल्क वाहनों, वाॅलिंटियर एवं व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। साथ ही, केंद्रों पर पानी, छाया की भी पर्याप्त व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि लोकतं़त्र में मतदान से अधिक महत्वपूर्ण अन्य कोई भी कार्य नहीं हो सकता। अतः 19 अप्रैल, 2024 को सबसे पहले बूथ पर जाकर लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि जिले में शत-प्रतिशत मतदान हो सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि हमारे जिले के सभी मतदाता निर्भीक होकर, स्वविवेक से अपने मताधिकार का सदुपयोग करेंगे। अन्य को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
हनुमानगढ़, 16 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गंगानगर संसदीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखों का तृतीय निरीक्षण मंगलवार को गंगानगर जिला परिषद सभागार में हुआ। व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस श्री विवेक आनन्द परपूरना एवं व्यय पर्यवेक्षक श्री तेज कुमार एम. एस. की मौजूदगी में गंगानगर संसदीय क्षेत्र के समस्त 9 अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखों का तृतीय निरीक्षण किया गया। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी एवं गंगानगर जिला परिषद सीईओ श्री मृदुल सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा अब तक हुए चुनाव खर्च की जानकारी दी गई। इसके अनुसार इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री कुलदीप इंदौरा द्वारा 44,76,947 रूपये, बहुजन समाज पार्टी के श्री देवकरण नायक द्वारा 2,83,197, भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती प्रियंका बैलान द्वारा 49,49,842, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी की श्रीमती कुलवंत कौर द्वारा 1,14,760, जय हिन्द कांग्रेस पार्टी के श्री मेजर सिंह द्वारा 3,10,700, भारतीय जन सम्मान पार्टी के श्री राजेन्द्र कुमार द्वारा 51,820, निर्दलीय उम्मीदवार श्री कानाराम द्वारा 22,949, निर्दलीय उम्मीदवार श्री दयाराम द्वारा 94,803 और निर्दलीय उम्मीदवार श्री राजकुमार द्वारा 46,229 रूपये खर्च करने की जानकारी दी गई।
-18 व 19 अप्रैल को प्रिन्ट मीडिया में विज्ञापन छपने से पूर्व अधिप्रमाणन जरूरी हनुमानगढ़, 16 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान 19 अप्रैल को मतदान दिवस होने के कारण 18 व 19 अप्रैल को समाचार पत्रों में छपने वाले राजनैतिक दलों व उम्मीदवारों के विज्ञापनों का प्रकाशन अधिप्रमाणन के बाद ही किया जा सकेगा। जिला स्तरीय विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति से प्री-सर्टिफिकेशन के बाद ही समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित किये जा सकेंगे। 18 व 19 अप्रैल को ई-पेपर व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी प्रकार के चुनाव से संबंधित विज्ञापन प्रसारित नहीं होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री काना राम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रथम चरण में 19 अप्रैल 2024 को गंगानगर संसदीय क्षेत्र के लिये मतदान होगा। आयोग के निर्देशानुसार समस्त राजनैतिक दल व गंगानगर संसदीय क्षेत्र से निर्वाचन में भाग ले रहे सभी उम्मीदवार 17 अप्रैल 2024 सायं 6 बजे के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार नहीं करेंगे, सायं 6 बजे से प्रचार बंद हो जायेगा। 18 व 19 अप्रैल को प्रिन्ट मीडिया में विज्ञापन देने से पूर्व जिला स्तरीय विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति से प्रिन्ट मीडिया के विज्ञापनों का अधिप्रमाणन करवाकर ही प्रिन्ट मीडिया में विज्ञापन प्रसारित किये जा सकते हैं।
हनुमानगढ़, 16 अप्रैल। ‘‘आदरणीय माताजी-पिताजी। मुझे यह पत्र लिखते हुए खुशी है कि 19 अप्रैल को देश का महापर्व (मतदान दिवस) है। इसलिए मैं आपसे निवेदन करती हूं कि आप सभी कामकाज छोड़ कर वोट देने जाए। वोट डालना हमारा अधिकार है। यह देश के मजबूत लोकतंत्र के लिए बेहद जरूरी है। आपकी बेटी....‘‘। कुछ ऐसी ही हजारों वोट पातियां विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता के नाम लिखी। जिला हनुमानगढ़ में मंगलवार को 1 दिन, 1 समय, 1 घंटे में 79 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने ‘एक पाती माता-पिता के नाम (वोट पाती)‘ लिखते हुए मतदान जागरूकता की पहल की और जिले का नाम वल्र्ड बुक आॅफ रिकाॅड्र्स लंदन में दर्ज कराने के लिए भेजा। उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी श्री काना राम ने वोट पाती के लिए सोमवार को ही वल्र्ड बुक आॅफ रिकाॅड्र्स के लिए आवेदन कर दिया था। — रंगों से सजाई वोट पाती वोट पाती में राजकीय और निजी विद्यालयों के कक्षा 5 से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए। किसी ने अपनी पाती को रंगों के जरिए सजाया तो किसी ने संदेश के साथ निर्वाचन संबंधित स्लोगन और चिन्हों को भी उकेरा। पाती लिखने के बाद विद्यार्थियों ने स्कूल में ही उन्हें पढ़कर सुनाया तो कई ने घर पर माता-पिता को पाती सौंपी। — जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया प्रोत्साहित सुबह पाती लिखने के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी भी स्कूलों में पहुंचेे। उन्होंने विद्यार्थियों से पाती सुनते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता में बच्चों की अहम भूमिका है। यहीं बच्चे आने वाले समय में मतदाता बनेंगे और अपना मतदान सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर नोडल स्वीप अधिकारी सुश्री सुनीता चौधरी भी उपस्थित रही। — चयनितों के लिए ‘काॅफी विद कलक्टर‘ पाती लेखन के बाद विद्यालय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय पर चयनित सभी पातियों की ब्लाॅक स्तर पर जांच की गई। यहां पर भी सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में पातियों का चयन किया गया। अब ब्लाॅक पर चयनित पातियों को जिला स्तर पर बुधवार को देखा जाएगा। इसके बाद तीनों वर्गों के प्रथम तीन विद्यार्थी जिला स्तर पर पुरस्कृत होंगे। साथ ही, उनके लिए ‘काॅफी विद कलक्टर‘ कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें वे अपने अनुभव जिला निर्वाचन अधिकारी से साझा करेंगे।
हनुमानगढ़, 16 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री काना राम ने मंगलवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें निर्वाचन प्रक्रिया में अभी तक किए कार्यों के साथ आगामी कार्ययोजना के बारे में बताया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता की पालन में राजनीतिक दलों का पूर्ण सहयोग रहा है। निर्वाचन आयोग और विभाग राजस्थान के निर्देशों की पूर्ण पालन सुनिश्चित की गई है। उन्होंने प्रतिनिधियों को 72, 48, 24 घंटों के दौरान पार्टियों की गतिविधियों, प्रचार प्रसार नियमों, मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं, सुविधाओं, केंद्रों पर 100 व 200 मीटर में प्रतिबंध कार्यों सहित अन्य की जानकारी दी। उन्होंने जिले के सभी विशेष केंद्रों पर स्वीप गतिविधियों के बारे में भी बताया। बैठक में आईएएस श्री प्रीतम कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उम्मेदी लाल मीना सहित दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के ऐतिहासिक भद्रकाली मेले में चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन शुक्रवार को हनुमानगढ़ सेवा समिति (भारत क्लब) द्वारा लगाए जा रहे भंडारे में 31 कन्याओं का पूजन कर भंडारे का शुभारंभ किया गया। शुक्रवार को व्यापारी नेता सुभाष सिंगला, प्रेम कंदोई, रमन सिरसा वाला, अजय सिंगला, पवन बिहानी, समीर कंदोई आदि ने सपरिवार छोटी-छोटी कन्याओं का पूजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। वहीँ डिस्ट्रिक प्रेस क्लब के पूर्व जिला अध्यक्ष बालकृष्ण थरेजा, पृथ्वीराज शूरवीर ने सपरिवार भद्रकाली के मंदिर में मत्था टेक कर इलाके के सुख समृद्धि की कामना की। समिति द्वारा अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। नौ दिवसीय भद्रकाली मेले में हनुमानगढ़ सेवा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं का संचालन किया जा रहा है। समिति द्वारा मेला स्थल पर खोया पाया केंद्र, नियंत्रण कक्ष, पेयजल व्यवस्था, निशुल्क चिकित्सा सेवा, जूता घर सहित अन्य व्यवस्थाएं संभाली जा रही है। समिति द्वारा मेले में अब तक अपने परिवार से बिछड़े कई छोटे बच्चों को उनके परिवार से मिलाया गया है। मेले का समापन 17 अप्रैल को रामनवमी पर होगा। शुक्रवार को समिति अध्यक्ष रामकुमार मंगवाना के नेतृत्व में सुनील धूड़ीया, अनिल जिंदल, मोहित जिंदल, योगेश कुमार, जय किशन सोनी, अजय शर्मा, डॉक्टर संतोख सिंह, कृष्णावतार शर्मा, रामस्वरूप सोनी, विनोद गर्ग, नवीन मिड्ढा, रमेश काठपाल, नितिन बंसल, रूबी पाहवा आदि ने अपनी सेवाएं दी।
हनुमानगढ़। भाजपा लोकसभा चुनाव के संबंध में 12 अप्रैल को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लोकसभा प्रत्याशी प्रियंका बैलाण के सर्मथन में हनुमानगढ़ आ रहे है। उक्त संबंध में जंक्शन भाजपा चुनाव कार्यालय में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबेाधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 12 अप्रैल को शाम 4 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हनुमानगढ़ टाउन में आयेगे, जहां लोकसभा प्रत्याशी प्रियंका बैलाण के समर्थन में आयोजित विशाल रोड़ शो में शामिल होगे। उक्त आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारियां सौपी गई। इस मौके पर जिला महामंत्री विकास गुप्ता, कार्यालय प्रभारी कालुराम शर्मा, नगरमण्डल अध्यक्ष प्रकाश तंवर, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, पार्षद गुरदीप बराड़ बब्बी, पार्षद बलराज दानेवालिया, नारायण नायक, प्रो. सुमन चावला, पार्षद सौरभ शर्मा, पार्षद संजय सांसी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
आज दिनांक 10.04.2024 को समिति की सहकारी राईस मिल रिकॉ प्रथम हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित गोदामो में हनुमानगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति लि० हनुमानगढ़ द्वारा हनुमानगढ़ जंक्शन में समर्थन मूल्य पर सरसों व चना की सरकारी खरीद शुरू की गई। इस अवसर पर क्रय विक्रय चेयरमैन प्रेम कुमार गोदारा, भाजपा नेता अमित सहू संस्था मैनेजर सुशील कुमार डागला, उपाध्यक्ष जगदीश डाल, संचालक सदस्य जोतराम नोजलं गुरतेजसिंह, कृपिल गोदारा, राजेन्द्र जी. खरीद प्रभारी सुभाष श्योराण एवं जंक्शन खरीद प्रभारी राजेन्द्र गोदारा उपस्थित थे। इस मौके पर मटोरियावाली ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष दीपक सहारण, जसपाल सिंहजी पूर्व मण्डल अध्यक्ष धनश्याम भादू बलदेवसिंह पूर्व सरपंच, चिस्तियां, दीपक खाती, बलराज मान, बिजेन्द्र सांई पार्षद, कृषक कमलदीप देहडू चन्द्रभान 28 एल.एल. डब्ल्यू आदि उपस्थित थे। इस मोके पर समिति चैयरमैन ने किसानों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया व भाजपा नेता अमित सहू ने कमलदीप देहडू व चन्द्रभान 28 एल.एल डब्ल्यू का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। समिति अध्यक्ष ने किसानो को हर संभव सहयोग का अश्वाशन दिया। भाजपा नेता अमित सहू ने अधिक से अधिक किसानों के रजिस्ट्रेशन हेतु प्रेरित करने करने का आहवान किया ताकि खरीद प्रक्रियां से ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभाविन्त किया जा सके। पहले दिन 2 किसानों की सरसों तोली गई है।
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के ऐतिहासिक मां भद्रकाली मेले में चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन बुधवार को भक्तों की आस्था की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने माता रानी की जयकार लगाते हुए आराधना की और परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। भद्रकाली मेले में दूसरे दिन सामाजिक संस्था हनुमानगढ़ सेवा समिति (भारत क्लब) द्वारा 21 कन्याओं का पूजन कर भंडारे का शुभारंभ किया गया। समिति द्वारा मेला स्थल पर रोजाना श्रद्धालुओं के लिए भंडारा लगाया जा रहा है। बुधवार को भंडारे में व्यापारी अनिल बंसल एवं अनिल जिंदल द्वारा सपरिवार कन्याओं का पूजन कर प्रसाद का भोग लगाया गया। हनुमानगढ़ सेवा समिति द्वारा मेले में खोया पाया केंद्र, कंट्रोल रूम, निशुल्क चिकित्सा सेवा, पेयजल सेवा सहित श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं की जा रही है। वहीं लोकसभा प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा भी बुधवार को भद्रकली मेले में पहुंचे। इंदौरा ने माता के दरबार में माथा टेककर इलाके की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की तथा हनुमानगढ़ सेवा समिति द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की। इस दौरान हनुमानगढ़ सेवा समिति के अध्यक्ष रामकुमार मंगवाना, सचिव भगवान सिंह, अनिल जिंदल, सुनील धूडिया, अजय शर्मा,महेश सिन्धी ,नवीन मिड्डा, डॉ मोहनलाल शर्मा, डॉ संतोख सिंह, गणेश बागड़ी, विनोद सुथार, नितिन बंसल, चंचल पारीक, विनोद गर्ग, कृष्ण अवतार शर्मा, यशपाल मुंजाल, रमेश काठपाल सहित अन्य मौजूद रहे। वही भद्रकाली मंदिर में बुधवार सुबह से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। महिलाओं ने माता का श्रृंगार, पूजा अर्चना की। माना जाता है कि माता रानी के दरबार में जो भक्त श्रद्धा भाव के साथ और विश्वास के साथ माथा टेकते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
हनुमानगढ़। जिला कलक्टर श्री कानाराम के निर्देशन में में आज मंगलवार को भद्रकाली मेले में शुद्व आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत मेला अवधि में यात्रियों को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने हेतु विशेष अभियान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा के मार्गदर्शन में आरम्भ किया गया। अभियान के तहत आज मेला प्रारम्भ के प्रथम दिन खाद्य सुरक्षा अधिकारी रफीक मोहम्मद, सुदेश कुमार गर्ग द्वारा भद्रकाली मेले में निरीक्षण किया। निरीक्षण अभियान में समस्त खाद्य व्यवसायियों को उचित खाद्य अनुज्ञापत्र प्राप्त करने, साफ-सफाई रखने एवं खाद्य सामग्री का ढककर रखने के निर्देश दिए। खाने-पीने की वस्तुएं बेच रहे व्यापारियों को शुद्ध, स्वच्छ खाद्य सामग्री बेचने के लिए पाबंद किया गया। इसी क्रम में मेला स्थल से अलग-अलग खाद्य सामग्री के 9 नमूने एकत्रित कर जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला, बीकानेर में जांच हेतु भिजवाये गये है। संग्रहित किए गए नमूनों में लड्डू, बूंदी, सरस पेड़ा, समोसे, बेसन चक्की एवं आइसक्रीम के नमूने लिए गए। निरीक्षण दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रफीक मोहम्मद एवं सुदेश कुुमार गर्ग के साथ सहायक कर्मचारी हीरावल्लभ शर्मा उपस्थित रहे।
हनुमानगढ़, 09 अप्रैल। जिले के अमरपुरा थेहड़ी गांव स्थित प्राचीन भद्रकाली मंदिर में नौ दिवसीय मेले का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। मंदिर में जिला कलक्टर श्री काना राम और पुलिस अधीक्षक श्री विकास सांगवान ने विधिवत पूजा-अर्चना और घट स्थापना कर खुशहाली, सुख समृद्धि और शांतिपूर्वक मतदान के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवष्यक दिशा-निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि यह मेला 18 अप्रैल रामनवमी तक चलेगा। जिला कलक्टर ने कहा कि यह मेला आस्था का बड़ा केंद्र है। नवरात्र पर्व के एक दिन बाद ही देश के महापर्व लोकसभा चुनाव-2024 के तहत जिले में मतदान दिवस है। इसलिए श्रद्धालुओं से अपील है कि मतदान केंद्रों पर मतदान अवश्य करें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को पेयजल, शौच, विद्युत, चिकित्सा, सफाई, यातायात, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग, नियंत्रण कक्ष की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाद्य निरीक्षकों द्वारा खाद्य सामग्री की जांच कराई जाए। मेले में मतदान जागरूकता भी जिले में 19 अप्रैल को अधिकाधिक मतदान के लिए स्वीप टीम हनुमानगढ़ ने मेले में स्वीप गतिविधियों की एक स्टाॅल लगाई है। यहां श्रद्धालुओं को मतदान का संकल्प दिलाया जाएगा। उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया और मोबाइल एप की जानकारी मिलेगी। जागरूकता के लिए मंदिर परिसर में विभिन्न स्थानों पर मतदान संबंधित पोस्टर चस्पा किए गए हैं। भंडारा और सेवा कार्य भी शुरू यहां हनुमानगढ़ सेवा समिति ने सेवा कार्यों की भी शुरुआत की। साथ ही, यहां कन्याओं को भोजन कराकर भंडारे का भी शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आईएएस श्री प्रीतम कुमार, नोडल स्वीप अधिकारी सुश्री सुनीता चौधरी, उपखंड अधिकारी डाॅ. दिव्या ने भी पूजा अर्चना की। इस दौरान दूरदराज से आए श्रद्धालु उपस्थित रहे।
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ सेवा समिति (भारत क्लब) द्वारा भद्रकाली मेले में श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए नो दिवसीय सेवा कैंप व आठ दिवसीय भंडारे का शुभारंभ मंगलवार प्रथम नवरात्रे के अवसर पर जिला कलेक्टर श्री काना राम व जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास सांगवान द्वारा किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष रामकुमार मंगवाना ने बताया कि समिति द्वारा 40 वर्षों से भद्रकाली मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सेवा कैंप का आयोजन किया जा रहा है इस बार 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक सेवा कैंप का आयोजन किया जा रहा है इसी के तहत प्रथम नवरात्र से सेवा कैंप व भंडारे का शुभारंभ किया जा रहा है जिसकी शुरुआत 9 अप्रैल मंगलवार को जिला कलेक्टर श्री काना राम व जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास सांगवान द्वारा सुबह 10 बजे फिता काटकर व कंजक पूजन कर किया जाएगा। इस अवसर पर अधिकारीगण ,समिति के पदाधिकारि व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे । कार्यालय प्रभारी सुनील धूड़िया ने बताया कि समिति द्वारा प्रथम नवरात्र से नवमी तक सेवा कैंप चलाया जाएगा व समिति के कार्यालय के पीछे प्रथम नवरात्रे से अष्टमी तक भंडारा व मेले के मुख्य दिन नवमी को महिला विश्राम गृह बनाया जायेगा। मेला प्रभारी मदन गोपाल ने श्रद्धालु भक्तों से आग्रह किया है कि वह भी उद्घाटन अवसर पर भद्राकाली मेला परिसर में पधार कर मां भद्रकाली जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।
हनुमानगढ़, 08 अप्रैल। सामान्य पर्यवेक्षक श्री मनोज कुमार और पुलिस पर्यवेक्षक श्री प्रवीण कुमार ने सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री काना राम और पुलिस अधीक्षक श्री विकास सांगवान के साथ प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया। केंद्रीय विद्यालय और डीएवी स्कूल, अबोहर बाईपास रोड़ हनुमानगढ़ जंक्शन में मतदान हेतू नियुक्त कर्मचारियों का द्वितीय प्रशिक्षण रविवार से शुरू हुआ, जो 13 अप्रैल तक चलेगा। इस अवसर पर उन्होंने केवी स्कूल में निर्वाचन कार्यों में नियुक्त कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र से मतदान हेतु बनाए फेसिलेटेशन सेंटर का निरीक्षण किया। केवी स्कूल में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र वाइज अलग अलग सेंटर बनाए गए है ताकि मतदान कार्यों में नियुक्त कार्मिक आसानी से मतदान कर सके। पर्यवेक्षकों ने फेसिलेटिशन सेंटर और प्रशिक्षण स्थल पर कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी और नोहर एडीएम श्री गोपाल स्वर्णकार, जिला परिषद् सीईओ सुश्री सुनीता चौधरी मौजूद रहे।
हनुमानगढ़, 08 अप्रैल। सामान्य पर्यवेक्षक श्री मनोज कुमार और पुलिस पर्यवेक्षक श्री प्रवीण कुमार ने सोमवार को निर्वाचन कार्यों को लेकर समीक्षा की। उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट सभागर में बैठक के दौरान प्रकोष्ठ प्रभारियों से कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव की परंपरा को कायम रखना हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए बेहतर समन्वय बनाकर निर्वाचन तैयारियों की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करें। सामान्य पर्यवेक्षक ने कहा कि 19 अप्रैल को मतदान दिवस है। इसलिए सभी व्यवस्थाएं शीघ्र ही पूरी कर ली जाए। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए सभी गतिविधियां निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार ही सम्पादित करें। पुलिस पर्यवेक्षक श्री प्रवीण कुमार ने कहा कि इंटर स्टेट बाॅर्डर पर तैनात कार्मिकों को अधिक संसाधन उपलब्ध कराकर सतत् निगरानी कराई जाए। पर्यवेक्षकों ने प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों को सतर्कता के साथ कार्यवाईयां कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री काना राम ने मतदान दलों की रवानगी एवं वापसी, ट्रैकिंग, ईवीएम, वीवीपैट के संग्रहण व्यवस्था, मतदाता सूचियों, मतदान केन्द्रों, स्वीप गतिविधियों, होम वोटिंग और नवाचारों की जानकारी दी। वहीं, पुलिस अधीक्षक श्री विकास सांगवान ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था, संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस व्यवस्था, गश्त एवं प्रवर्तन कार्यवाहियों के बारे में बताया। बैठक में आईएएस श्री प्रीतम कुमार, नोडल स्वीप अधिकारी सुश्री सुनीता चैधरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उम्मेदी लाल मीना सहित प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
हनुमानगढ़, 08 अप्रैल। लोकसभा चुनाव-2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य और पुलिस पर्यवेक्षकों ने सोमवार को जिला एकीकृत नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष नंबर 206 में सामान्य पर्यवेक्षक श्री मनोज कुमार और पुलिस पर्यवेक्षक श्री प्रवीण तबाजी. पहुंचे। यहां विभिन्न प्रकोष्ठों का निरीक्षण करते हुए जिले की 16 इंटर स्टेट बाॅर्डर चैकपोस्ट की वेबकास्टिंग प्रक्रिया को देखा। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री काना राम ने पर्यवेक्षकों को मीडिया सेंटर, एमसीएमसी, सोशल मीडिया निगरानी, सी-विजिल, आचार संहिता नियंत्रण कक्ष, टोल फ्री नंबर 1950 के संचालन की कार्यप्रणाली एवं कार्य प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों की लाइव वेबकास्टिंग भी दिखाई। उन्होंने बताया कि सी-विजिल पर प्राप्त शिकायतों का औसतन 50 मिनट में निस्तारण किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पर्यवेक्षकों को बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना में नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत है। यहां कार्मिक सतर्कता एवं समर्पण भाव से प्राप्त कार्यों को निष्पादित कर रहे हैं। पर्यवेक्षकों ने कक्ष को प्राप्त होने वाली शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने दिशा—निर्देश दिए। पर्यवेक्षकों ने प्रकोष्ठों की कार्यप्रणाली को बारिकी से जांचा। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुरेंद्र सामरिया ने मीडिया सेंटर में सोशल/इलेक्ट्राॅनिक मीडिया पर निगरानी, एड लाइब्रेरी और पेड न्यूज के बारे में बताया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विकास सांगवान, आईएएस श्री प्रीतम कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उम्मेदी लाल मीना सहित अन्य प्रकोष्ठ प्रभारी और कार्मिक उपस्थित रहे।
हनुमानगढ़, 07 अप्रैल। देश में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग की पहल को वरिष्ठ नागरिकों और विशेष योग्यजनों द्वारा सराहा जा रहा है। हनुमानगढ़ जिले में रविवार को भी 85 वर्ष से अधिक आयु और 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले लोगों से घर पर मतदान कराया गया। इसमें जंक्शन के वार्ड नंबर 38 कटारियों वाली ढाणी में 103 वर्षीय मालीबाई ने मताधिकार का उपयोग किया। वहीं, 85 वर्षीय यशोदा देवी ने भी मतदान कर मजबूत लोकतंत्र के लिए अहम जिम्मेदारी निभाई। — कभी लगा नहीं कि घर से भी मतदान होगा कक्षा पांचवी तक पढ़ी-लिखी 87 वर्षीय श्रीमती सरला देवी ने घर से मतदान किया। इसके बाद कहा कि मतदान करते हुए 51-52 साल हो गए हैं। लेकिन कभी भी नहीं लगा कि घर से भी मतदान हो सकेगा। संगरिया के गुरूनानक नगर स्थित उधम सिंह चैक के नजदीक रहने वाली सरला देवी ने इस सुविधा के लिए सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी से मतदान करने के लिए अपील भी की। वहीं, हनुमानगढ़ जंक्शन वार्ड नं. 1 निवासी 86 वर्षीय श्री सुरेंद्र कुमार ने भी घर से मतदान किया। — सोशल मीडिया पर छाई रही होम वोटिंग जिले में हर मतदान केंद्रों के क्षेत्रों में सेक्टर आॅफिसर की मौजूदगी में होम वोटिंग होम वोटिंग कराई गई। इसके बाद मतदाताओं और परिजनों ने मतदान के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहे। उन्हें मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के हैंडल्स से भी रिपोस्ट किया गया।
हनुमानगढ़। निकटवर्ती गांव रणजीतपुरा निवासी और भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चौधरी हरिप्रकाश सिंवर को भाजपा किसान मोर्चा का हनुमानगढ़ जिला संयोजक बनाया गया है। इनका मनोनयन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी और किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष भागीरथ चौधरी के निर्देशानुसार की गई है। मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रेवत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव और किसान मोर्चा द्वारा आयोजित आगामी कार्यक्रमों हेतु भाजपा किसान मोर्चा के कार्यक्रम जिला संयोजक पद पर चौधरी हरिप्रकाश सिंवर की भाजपा प्रदेश कार्यालय से नियुक्ति जारी की गई है। गौरतलब है कि भाजपा किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरिप्रकाश सिंवर पूर्व में मोर्चा के चूरू जिला प्रभारी पद का निर्वहन कर चुके है। इनके सफल नेतृत्व में जिला चूरू में पार्टी ने सभी विधानसभा क्षेत्र के चुनावों में बड़ी जीत दर्ज करवाई। नव मनोनित जिला संयोजक हरिप्रकाश सिंवर ने अपनी नियुक्ति पर प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि जो विश्वास पार्टी ने मुझ पर जताया है, मैं निश्चित तौर पर उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा साथ ही जिले के किसानों और छोटे व्यापारियों को सरकारी योजनाओं से लाभांवित करने के लिए प्रयास करेंगे। सिंवर की नियुक्ति पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की है।
नोहर। लोकसभा आम चुनाव 2024 होम वोटिंग के साथ 'आओ बूथ चले अभियान' के तहत रविवार को वोटर स्लिप वोटर गाइड वितरण के दौरान सहायक रिटर्निग अधिकारी (एसडीएम) नोहर श्री पंकज गढ़वाल तथ तहसीलदार नोहर श्रीमती भार्गवी सांदु ने होम वोटिंग प्रक्रिया का फील्ड में निरीक्षण किया तथा विभिन्न बूथों पर संचालित वोटर स्लिप और वोटर गाइड वितरण का अवलोकन किया। एसडीएम ने बताया कि होम वोटिंग के तहत बीएलओ, सेक्टर ऑफिसर तथा पोलिंग टीम मतदाता के घर पर जाकर मतदान करवा रही है । साथ ही समस्त बूथों पर बूथ लेवल अधिकारी द्वारा मतदाता पर्चियां तथा मतदाता मार्गदर्शिकाओं का वितरण आम मतदाताओं को आमंत्रित कर तथा उनके घर जाकर किया जा रहा है । स्वीप गतिविधि के तहत चिकित्साकर्मियों ने एसडीएम की अगुवाई में निकाली मेडिकल मतदाता जागरूकता रैली लोकसभा आम चुनाव 2024 स्वीप गतिविधियों के तहत एसडीएम श्री पंकज गढ़वाल और तहसीलदार श्रीमती भार्गवी सांदू की अगुवाई में स्वीप टीम नोहर ने उपजिला चिकित्सा अधिकारी, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन, पशुपालन विभाग, लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन नोहर तथा केमिस्ट एसोसिएशन नोहर के समस्त राजकीय, निजी चिकित्सको, मेडिकल केमिस्ट तथा लैब टेक्निशियन द्वारा रविवार को प्रातः 10:30 बजे एसडीएम कार्यालय नोहर से भगत सिंह चौक होते हुए टैगोर चौक तक मतदाता जागरूकता मेडिकल रैली निकली। इस रैली में नायब तहसीलदार श्री संजीव कुमार सहित मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप कड़वासरा, ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. चंद्र खाती, डॉ. बाबूलाल कुमावत, डॉ. मनोज डूडी, डॉ. प्रमोद शर्मा, डॉ. जसवंत मीणा, डॉ. सुभाष सिहाग, पशुपालन विभाग से प्रभारी डॉ. दिनेश सुथार, लैब टेक्नीशियन नोहर अध्यक्ष श्री आर. सी. शर्मा, केमिस्ट एसोसिएशन नोहर अध्यक्ष श्री रफीक चौहान, श्री अवतार सिंह, श्री मनोज कौशिक, श्री सुभाष जोशी, बीपीएम श्रीमती उर्मिला गोदारा, सीनियर नर्सिंग अधिकारी श्री विजय कुमार सहित 100 से अधिक मेडिकल से संबंधित डॉक्टर, केमिस्ट, लैब टेक्नीशियन, अधिकारी कार्मिक मौजूद रहे । एसडीएम ने होम वोटिंग प्रक्रिया तथा वोटर स्लीप वितरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम तथा सतरंगी सप्ताह के बारे में बताया। जागरूकता रैली के माध्यम से आमजन को लोकसभा आम चुनाव 2024 में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए 19 अप्रैल को बढ़-चढ़कर मतदान करने के का आह्वान किया।
हनुमानगढ़, 7 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत मतदान दल कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम हैण्ड ऑन, सामग्री-संग्रहण वितरण, चुनाव से संबंधित विभिन्न फॉर्मेट्स को भरने के संबंध में निर्वाचन प्रक्रिया में नियुक्त कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण रविवार को डीएवी स्कूल और केंद्रीय विद्यालय स्कूल अबोहर बाईपास रोड़, हनुमानगढ़ जंक्शन में शुरू हुआ। रविवार को जिले कि संगरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त 1,116 पीठासीन और मतदान अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान करवाने वाले 1320 मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण तथा 274 माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण 8 अप्रैल को, पीलीबंगा के लिए 1400 कार्मिकों का प्रशिक्षण 9 अप्रैल को, नोहर के लिए 1304 कार्मिकों का प्रशिक्षण 10 अप्रैल को, भादरा के लिए 1248 कार्मिकों का प्रशिक्षण 12 अप्रैल को तथा शेष कार्मिकों को 13 अप्रैल को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पीठासीन अधिकारी प्रथम को 9.30 से सांय 5 बजे तक तथा पीठासीन अधिकारी द्वितीय और तृतीय को 12 बजे से सांय 3.30 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर श्री काना राम ने रविवार को स्कूलों में चल रहे प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को निष्पक्ष और कॉन्फिडेंशियल मतदान करने तथा पूर्व में मतदान करवाने में नियुक्त कार्मिकों को अनुभव साझा करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वाले सभी कार्मिक डाक मतपत्र द्वारा फेसिलेटेशन सेंटर में अपना मतदान अवश्य करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि चुनाव में ईवीएम संग्रहण के लिए चूरू संसदीय क्षेत्र अंतर्गत जिले की नोहर और भादरा विधानसभा के लिए नोहर तथा श्री गंगानगर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत जिले की हनुमानगढ़, पीलीबंगा, संगरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए हनुमानगढ़ में संग्रहण केंद्र बनाया गया है। इसीलिए मतदान करवाने वाले कार्मिकों का तृतीय प्रशिक्षण और मतदान सामग्री का वितरण इन्हीं केंद्रो पर होगा। जिले में 1303 पोलिंग बूथ पर होगा मतदान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले में 1303 पोलिंग बूथ पर मतदान होगा। जिसके लिए 1263 पुरुष और युवा सक्रिय मतदान दल एवं 40 महिला मतदान दलों का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त रिजर्व मतदान दल, अतिरिक्त रिजर्व मतदान दल तथा विशेष योग्यजन मतदान दलों का गठन किया गया है। 1303 पोलिंग बूथ में से पचास फीसदी अर्थात 652 पोलिंग बूथ को वेब कास्टिंग के जरिए ऑनलाइन किया जाएगा। जिस भी पार्टी का पोलिंग बूथ ऑनलाइन हो, वह टेक्निकल टीम से जरूर संपर्क करके रखें, ताकि किसी भी समय जरूरत पड़ने पर उनकी सहायता ली जा सके। पोलिंग बूथ एरिया में आने वाले बीएलओ से भी संपर्क करने, पोलिंग बूथ पर 200 मीटर दूरी का ध्यान रखने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में यह रहे मौजूद प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री काना राम, एडीएम श्री उम्मेदी लाल मीणा, नोहर एडीएम श्री गोपाल स्वर्णकार, मास्टर ट्रेनर एम पी सिंह, श्री चैन सिंह शेखावत, श्री रमेश धानक, एएओ श्री सहदेव तिवारी उपस्थित रहे।
हनुमानगढ़,पूज्य जिला सिन्धी महापंचायत, हनुमानगढ़ द्वारा रविवार को रिद्धेश्वर पैलेस, संगरिया रोड, हनुमानगढ़ जंक्शन में झूलेलाल महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका आरम्भ सुबह 9ः15 बजे ध्वजारोहण एवं ज्योति प्रज्जवलन से हुआ। पूज्य जिला सिन्धी महापंचायत, हनुमानगढ़ के जिला अध्यक्ष विजय पेशवानी, महासचिव मूूलचन्द भागनाणी, संरक्षक खानचन्द भारवानी, संरक्षक किशनलाल टेकवानी, रतनलाल वाधवानी, किशनचन्द रूघवानी, मदन नानकानी, गोविन्द सेवानी, आशीष बजाज, गौरा (लोकेश) नानकानी, इन्द्र सेठी, गोपाल कारयानी, पूर्ण नन्दा व चन्द्र भारवानी ने बताया की इस कार्यक्रम में हनुमानगढ़ जिले से सिन्धी समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर मशहूर रेडियो, टी.वी व यूट्यूब कलाकार व सिंगर लता लालवानी द्वारा सिन्धी भजन कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई व जयपुर से आये हुऐ संत शिरोमणि महाराज श्री गुलराज जी उदासीन द्वारा सत्संग को आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में नई दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार श्रीकान्त जी भाटिया भी उपस्थित रहे। सिन्धी समाज के सभी बन्धुजन, महिलाऐं, बच्चे, परिवार सहित इस मेले में पहुंचे। इस कार्यक्रम में हनुमानगढ़ टाउन बेहराणा मण्डली, गांधीनगर से दुर्गाराम म्यूजिकल ग्रुप, सुरेशिया की बेहराणा मण्डली व गांधीनगर की महिला मण्डली द्वारा सिन्धी भजन गायन किया गया व सिन्धी डांडिया छेज प्रतियोगिता, सिन्धी शहनाई पार्टी की प्रस्तुति हुई। मेले में , संरक्षक किशनलाल टेकवानी, रतनलाल वाधवानी, किशनचन्द रूघवानी, मदन नानकानी, गोविन्द सेवानी, आशीष बजाज, गौरा (लोकेश) नानकानी, इन्द्र सेठी, गोपाल कारयानी, पूर्ण नन्दा व चन्द्र भारवानी, रावतसर सिन्धी पंचायत अध्यक्ष श्री झम्मूमल गंगवानी जी, सूरतगढ़ पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री विशनदास गंगवानी, जगदीश पेशवानी, सुरेशिया से शीतलदास नानकानी, ध्रुव नानकानी, अशोक नानकानी, सुशील रामचन्दानी, जनकलाल नानकानी, हाउसिंग बोर्ड पंचायत से रामभाई, खेमचन्द चोथवानी, अशोक कुमार भगत, दीनू चोथवानी, भगवानदास भागनानी, मुरलीधर भागनानी, मुरलीधर आसवानी, समीर भागनानी हनुमानगढ़ टाउन से तोलाराम बाबानी, खूबचन्द देवजानी, अशोक भागनानी, लालचन्द चन्दानी आदि उपस्थित रहे।
हनुमानगढ़, 7 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने और मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में 1 अप्रैल से जागरूक मतदाता क्विज प्रतियोगिता शुरू की गई है। क्विज प्रतियोगिता को लेकर आमजन में खासा उत्साह है, इसी का परिणाम है की क्विज प्रतियोगिता में अभी तक 22 हजार से अधिक मतदाताओं ने हिस्सा लिया है तथा 3250 से अधिक मतदाताओं ने प्रश्नों का सही जवाब भी दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री काना राम बताते है कि क्विज प्रतियोगिता में 1 अप्रैल से 19 अप्रैल तक प्रतिदिन एक प्रश्न को सांय 5 बजे जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, हनुमानगढ़ के फेसबुक और ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया जा रहा है। जिसका सही जवाब मतदाताओं और आमजन को सही पॉल पर क्लिक कर तथा कमेंट/ रिप्लाई में लिखकर देना होता है। सही जवाब देने वाले 10 प्रतिभागियों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में जागरूक मतदाता पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जिनमें से प्रथम तीन को विशेष पुरुस्कार दिया जायेगा। स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री सुनीता चौधरी ने बताया कि आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया का भी भरपूर उपयोग किया जा रहा है। हम चाहते है कि 19 अप्रैल को मतदाता घर से निकले और जिले में शत प्रतिशत मतदान हो, इसीलिए प्रतिदिन क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सही जवाब देने वालों को जिला कलेक्टर के साथ कॉफी पीने का भी अवसर मिलेगा, जहां प्रतिभागी विभिन्न बिंदुओ पर चर्चा भी कर सकेंगे और अपने सुझाव दे सकेंगे। जिले के इस मतदाता जागरूकता प्रयास को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भी सराहा है। 19 अप्रैल को "मैं भारत का मतदाता" सेल्फी प्रतियोगिता जिले के सभी आयु वर्ग के मतदाताओं द्वारा मतदान दिवस (19 अप्रैल) को मतदान करने के बाद इंक के साथ सेल्फी खींच कर सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स/ ट्विटर) पर सीईओ राजस्थान एवं डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर एंड मजिस्ट्रेट, हनुमानगढ़ को उपयुक्त हैशटैग का उपयोग कर टैग करते हुए अपलोड करनी है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न 5 वर्गों में सर्वश्रेष्ठ मतदाता सेल्फी को जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। इसे एकल सेल्फी- स्वयं की मतदान करने के पश्चात अंगुली पर वोट इंक प्रदर्शित करते हुए सेल्फी, परिवार सेल्फी- परिवार के सभी मतदाता एक साथ मतदान करने के पश्चात अंगुली पर वोट इंक प्रदर्शित करते हुए सेल्फी, दिव्यांगजन सेल्फी- दिव्यांग मतदाता द्वारा ली गई सेल्फी, महिला मतदाता सेल्फी- महिला मतदाता द्वारा ली गई सेल्फी, प्रथम मतदाता सेल्फी- प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं की सेल्फी वर्गों में बांटा गया है।
मदन अरोड़ा।लोकतंत्र के सबसे बड़े त्यौहार लोकसभा चुनाव के मतदान में महज 11 दिन बचे हैं।12 वें दिन 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा।श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र के लिए इसी दिन मतदान होना है।लेकिन इतने बड़े त्यौहार वो भी जब भाजपा के कार्यकर्ता तीसरी बार मोदी सरकार का नारा लगा रहे हैं,चुनावी माहौल कहीं नहीं दिखता। कहीं कोई चुनावी शोर शराबा नहीं।कहीं जमीनी स्तर पर प्रचार और जनसम्पर्क नहीं।पार्टी कार्यकर्ताओं में पहले जैसा जोश खरोश नहीं। पार्टियों की अब तक की गतिविधियों से लगता है कि कहीं कहीं प्रत्याशी के दो चार कार्यक्रम करवा खानापूर्ति भर कर दो।।आम मतदाता तक जाने ,उसे बताने की कोई जरूरत नहीं है।कहीं किसी प्रत्याशी का कोई होर्डिंग नहीं।कोई पोस्टर नहीं।चुनावों के माहौल को लेकर जो चर्चाएं होती हैं,वैसी कहीं कोई चर्चा नहीं।चर्चा है तो केवल दोनों बड़ी पार्टियों की गुटबाजी की।कौन किसके साथ खड़ा है।कौन भितरघात कर रहा है। किसने किस गुट से हाथ मिला लिया है। समाचारबपत्रों और टीवी चैनल पर क्षेत्र की कोई चुनावी खबर नहीं।कौन प्रत्याशी कब कहां आकर गया।दूसरे इलाके के लोगों को खबर तक नहीं। 4 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान हनुमान गढ़ में 5 कार्यक्रम में शामिल हुई।जहां कार्यक्रम हुए ,वहां आसपास के लोगों को तो छोड़िए ,राष्ट्रीय चैनलों के कई पत्रकारों को कार्यक्रम हो जाने के बाद पता चला । अग्रवाल धर्मशाला में कार्यक्रम हुआ।सड़क पार करते पंजाबी मोहल्ला के लोगों को पता तक नहीं। सब अपना शक्ति प्रदर्शन करने में लगे हैं।कार्यक्रम करवाने वाले अपने ही समर्थक लोगों के साथ ही मीडिया से जुड़े अपने कुछ चुनिदा पत्रकारों को ही बुलावा भिजवा रहे हैं। केवल उत्तम पैलेस के कार्यक्रम की जानकारी मीडिया के अधिकांश लोगों को थी।जिसके चलते जैसी कवरेज मिलनी चाहिए थी ।वह नहीं मिली। राष्ट्रीय समाचार पत्रों में कवरेज का तरीका पहले वाला नहीं रहा।माल दो कवरेज लो चलता है।जमाना सोशल मीडिया का है।इसमें कांग्रेस 21 चल रही है।सोशल मीडिया पर मोदी सरकार और भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ भ्रामक दुष्प्रचार के साथ ही प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के जनसम्पर्क कार्यक्रम का प्रचार किया जा रहा है।साथ ही सभी पत्रकारों को प्रेस नोट और फ़ोटो मेल भी किये जा रहे हैं।इस मामले में भाजपा का मीडिया और सोशल मीडिया सेल हसीन सपनों की दुनिया में खोया हुआ है।केवल अपने गुट से जुड़े वरिष्ठ नेता और निर्दलीय विधायक,सभापति के फोटो सेशन वाले कार्यक्रम के फोटो अपने ग्रुप और फेसबुक एकाउंट पर डाल कार्य की इतिश्री हो रही है।न कांग्रेस के दुष्प्रचार का कोई जवाब दिया जा रहा है।न प्रत्याशी के कार्यक्रमों की कवरेज करवाई जा रही है और न ही दूसरे गुट के नेताओं के कार्यक्रम को तवज्जो दी जा रही है।हनुमानगढ़ में हुए कार्यक्रम नेताओं विशेष तक सीमित होकर रह गए ।निर्दलीय विधायक गणेशराज ने कार्यकर्ता सम्मेलन कर उसमें प्रियंका बैलान के साथ फोटो सेशन करवाया।पूरे कार्यक्रम में न कहीं भाजपा के झंडे न मोदी की फ़ोटो।न अबकी बार मोदी सरकार।बस एक ही नारा गणेशराज गणेशराज और खानापूर्ति के लिए प्रियंका बैलान के समर्थन में मंच से कुछ नारे लगाए गए।जाहिर है ये कार्यक्रम पूरी तरह व्यक्तिगत था ।यह केवल भाजपा आलाकमान को अपनी ताकत दिखाने और उपस्थिति दर्ज करवाने का प्रयोजन मात्र था।कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का बोलबाला था।बहुतायत उनकी थी जो धुर भाजपा विरोधी हैं और इसी के चलते निर्दलीय विधायक से जुड़े थे।उनकी भावनाएं आहत न हों ,इसका विशेष ध्यान रखते हुए कार्यक्रम को भाजपाई बनाने से परहेज किया गया।पिछले दिनों एक कार्यक्रम में जिन पूर्व कांग्रेसी पार्षदों,सभापति को भाजपा में शामिल किया गया और जिनकी घर वापसी हुई, वे सभी गणेशराज के कार्यकर्ता बन उस कार्यक्रम में शामिल थे और साफ संदेश कि हमारे आका सीपी जोशी या नड्डा नहीं गणेशराज बंसल हैं। अब ये भाजपा को कितने वोट दिलाएंगे चुनाव परिणाम बताएगा।सियासी गणित कांग्रेस के पक्ष में है।8 विधान सभा क्षेत्र में से 5 पर कांग्रेस काबिज है।हार जीत का अंतर भी इन्हीं सीटों पर ज्यादा रहा।भाजपा के पास गंगानगर जिले की 2 सीट हैं।हनुमानगढ़ जिले की 3 सीटों में से 2 पर कांग्रेस और एक पर निर्दलीय है।भाजपा का हाथ खाली है।निर्दलीय विधायक ने भाजपा को समर्थन की घोषणा की है।लेकिन पुराने लंबे सम्बंध कांग्रेस और उसके प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा से है।पिछले 2014 और 2019 के चुनावों के रिवाज की बात करें तो विधानसभा चुनाव में जहां से कांग्रेस चुनाव जीती ,लोकसभा चुनावों में भाजपा को बढ़त मिली।2018 में हनुमानगढ़ से भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।भाजपा के डॉ. राम प्रताप को 95 हजार वोट और कांग्रेस के चौ.विनोद कुमार को 1 लाख 11 हजार वोट मिले थे।लेकिन 2019 में डॉ. राम प्रताप की ही कमान में लड़े गए लोकसभा चुनाव में भाजपा को 1 लाख 15 हजार और कांग्रेस को मात्र 77 हजार वोट मिले थे।यानि कांग्रेस उम्मीदवार यहां 38 हजार वोटों से पिछड़ गया और भाजपा को विधान सभा चुनाव की तुलना में 20 हजार मत अधिक मिले थे।हालिया 2023 के विधान सभा चुनाव में भाजपा को करीब 80 हजार वोट मिले जबकि कांग्रेस को करीब 60 हजार और निर्दलीय गणेशराज को करीब 90 हजार वोट मिले थे।गणेशराज भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों में ही सेंध लगाने में सफल हुए थे।गणेशराज ने भाजपा को अपना समर्थन दिया है।सियासी गणित के हिसाब से भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान को भाजपा के 80 हजार और गणेशराज के 90 हजार यानि कुल 1 लाख 70 हजार वोट तो मिलने ही चाहिए।इसके अलावा लोकसभा चुनाव में जो युवा वोटर जुड़े हैं और पूरे देश में जिस तरह से कांग्रेस के प्रभु श्रीराम समर्थक वोट भाजपा की ओर खिसक रहे हैं ,उसी तरह यहां भी वे वोट भाजपा को जाने चाहिए।इन्हें मिला कर भाजपा उम्मीदवार को करीब 1 लाख 85 हजार से 1 लाख 90 हजार तक वोट मिलने चाहिए। पर धरातल पर ऐसा होता लग नही रह।विधान सभा चुनाव में भाजपा के 35 हजार से 40 हजार वोट गणेशराज को गए थे।जो बदलाव के नाम पर दिए गए।ये वो वोट थे जिन्होंने साफ कहा कि विधान सभा का वोट बदलाव को और लोकसभा का वोट मोदी सरकार को।इन 35 हजार से 40 हजार वोट भाजपा को मिलने में कोई किंतु परन्तु नहीं है।इसके मायने ये हुए कि भाजपा के अमित सहू को मिले 80 हजार और गणेशराज को भाजपा समर्थक मिले 40 हजार कुल 1 लाख 20 हजार वोट मिलने में कोई संशय नहीं होना चाहिए ।नए जुड़े वोटर्स में से करीब 5 हजार और राम भक्त कांग्रेसी कम से कम 10 हजार वोट कुल 1 लाख 35 हजार वोट भाजपा के खुद के स्तर पर आने की पूरी संभावना है।इससे ऊपर जितने वोट मिलेंगे उन्हें गणेशराज समर्थक वोट माना जा सकता है।सोशल मीडिया पर कुलदीप इंदौरा के समर्थन में जिस तरह की पोस्ट सामने आ रही हैं ,उससे लग रहा है कि काफी कॉंग्रेस समर्थक लोकसभा चुनाव में गणेशराज के साथ नहीं है। कार्यकर्ता सम्मेलन को जिस तरह से भाजपाई बनाने से बचा गया, उससे भी साफ संकेत है कि विधान सभा चुनाव में भाजपा विरोधी वोट जो गणेशराज बंसल से जुड़ा वो लोकसभा चुनाव में भाजपा के बजाए कांग्रेस को ही जायेगा।भाजपा विरोधी वोटर्स विधायक के कार्यकर्ता सम्मेलन में तो आ सकते हैं लेकिन वोट भाजपा को नहीं जा सकते।ऐसे में ये 4 जून को ही परिणाम आने के बाद साफ होगा कि निर्दलीय विधायक का साथ भाजपा को कितना फायदा दे गया। अलग अलग 5 कार्यक्रम करने के बजाए एक बड़ा सामूहिक कार्यक्रम कर आम मतदाताओं को भी आमंत्रित किया जाता तो मतदाताओं तक उसका सकारात्मक संदेश जाता।पार्टी की एकजुटता दिखती ।जिसका फायदा प्रत्याशी को मिलता। जिसे करने में पार्टी चूक गई।भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान के सामने दूसरी बड़ी चुनौती संगरिया की है।जहां पूर्व विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी और निर्दलीय चुनाव लड़ी भाजपा की पूर्व महिला नेता गुलाब सिंवर के बीच 36 का आंकड़ा है।सिंवर की घर वापसी से शाहपीनी नाराज चल रहे हैं।सिंवर डॉ. रामप्रताप के गुट से है।दोनों की आपसी खींचतान भाजपा प्रत्याशी के लिए घातक सिद्ध हो सकती है।बड़ी बात ये है कि गणेशराज बंसल और गुरदीपसिंह शाहपीनी पूर्व कांग्रेसी हैं और कांग्रेस प्रत्याशी के साथ उनके सम्बंध रहे हैं।इसके विपरीत हनुमानगढ़ जिले में जहाँ भाजपा में पार्टी स्तर पर गुटबाजी हैं।कांग्रेस में ऐसी कोई गुटबाजी नहीं है।केवल पूर्व सांसद भरत राम मेघवाल टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं और वे घर बैठे हैं।कुलदीप इंदौरा को पार्टी का राष्ट्रीय सचिव होने का फायदा भी संगठन स्तर पर मिल रहा है।भाजपा आत्मविश्वास से लबालब है तो कांग्रेस पिछले दो बार के सूखे को मिटाने के लिए जमीनी स्तर पर मेहनत कर रही है ।जो सट्टा बाजार के भाव से दिख रहा है।कुछ दिन पूर्व तक सट्टा बाजार में कांग्रेस का एक के 10 का भाव था जो अब एक के 3 हो गया है।जिसका मतलब साफ है कांग्रेस अपनी स्थिति मजबूत कर रही है।अति आत्मविश्वास में भाजपा की स्थिति खरगोश कछुआ वाली न हो जाये ।इसके लिए भाजपा प्रत्याशी को सजग रहने की जरूरत है।उसे आम मतदाताओं से अधिकाधिक संवाद बनाने के साथ ही पार्टी के शक्ति केंद्र और बूथ कमेटियों से निरंतर सम्पर्क बनाए रखना होगा । भाजपा प्रत्याशी का प्लस पॉइंट ये है कि सोशल मीडिया और धरातल पर सनातनी सोच से जुड़े युवा उनका पैरोकार बन उनके लिए वोट मांग रहा है। सट्टा बाजार और धरातल पर दिख तो रहा है जीतेगी तो भाजपा ही।पर गुट बाजी क्या गुल खिलाएगी ये मौला ही जाने।
हनुमानगढ़, 06 अप्रैल। लोकतंत्र के महापर्व में हनुमानढ़ जिले में होम वोटिंग प्रक्रिया के दूसरे दिन भी मतदाताओं में भारी उत्साह रहा। पहले दो दिन में कुल 1314 मतदाताओं ने घर से मतदान किया। वहीं, दूसरे दिन षनिवार को 641 मतदाताओं ने मतदान कर घर से सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग और निर्वाचन विभाग का आभार जताया। 2 दिन में कुल मतदान विधानसभा- 85प्लस- पीडब्ल्यूडी- कुल मतदान संगरिया- 298- 156- 454 हनुमागनढ़- 182- 74- 256 पीलीबंगा- 66- 53- 119 नोहर- 132- 57- 189 भादरा- 216- 80- 296 कुल- 894- 420- 1314 इपिक या अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र रखे साथ निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (इपिक) साथ रखें। नहीं होने पर वैकल्पिक पहचान दस्तावेज से भी मतदान कर सकते हैं। इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल हैं।
हनुमानगढ़, 06 अप्रैल। ‘‘मेरा मतदान, मेरी आवाज‘‘, ‘‘वोट देने जाना है, अपना फर्ज निभाना है‘‘, ‘‘हमारा वोट हमारा भविष्य‘‘ जैसे स्लोगन के साथ सफेद शीट पर विद्यार्थियों ने रंगों के जरिए चित्र बनाकर मतदान का संदेश दिया। मौका रहा, लोकसभा चुनाव-2024 में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित चित्रशाला प्रतियोगिता का। इनमें 1500 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल की प्रतियोगिता में सुबह आईएएस श्री प्रीतम कुमार पहुंचे। उन्होंने बच्चों से बातचीत करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। शाम को समापन समारोह में नोडल स्वीप अधिकारी एवं जिला परिषद सीईओ सुश्री सुनीता चौधरी और नगर परिषद आयुक्त श्री सुरेंद्र यादव सहित विद्यालय प्रबंधन मंडल द्वारा ब्लाॅक स्तरीय विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान मतदाता जागरूकता खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह में सुश्री चौधरी ने कहा कि बच्चों ने चित्रों के जरिए अपने परिजनों और जिलेवासियों से मतदान करने के लिए अपील की है। हमें उनके संकल्प को बूथ पर मतदान कर साकार करना है। उन्होंने कहा कि चित्रों में जरूर कुछ कमी रही, लेकिन रंगों के माध्यम से बच्चों के भावों ने प्रेरित किया है। उल्लेखनीय है कि ब्लाॅक स्तरीय विजेताओं के बीच जिला स्तरीय पर प्रतियोगिता आयोजित होगी।
हनुमानगढ़। पूज्य जिला सिंधी महापंचायत हनुमानगढ़ द्वारा झूल्लेलाल महोत्सव का आगाज शनिवार को भव्य शोभायात्रा से किया गया। शोभायात्रा जंक्शन सब्जी मण्डी से संतशिरोमणी गुलराज उदासीन, पूज्य जिला सिंधी महापंचायत के जिलाध्यक्ष विजय पेशवानी, महासचिव मूलचंद भागनानी द्वारा जय झूलेलाल के जयकारों के साथ रवाना किया। शोभायात्रा सब्जी मण्डी हनुमानगढ़ जंक्शन से शुरू होकर शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होते हुए सुरेशिया, गांधीनगर, हाउसिंग बोर्ड होते हुए जंक्शन कार्यक्रम स्थल रिद्धेश्वर पैलेस पर समपन्न हुई। शोभायात्रा में पुरूष भजनों पर झूमते हुए व पीछे पीछे दुपहिया वाहनों व उसके पीछे कारों गाडियों पर सवार होकर जयकारों के साथ शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। शोभायात्रा का जगह जगह सिंधी समाज व विभिन्न संगठनों के सदस्यों द्वारा पुष्पवर्षा कर व भण्डारे लगाकर स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष विजय पेशवानी ने बताया कि रविवार को सुबह 9 बजे से झूल्लेलाल महोत्सव के तहत हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले से सिन्धी समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित होंगे। इस अवसर पर मशहूर रेडियो, टी.वी व यूट्यूब कलाकार व सिंगर लता लालवानी द्वारा सिन्धी भजन कार्यक्रम आयोजित होगा व जयपुर से संत शिरोमणि महाराज श्री गुलराज जी उदासीन द्वारा सत्संग होगा। इस कार्यक्रम में नई दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार श्रीकान्त जी भाटिया भी उपस्थित रहेंगे। सिन्धी समाज के सभी बन्धुजन, महिलाऐं, बच्चे, परिवार सहित इस मेले में पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में सिन्धी डांडिया छेज प्रतियोगिता, सिन्धी शहनाई पार्टी की प्रस्तुति व बेहराणा मण्डलियों द्वारा सिन्धी भजन गायन व नृत्य प्रतियोगिता भी होंगी। इस महोत्सव में आऐ हुऐ समाज के सभी श्रधालुओं के लिये भोजन व भण्डारे की सम्पूर्ण व्यवस्था मेला स्थल पर रखी गई है।
हनुमानगढ़, 05 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को ‘मतदाता जागरूकता खेल प्रतियोगिता‘ की शुरुआत हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री काना राम ने बैडमिंटन खेलकर प्रतियोगिता का आगाज किया और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। जिला क्लब में क्रिकेट के साथ राजीव गांधी स्टेडियम में कैरम, शतरंज, म्यूजिकल चेयर, नीबू चम्मच रेस, रस्साकशी खेल प्रतियोगिताएं हुई। इनमें जिले के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। वहीं, आईएएस श्री प्रीतम कुमार ने बैडमिंटन, नोडल स्वीप अधिकारी सुश्री सुनीता चैधरी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उम्मेदी लाल मीना ने भी शतरंज खेला। नोडल स्वीप अधिकारी ने बताया कि मैचों के दौरान खिलाड़ियों को 19 अप्रैल को मतदान करने और कराने का संदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को भी मैच खेले जाएंगे।
हनुमानगढ़। श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान हनुमानगढ़ में जनसंपर्क एवं स्वागत कार्यक्रम में पधारने पर डॉ वी एस तिवाड़ी बठिंडा सर्जिकल हॉस्पिटल की ओर से अग्रवाल धर्मशाला में भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बेलान का लाल चुनरी उढाकर एवं बुक्का देकर हनुमानगढ़ टाउन में सम्मान किया गया कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र पारीक, भाजपा नेता अमित साहू, सुशील जोशी, भाजपा जिला महामंत्री विकास गुप्ता ,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा, लायंस क्लब अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, राधा कृष्ण सिंगला, राजेश दादरी, हेमराज गर्ग, विजय रोंता, विजय गोयल ,डॉक्टर देवेंद्र छाबड़ा,डॉ पारस जैन, डॉक्टर राजीव मुंजाल और डॉक्टर नरेश संकलेचा, सुखबीर सिंह शाहपीनी, लाल खान आदि सहित वरिष्ठ चिकित्सक एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह एवं मातृ शक्ति का प्रियंका बेलान ने अभिवादन किया और कहा की आजादी के बाद प्रथम बाहर किसी महिला शक्ति को केंद्र नेतृत्व ने प्रथम बार प्रत्याशी बनाया है इसलिए मैं मातृ शक्ति से निवेदन करती हूं की आप स्वयं को प्रियंका समझकर घर-घर जाकर मेरे लिए वोट का आग्रह करें ताकि मैं विजयी होकर अपने क्षेत्र का विकास कर सकूं और मैं महिला शक्ति को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकूं उन्होंने डॉक्टर वीएस तिवाडी का इस भव्य आयोजन के लिए भी आभार व्यक्त किया इस अवसर पर डॉक्टर वीएस तिवारी ने कहा की हमें मोदी जी के 400 पार के नारे को साकार करना है एवं बहन प्रियंका बेलान को प्रचंड मतों से विजय श्री दिलाकर देश की सबसे बड़ी संसद में सांसद के रूप में विराजमान करना है
हनुमानगढ़ ।पूज्य जिला सिन्धी महापंचायत, हनुमानगढ़ द्वारा 7 अप्रेल 2024, रविवार को रिद्धेश्वर पैलेस, संगरिया रोड, हनुमानगढ़ जंक्शन में जिला स्तरीय ‘‘झूलेलाल महोत्सव - 2024‘‘ का आयोजन होने जा रहा है, जिसका आरम्भ सुबह 9ः15 बजे ध्वजारोहण एवं ज्योति प्रज्जवलन से होगा व रात्रि 10ः00 बजे तक चलेगा ।महोत्सव के उपलक्ष में 6 अप्रैल को एक वाहन रैली का भी आयोजन किया जा रहा है जो कि सांय 6 बजे सब्जी मण्डी प्रांगण, हनुमानगढ़ जंक्शन से आरम्भ होकर टाउन बाजार से होते हुऐ झूलेलाल महोत्सव स्थल रिद्धेश्वर पैलेस, हनुमानगढ़ जंक्शन पर समाप्त होगी। पूज्य जिला सिन्धी महापंचायत, हनुमानगढ़ के जिला अध्यक्ष विजय पेशवानी, महासचिव मूूलचन्द भागनाणी, संरक्षक खानचन्द भारवानी, संरक्षक किशनलाल टेकवानी, किशनचन्द रूघवानी, मदन नानकानी, गोविन्द सेवानी, आशीष बजाज, गौरा (लोकेश) नानकानी व पूर्ण नन्दा ने बताया कि इस कार्यक्रम में हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले से सिन्धी समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित होंगे। इस अवसर पर मशहूर रेडियो, टी.वी व यूट्यूब कलाकार व सिंगर लता लालवानी द्वारा सिन्धी भजन कार्यक्रम आयोजित होगा व जयपुर से संत शिरोमणि महाराज श्री गुलराज जी उदासीन द्वारा सत्संग होगा। कार्यक्रम में नई दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार श्रीकान्त जी भाटिया भी उपस्थित रहेंगे। सिन्धी समाज के सभी बन्धुजन, महिलाऐं, बच्चे, परिवार सहित इस मेले में पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में सिन्धी डांडिया छेज प्रतियोगिता, सिन्धी शहनाई पार्टी की प्रस्तुति व बेहराणा मण्डलियों द्वारा सिन्धी भजन गायन व नृत्य प्रतियोगिता भी होंगी। इस महोत्सव में आऐ हुऐ समाज के सभी श्रद्धालुओं के लिये भोजन व भण्डारे की सम्पूर्ण व्यवस्था मेला स्थल पर रखी गई है।
हनुमानगढ़। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा के निर्देशन में जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई द्वारा शुक्रवार 5 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) संगरिया में नशा मुक्ति एवं मनोरोग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति विशेषज्ञ डॉ. ओपी सोलंकी, एनसीडी काउंसलर कंवलजीत सिंह , वार्ड अस्सिस्टेंट श्रीमती मीनाक्षी उपस्थित रहे। डॉ. ओपी सोलंकी ने कैम्प के दौरान आने वाले सभी मरीजों को महीने के हर प्रथम शुक्रवार को लगने वाले मानसिक स्वास्थ्य कैम्प के बारे में अवगत कराया एवं मानसिक रोगों की जानकारी दी। कैम्प में विभिन्न प्रकार के नशा व मानसिक रोगों से संबंधित मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। शिविर में आए 150 मरीजों का उपचार किया एवं मरीजों को दवा वितरण किया।
हनुमानगढ़, 04 अप्रैल। लोकसभा चुनाव-2024 के तहत होम वोटिंग 5 अप्रैल से शुरू होगी। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिले में 2 हजार 20 पात्र मतदाता घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं को सुविधा मिलेगी। मतदान प्रक्रिया विधानसभा वार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। प्रथम चरण में अनुपस्थित मतदाताओं से द्वितीय चरण 15 और 16 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने की अपील जिला निर्वाचन अधिकारी श्री काना राम ने होम वोटिंग के लिए पात्र मतदाताओं से मतदान अवश्य करने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि रूट चार्ट के अनुसार मतदान दल आपके घर पर आएंगे। इसमें गोपनीयता रखते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना में होम वोटिंग कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर होम वोटिंग की सुविधा के लिए योग्य मतदाताओं को जानकारी भी दी गई है। पारदर्शिता के लिए वीडियोग्राफी निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी मतदान के लिए प्रत्येक मतदान की वीडियोग्राफी होगी। सेक्टर अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मतदान होगा। प्रत्येक मतदान दल में 2 मतदान अधिकारी, एक माइक्रो आॅब्र्जवर, एक पुलिसकर्मी एवं एक वीडियोग्राफर सम्मिलित होंगे। इसमें मतदाता अपने क्षेत्र के बीएलओ से भी मतदान दल आने की सूचना प्राप्त कर सकते है। इपिक या अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र रखे साथ मतदान के लिए निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (इपिक) साथ रखें। इसकी उपलब्धता नहीं होने पर मतदाता वैकल्पिक पहचान दस्तावेज से भी मतदान कर सकते हैं। इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल हैं। विधानसभा वार मतदाता विधानसभा- 85प्लस- पीडब्ल्यूडी- कुल मतदाता संगरिया- 415- 217- 632 हनुमागनढ़- 293- 112- 405 पीलीबंगा- 146- 86- 232 नोहर- 177- 106- 283 भादरा- 338- 130- 468 कुल- 1369- 651- 2020
हनुमानगढ़, 03 अप्रैल। लोकसभा चुनाव-2024 में 19 अप्रैल को जिले में मतदान होगा। इसके दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा 7 और 14 अप्रैल (रविवार) को सभी मतदान केंद्रों पर ‘‘आओ बूथ चले अभियान‘‘ चलाया जाएगा। इनमें, मतदाता परिवारों को मतदाता पर्ची एवं मतदाता मार्गदर्शिका वितरित होगी। मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम और क्रमांक के साथ वोटर हेल्पलाइन एप से सूची में नाम देखने की प्रक्रिया बताई जाएगी। साथ ही सी-विजिल, केवाईसी सहित निर्वाचन संबंधित मोबाइल एप के बारे में बताया जाएगा। अभियान में मतदान दिवस पर मतदाताओं की सहायता के लिए वोटर हेल्प डेस्क, विशेष योग्यजन एवं वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए वाॅलिंटयर्स, रैम्प, व्हीलचेयर व परिवहन सुविधा की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, मतदान दिवस पर सेल्फी लेकर पोस्ट करने, सुबह 7 बजे से 10 बजे तक हैप्पी आॅवर्स में मतदान करने और पौधारोपण कराकर सम्मानित किए जाने की जानकारी भी मिलेगी। अभियान में मतदान दिवस पर नवविवाहित वर-वधु और संयुक्त परिवार की तीन पीढ़ियों द्वारा मतदान की सेल्फी अपलोड करने पर सम्मानित किया जाएगा। केंद्रों पर स्थानीय शुभंकर वोटू के माध्यम से आमजन को शत—प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा।
हनुमानगढ़, 03 अप्रैल। जंक्शन के राजीव गांधी स्टेडियम के सामने स्थित सैनिक विश्राम गृह में 5 अप्रैल को ‘‘पूर्व सैनिक समस्या समाधान शिविर‘‘ लगेगा। श्रीगंगानगर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि शिविर जिले की हनुमानगढ़ तहसील के भूतपूर्व सैनिक व वीरांगनाओं के लिए होगा। यह सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा, जिसमें समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। शिविर में भूतपूर्व सैनिक एवं वीरांगनाओं को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज (पीपीओ, डिस्चार्ज बुक, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पेनकार्ड, बैंक खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर) साथ लेकर पहुंचना होगा।
हनुमानगढ़, 02 अप्रैल। जिले में 19 अप्रैल 2024 को मतदान दिवस है। निष्पक्ष, स्वतंत्र, भयमुक्त चुनाव की तैयारियों को समयबद्ध धरातल पर साकार करने के लिए जिला प्रशासन का प्रत्येक कार्मिक जुटा हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री काना राम ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट में कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अभी तक हुए कार्यों पर सभी कार्मिकों की सराहना करते हुए कहा कि हमें इसी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना है। हमारा व्यवहार और कार्यशैली निष्पक्ष होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर राज्य निर्वाचन विभाग के 75 प्रतिशत मतदान लक्ष्य से भी अधिक मतदान जिले के प्रत्येक बूथ पर कराना है। इसके लिए आमजन के बीच स्वीप गतिविधियां कराकर मतदान प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता पर्ची के साथ प्रत्येक परिवार को मतदाता मार्गदर्शिका और जागरूकता के लिए तैयार सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। नव मतदाताओं को स्थानीय भाषा में प्रिंट पोस्टकार्ड सौंपकर मतदान करने का संकल्प दिलाया जाएगा। होम वोटिंग दलों को प्रशिक्षण देकर ही करें रवाना बैठक में उन्होंने होम वोटिंग में रूट चार्ट सहित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कराने और राजनीतिक दलों को सूचित करते हुए होम वोटिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होम वोटिंग के लिए रवानगी से पूर्व सभी दलों को प्रशिक्षण अवश्य दें, ताकि समस्याएं नहीं आए। इसमें गोपनीयता और आपसी समन्वय से कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग 5 अप्रैल से शुरू होगी। 7 और 14 अप्रैल को बूथ पर बीएलओ जिले के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया, सूची में नाम व क्रमांक खोजने सहित अन्य जानकारियां दी जाएगी। इसके लिए 7 और 14 अप्रैल को सभी केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने केंद्रों पर बूथों पर वेटिंग हाॅल, व्हीलचेयर, बूथ मैनेजमेंट, सतरंगी सप्ताह, क्यू मैनेजेंट, पानी, छाया, विद्युत आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला स्तर की तरह ब्लाॅक स्तर पर भी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के दिशा—निर्देश दिए। इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री सुनीता चौधरी, राजस्व अपील प्राधिकारी डाॅ. गुंजन सोनी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उम्मेदी लाल मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नोहर श्री गोपाल स्वर्णकार सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से जिले के सभी एआरओ जुड़े।
- जिले में 19 अप्रैल 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हनुमानगढ़, 01 अप्रैल। लोकसभा चुनाव-2024 के तहत गंगानगर और चूरू लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत हनुमानगढ़ में 19 अप्रैल को मतदान होगा। जिले के 14 लाख 10 हजार 923 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे। इनमें 7 लाख 34 हजार 952 पुरूष, 6 लाख 73 हजार 399 महिला, 31 ट्रांसजेंडर और 2541 सर्विस मतदाता शामिल हैं। कुल मतदाता- 14 लाख 10 हजार 923 पुरूष- 734952, महिला- 673399 ट्रांसजेंडर- 31, सर्विस वोटर- 2541 विधानसभा वार मतदान केंद्र और मतदाता विधानसभा केंद्र कुल पुरूष महिला ट्रांसजेंडर संगरिया 227 247861 128933 118922 06 हनुमानगढ़ 270 301016 155861 145143 12 पीलीबंगा 286 299249 155573 143670 06 नोहर 266 283511 149545 133962 04 भादरा 254 276745 145040 131702 03 कुल 1303 1408382 734952 673399 31 सर्विस मतदाता विधानसभा कुल पुरूष महिला संगरिया 206 195 11 हनुमानगढ़ 223 211 12 पीलीबंगा 213 201 12 नोहर 537 521 16 भादरा 1362 1325 37 कुल 2541 2453 88 जिले में 85 प्लस आयु के मतदाता 4 हजार महिलाएं अधिक हनुमानगढ़ में 85 से अधिक आयु के कुल मतदाता 11 हजार 837 हैं। इनमें पुरूषों से 4 हजार अधिक महिला मतदाता है। जिले में 3893 पुरूष और 7944 महिलाएं हैं। विधानसभा कुल पुरूष महिला संगरिया 2215 699 1516 हनुमानगढ़ 2431 893 1538 पीलीबंगा 2400 788 1612 नोहर 2338 751 1587 भादरा 2453 762 1691 कुल 11837 3893 7944 कुल मतदाताओं में से दिव्यांगजन मतदाता (पीडब्ल्यूडी) विधानसभा कुल पुरूष महिला संगरिया 3458 2203 1255 हनुमानगढ़ 3313 2032 1281 पीलीबंगा 4073 2374 1699 नोहर 2614 1740 874 भादरा 3052 1603 1449 कुल 16510 9952 6558 कुल मतदान केंद्र- 1303 शहरी- 243 और ग्रामीण- 1060 विधानसभा- मतदान केंद्र- सहायक केंद्र संगरिया- 226- 01 हनुमानगढ़- 268- 02 पीलीबंगा- 280- 06 नोहर- 264- 02 भादरा- 248- 06 कुल- 1286- 17
हनुमानगढ़, 01 अप्रैल। निष्पक्ष, स्वतंत्र और भयमुक्त निर्वाचन के लिए धन बल के दुरुपयोग रोकने के लिए जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना में जिले में 1 मार्च से 31 मार्च तक 13.44 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की जब्तियां जा चुकी है। एफएसटी, एसएसटी और अन्य विभागों कड़ी निगरानी रखते हुए अवैध परिवहन, लेन-देन, सामग्री जैसी विभिन्न गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इनमें, भादरा में 2 करोड़ 8 लाख रुपए से अधिक, हनुमानगढ़ में 2 करोड़ 77 लाख रुपए से अधिक, नोहर में 2 करोड़ 70 लाख रुपए से अधिक, पीलीबंगा में 1 करोड़ 84 लाख रुपए से अधिक और संगरिया में 4 करोड़ 3 हजार रुपए से अधिक मूल्य की जब्तियां हुई है। हाल ही चूरू लोकसभा के व्यय पर्यवेक्षक श्री अख्तर हुसैन अंसारी ने भादरा और नोहर क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से जानकारी लेते हुए व्यय लेखों के समुचित संधारण के साथ सख्त निगरानी के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखें और अवांछित गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करें, इनमें निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने मुस्तैदी से वाहनों की तलाशी सहित समुचित निगरानी रखने और बिना अनुमति प्रचार करने वाहनों पर रोक लगाने और कार्रवाई के निर्देश दिए। व्यय पर्यवेक्षक ने एफएसटी, एसएसटी टीमों द्वारा की गई जब्तियों की जानकारी भी ली। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नोहर श्री गोपाल स्वर्णकार, उपखंड अधिकारी भादरा श्री ओ.पी. चंदेलिया, पुलिस उप अधीक्षक श्री सुभाष गोदारा, अतिरिक्त नोडल निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हनुमानगढ़ श्रीमती नीतू अरोड़ा, सहायक व्यय पर्यवेक्षक श्री मनोज भाटी, श्री हीरालाल बेनीवाल, तहसीलदार भादरा श्रीमती मोनिका बंसल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। ----
हनुमानगढ़, 1 अप्रैल। जिला स्तरीय ट्विटर और फेसबुक हैंडल पर सोमवार से जागरूक मतदाता क्विज प्रतियोगिता शुरू हुई। क्विज प्रतियोगिता में सर्वाधिक सही जवाब देने वाले 10 प्रतिभागियों को जिला स्तर पर जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट के फेसबुक और ट्विटर हैंडल पर प्रश्नोत्तरी के प्रश्नों को शाम 5 बजे अपलोड किया जा रहा हैं। जिसका सही जवाब पॉल पर क्लिक कर और कमेंट में देना होगा, सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों का चयन पुरुस्कार के लिए किया जाएगा। 6 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर पेंटिंग और फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 18 आयुवर्ग तक, 29 आयुवर्ग तक तथा 29 वर्ष से अधिक आयुवर्ग सहित तीनों वर्गों में चयनित प्रतिभागियों को जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में सम्मानित किया जाएगा। जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में रील्स, फोटोग्राफ, कृतियों, पोस्टर, पेंटिंग, कार्टून इत्यादि की मतदाता जागरूकता वाली प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
हनुमानगढ़, 1 अप्रैल। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिले में स्वीप अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है । इसी सिलसिले में 5 और 6 अप्रैल 2024 को जिले के राजीव गांधी स्टेडियम जंक्शन में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री सुनीता चौधरी ने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं के तहत क्रिकेट, कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, रस्साकसी, म्यूजिकल चेयर और नींबू मिर्च रेस जैसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। सुश्री चौधरी ने बताया कि खेलों के माध्यम से खिलाड़ी मतदाताओं तथा उनके अभिभावकों को 19 अप्रैल को अवश्य मतदान करने का संदेश दिया जाएगा। खेलों के लिए 1 अप्रैल से 3 अप्रैल सांय 6:00 बजे तक राजीव गांधी स्टेडियम में पंजीकरण करवाया जा सकता है। पंजीकरण के लिए खिलाड़ी को वोटर कार्ड तथा 17 वर्ष से कम उम्र होने पर अभिभावक का वोटर कार्ड साथ लाना होगा। क्रिकेट को छोड़कर सभी खेलों का पंजीयन निशुल्क है।
हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी जिला हनुमानगढ़ के टाउन देहात मंडल अध्यक्ष महेन्द्रपाल सिंह राठौड़ ने प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक के निर्देशानुसार देहात मण्डल टाउन की कार्यकारणी का विस्तार किया। मण्डल अध्यक्ष महेन्द्रपाल सिंह राठौड़ ने कार्यकारणी का विस्तार करते हुए मण्डल उपाध्यक्ष पद पर घेरूराम गोदारा, बलकरण सिंह बराड़,हाकम सिंह बराड़़़, जसपाल सिंह खोसा, हरपाल सिंह रधावा, सुल्तान सैन, सुनील टा, भानीराम सुथार, महामंत्री पद पर दयाराम शर्मा, सहजपाल सिंह सिधू, राजेश जिनागल, मंत्री पद पर सुखराज कौर, पलविन्द्र बराड़, लालचंद लिडिया, कन्हैया सिंह भाटी, नरेश अग्रोईया, राजीव खिचड़, मलकीत सिंह बाजीगर, कोषाध्यक्ष पद पर जयसिंह गेदर, आईटी संयोजक कुलदीप, सोशल मीडिया बलजिन्द्र बावल, मीडिया संयोजक रामचन्द्र स्वामी को नियुक्त किया गया।
हनुमानगढ़। माता भद्रकाली मेले की तैयारियों को लेकर हनुमानगढ सेवा समिति द्वारा व्यवस्थाओं के लिये प्रभारियो की नियुक्तिया की गई। समिति के सचिव भगवान सिंह खुड़ी ने बताया कि भद्रकाली मेले में समिति द्वारा दी जा रही व्यवस्थाओं के लिये प्रभारियो की नियुक्ति करते हुए मेला प्रभारी मदनगोपाल ज़िन्दल, सह मेला प्रभारी विनोद कुमार गर्ग ,कार्यालय एवं खोया पाया केंद्र प्रभारी सुनील धुड़िया व अनिल ज़िन्दल, मिडिया प्रभारी नितिन बंसल, भण्डारा प्रभारी रामकुमार मँगवाना व जय किशन सोनी ,पेयजल प्रभारी भगवान् सिंह खुड़ी व योगेश कुमार,जलपान प्रभारी सुरेश अग्रवाल,जूताघर प्रभारी विकास कालड़ा व मोहित ज़िन्दल, मार्केटिंग व अन्य व्यवस्था प्रभारी पीयूष ज़िन्दल व जितेंद्र ज़िन्दल जॉनी , ,मंदिर प्रांगण प्रभारी मणिशंकर जलंधरा व कृष्णअवतार शर्मा ,चिकित्सा प्रभारी डा. मोहनलाल शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया तथा समिति कायकर्ताओ की रोजाना डयूटीयां भी लगाई गई। समिति अध्यक्ष राम कुमार मंगवाना ने बताया कि भद्रकाली मेले में समिति द्वारा सममरसिबल पम्प द्वारा पेयजल व्यवस्था करवाने,सुरक्षा व्यवस्था, चिकत्सा व्यवस्था,जुता घर व खोया पाया केन्द्र बनाकर श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने सहित समिति के मुख्य कार्यालय के पिछे प्रथम नवरात्रा से अष्टमी तक रोजाना भण्डारा लगाने व नवमी को महिला विश्राम गृह बनाया जायेगा।
मदन अरोड़ा।श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल ने लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से नरेंद्र भाई मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए कमल के फूल के बटन को दबा भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान को विजयी बनाने की अपील की है।उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि वे घर घर जाकर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करें। टिकट कटने के बाद पहली बार रविवार को हनुमानगढ़ आये मेघवाल पार्टी कार्यालय में मीडिया से रूबरू हो रहे थे ।उन्होंने पार्टी से नाराज़गी को नकारते हुए कहा कि भाजपा से उन्हें बहुत कुछ मिला है।पार्टी ने 7 बार टिकट दिया ।5 बार एमपी चुना गया।उन्होंने कार्यकर्ताओं की मदद से केंद्र सरकार की योजनाओं को श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के घर घर तक पहुंचा लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है।मेघवाल ने कहा कि पिछले 25 साल के राजनीतिक जीवन में आप सबने मुझे सहयोग व आशीर्वाद दिया है।उसके लिए सभी का आभारी हूं।उन्होंने कहा कि 1967 से उनका परिवार राजनीति में है। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व करने में जनता का सहयोग व आशीर्वाद मिला।ऐसा सौभाग्य बहुत कम मिलता है।सांसद ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जो घोषणाएं की ,वे सब पूरी की जा चुकी हैं। मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का बहुआयामी विकास कर विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कटिबद्व हैं।आज विकास की योजनाओं में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिला सबसे आगे हैं।1996 में जो सपने बुने थे ।उन्हें पूरा करने का काम किया है।विकास को लेकर हम सबने श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में एक नए आयाम की शुरुवात की है। मेघवाल ने क्षेत्र के विकास में पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप से मिले सहयोग के लिए उनकी भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके सहयोग और आशीर्वाद से जितनी भी विकास की योजनाएं मिली ,उन्हें पूरा करने में वे मेरे साथ खड़े रहे।चाहे वह रेलवे की समस्या हो या सड़क की हमने उसका समाधान किया है।मेघवाल ने कहा कि रेलवे के मामले में हमने श्रीगंगानगर और हनुमान गढ़ को एक हब बनाने का काम किया है।रेलवे कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया गया है।आज दोनों जिलों से देश के किसी भी कोने तक जाया जा सकता हैं।यह सौभाग्य हमें केंद्र की मोदी सरकार की वजह से मिला है।श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ ऐसे जिले हैं ,जहां वाशिंग लाइन बनाई गई हैं।चार बड़े स्टेशनों श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़,सूरतगढ़ और रायसिंहनगर को अमृत योजना में लेकर इनको आधुनिक और सुविधाजनक बनाया जा रहा है।सूरतगढ़ को वंदे भारत के लिए विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है। सांसद मेघवाल ने कहा कि सड़कों के मामले में भी हम पीछे नहीं है।दोनों जिले भारत माला से जुड़े है।हनुमानगढ़ जिले में ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है।नेशनल हाइवे अथॉरिटी की मदद से दोनों जिलों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। सांसद निहाल चंद ने कहा कि हम लोग किसानी क्षेत्र से हैं।किसानों के खेतों को पूरा पानी मिले, इसके लिए पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप के सहयोग से केंद्र सरकार से 2003 करोड़ की राशि स्वीकृत करवा गंग कैनाल,भाखड़ा और इंदिरा गांधी नहर का नवीनीकरण किया गया।नहरों और खालों को पक्का करवा अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने का काम किया।उन्होंने कहा कि मैंने जीवन में कभी कल्पना नहीं की थी कि हमारे जिले में मेडिकल कॉलेज बनेगा।पर आज मोदी सरकार की वजह से दोनों जिलों में मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं।उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ में इनडोर स्टेडियम की जरूरत जताए जाने पर केंद्र सरकार से 4 करोड़ रुपये की राशि जारी करवा स्टेडियम बनाया जा चुका है।सांसद मेघवाल ने बताया कि जैतसर में 510 करोड़ की लागत से एक बड़ा पावर प्रोजेक्ट बनाया गया है। इसके बनने से दोनों जिलों में 24 घण्टे बिजली की आपूर्ती हो सकेगी।उन्होंने मतदाताओं से 19 अप्रैल को अधिकाधिक संख्या में मतदान करने और मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमल के फूल का बटन दबा भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की। निहालचंद ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में कृषि विश्वविद्यालय नहीं बन पाने का मलाल है।लेकिन अब प्रियंका बैलान के साथ मिलकर इसको पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है।मैं आपके समक्ष हूं।ये इसका प्रमाण है।अपनी नई भूमिका को लेकर कहा कि पार्टी सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय करती है।मुझे जो जिम्मेदारी दी जाएगी ,उसे पूरी शिद्दत से पूरा करूंगा।उन्होंने कहा कि उन्हें टिकट नहीं मिलने का कोई मलाल नहीं है।मुझे पार्टी ने 7 बार टिकट दिया।अब दूसरे कार्यकर्ता को भी मौका मिलना चाहिए।इस अवसर पर लोकसभा क्षेत्र संयोजक बलबीर बिश्नोई,जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक और जिला महामंत्री विकास गुप्ता भी उपस्थित थे।
56 मरीज हुए रिकवर, 31 एक्टिव केस हनुमानगढ़, 6 जुलाई। जिले में सोमवार को 4 और कोरोना पोजिटिव मरीज आए।पीएमओ डॉ एम पी शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि एक कोरोना पोजिटिव नोहर के वार्ड नं 20 से तो तीन कोरोना पोजिटिव माणकसर की एक रेलवे स्लीपर फैक्ट्री के मजदूर हैं। नोहर में नगर पालिका कार्यालय के पास रहने वाला कोरोना पोजिटिव 60 वर्षीय पुरूष के सात दिन पहले सीकर से लौटने की ट्रेवल हिस्ट्री है। तो माणकसर की फैक्ट्री के मजदूर 3 जून को बिहार से लौटे हैं। 4 जुलाई को उनका सैंपल लिया गया। डॉ शंकर सोनी ने बताया कि 4 जुलाई को बीकानेर भेजे गए 396 सैंपल में बचे हुए सैंपल में से 42 की रिपोर्ट आई। जिसमें 4 पोजिटिव और 38 नेगेटिव आई है। जिले में अब कुल कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है।जिनमें से 56 पूरी तरह से रिकवर होकर घर जा चुके हैं। अब जिले में कुल 31 एक्टिव केस है।
हनुमानगढ़, 06 जुलाई। कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर सोमवार को पूरे जिले से कुल 270 सैंपल लेकर बीकानेर भेजे गए हैं। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि कुल 270 सैंपल में से 45 सैंपल जिला अस्पताल में, 42 संगरिया, 20 कैनाल कॉलोनी , 61 नोहर, 8 टिब्बी, 24 गंधेली, 17 गोलूवाला, 38 भादरा में सैंपल लिए गए। जिन लोगों के सैंपल लिए गए हैं उनमें ज्यादातर की ट्रेवल हिस्ट्री, रैंडम सैंपल, हॉट स्पोट से आने की हिस्ट्री और पहले से कोरोना पोजिटिव मरीज के रिपीट सैंपल शामिल हैं। मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर सोमवार तक जिला अस्पताल से कुल 9483 सैंपल बीकानेर भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 8976 नेगेटिव,87 पॉजिटिव, 56 रिकवर और 31 एक्टिव केस है। 386 सैंपल की रिपोर्ट पैंडिंग है। जिनमें 4 जुलाई के 28, 5 जुलाई के 88 और 6 जुलाई के 270 सैंपल पैंडिंग है। -
हनुमानगढ़, 6 जुलाई। जिन पेंशनर्स का 7वें वेतन आयोग का पेंशन फिक्सेशन नहीं हुआ है वे पेंशनर्स अपना आवेदन पत्र मय पीपीओ प्रति के हनुमानगढ़ कोष कार्यालय में जमा करवाएं ताकि उनका पेंशन फिक्सेशन किया जा सके। जिला कोषाधिकारी श्री सुनील ढाका ने बताया कि कोष कार्यालय की ओर से 1 जनवरी 1991 से 31 दिसंबर 2015 के मध्य सेवानिवृत पेंशनरों का 7 वें वेतन आयोग का पेंशन फिक्सेशन गत वर्ष से किया जा रहा है। लिहाजा 7 वें वेतन आयोग के पेंशन फिक्सेशन से वंचित रहे पेंशनर्स अपना आवेदन पत्र पीपीओ प्रति के साथ कोष कार्यालय में जमा करवा दें ताकि उनका पेंशन फिक्सेशन किया जा सके।
संक्रमण रोकने में स्वच्छताकर्मी निभा रहे बड़ी भूमिकारू मुख्यमंत्री हनुमानगढ़ध्जयपुर, 6 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि जिस समर्पण भाव के साथ स्वच्छताकर्मियों एवं नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों ने काम किया है, उससे कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में हम कामयाब हो सके हैं। कोरोना की जंग में शामिल डॉक्टर्स, नर्सिंगकर्मियों, आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं पुलिस सहित आप सबकी मेहनत से देश में राजस्थान का मान और सम्मान बढ़ा है। उन्होंने आह्वान किया कि आगे भी इसी मनोयोग से कोरोना की लड़ाई में टीम भावना के साथ जुटे रहें।श्री गहलोत सोमवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों एवं सफाईकर्मियों के साथ संवाद कर रहे थे। प्रदेशभर के 196 नगरीय निकायों के करीब 1600 प्रतिभागी इस कार्यक्रम से सीधे जुड़े। श्री गहलोत ने कहा कि पिछले करीब चार महीने से राजस्थान कोरोना को नियंत्रित करने में कामयाब रहा है। स्वच्छताकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर शहर, गली-मोहल्ले एवं घर-घर को संक्रमणमुक्त रखने में बड़ी भूमिका अदा की है। सफाईकर्मियों को मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर सहित अन्य सुरक्षा सामग्री के लिए राज्य सरकार ने एक-एक हजार रूपए उपलब्ध कराए ताकि फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में काम करते हुए वे संक्रमण से बचे रहें। इसके साथ ही राजस्थान पहला राज्य है, जिसने कोरोना की जंग में जुटे हुए सरकारी और गैर-सरकारी कार्मिकों की चिंता करते हुए उन्हें 50 लाख रूपए के बीमा कवर की सुविधा प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सभी वर्गों एवं जमीनी स्तर पर काम करने वाले लोगों का सहयोग लेकर उनके अनुभवों एवं नवाचारों का उपयोग करते हुए राजस्थान को इस लड़ाई में अग्रणी पायदान पर रखा। श्री गहलोत ने नगर निगमों के महापौर, सभापति, चौयरमेन, पार्षदों आदि जनप्रतिनिधियों से इस दौरान संवाद किया और उनसे सुझाव लिए। मुख्यमंत्री ने सफाई निरीक्षकों, जमादारों सहित अन्य स्वच्छताकर्मियों से सीधा संवाद करते हुए उनके अनुभव जाने और उनसे उनकी समस्याएं पूछी। इस दौरान उन्होंने कोरोना के प्रति आमजन में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए दो पोस्टरों का विमोचन भी किया।श्री गहलोत ने सभी जिला कलक्टरों एवं नगर निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्वच्छताकर्मी को सीवरेज की सफाई के लिए चौम्बर में नहीं उतरना पड़े। यह काम पूरी तरह मशीनों से ही करवाया जाए। उन्होंने कहा कि सीवरेज की सफाई के लिए चौम्बर में उतरने से मौत की कोई घटना नहीं होनी चाहिए। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने कहा कि ‘कोई भूखा न सोए’ के मुख्यमंत्री के संकल्प को साकार करने के लिए राज्य सरकार प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में इंदिरा रसोई योजना शुरू करने जा रही है। इसके तहत बनाई जाने वाली स्थायी कैन्टीनों में गरीबों को दो वक्त का पौष्टिक भोजन 8 रूपए प्रति थाली की रियायती दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। क्षेत्रफल एवं जनसंख्या के आधार पर प्रत्येक नगरीय निकाय में कैन्टीन की संख्या निर्धारित की जाएगी। राज्य सरकार इस योजना पर प्रतिवर्ष 100 करोड़ रूपए व्यय करेगी। जिला कलक्टर की अध्यक्षता में इसकी मॉनिटरिंग के लिए समितियां गठित की जाएंगी। श्री धारीवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान नगरीय निकायों ने स्वयं के स्तर पर तथा जनसहयोग से जरूरतमंद लोगों को भोजन के 4 करोड़ पैकेट वितरित किए। साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रेरित कर 7.75 लाख मास्क एवं फेस कवर तैयार कर इनका वितरण कोरोना वॉरियर्स, निराश्रित लोगों एवं राजकीय कार्यालयों में किया गया। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि पहले राजस्थान में कोरोना की जांच सुविधा नहीं थी, लेकिन अब राजस्थान ने 40 हजार टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता हासिल कर ली है। हमने अपने पड़ोसी राज्यों को भी यहां 5 हजार टेस्ट करने की पेशकश की है। कोरोना से मृत्यु दर को नियंत्रित करने में हम कामयाब रहे हैं। यह सब कुछ मुख्यमंत्री की माइक्रो लेवल प्लानिंग के कारण संभव हो सका है। मुख्य सचिव श्री राजीव स्वरूप ने कहा कि स्वच्छताकर्मियों ने अपने नियमित दायित्व के साथ-साथ संक्रमित व्यक्तियों के अंतिम संस्कार में भी बड़ी भूमिका निभाई है। इसके साथ ही उन्होंने गरीबों एवं निराश्रितों को राशन सामग्री, तैयार भोजन पहुंचाने, सैनेटाइजेशन, क्वारेंटाइन सेंटरों को संक्रमणमुक्त रखने एवं जागरूकता आदि में भी उल्लेखनीय कार्य किया है। स्वायत्त शासन विभाग के सचिव श्री भवानी सिंह देथा ने कॉन्फ्रेंस का संचालन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त श्री निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा श्री अखिल अरोरा, शासन सचिव श्रम श्री नीरज के. पवन, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त श्री महेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। वहीं हनुमानगढ़ में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अटल सेवा केन्द्र से जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, नगर परिषद सभापति श्री गणेशराज बंसल, उपसभापति श्री अनिल खीचड़, एसडीएम श्री कपिल यादव, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, नगर परिषद कमीश्नर श्री शैलेन्द्र गोदारा, एसीपी श्री योगेन्द्र कुमार समेत नगर परिषद के अन्य कार्मिक उपस्थित थे।
हनुमानगढ़, 5 जुलाई। गर्भवती महिलाओं को नगद सहायता देने के लिए बनाई गई योजना प्रधानमंत्री मातृृ वंदना योजना हनुमानगढ़ जिला पूरे प्रदेश में अव्वल आया है। वहीं सीकर दूसरे और झुंझुनूं तीसरे स्थान पर है। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने महिला एवं बाल विकास की पूरी टीम को इसके लिए बधाई दी है। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री प्रवेश सोलंकी ने बताया कि निदेशालय महिला एवं बाल विकास विभाग ने सितम्बर 2020 के जो लक्ष्य दिए थे, उसका जून तक का लेखा जोखा जारी किया गया है। हनुमानगढ़ को 26 हजार 166 का लक्ष्य दिया गया था जिसके विरूद्व हनुमानगढ़ जिले ने 32 हजार 325 ऑनलाइन फॉर्म भरवाकर यह उपलब्धि हासिल की है। हनुमानगढ़ द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में लक्ष्य की तुलना में करीब 124 प्रतिशत महिलाओं को सहायता प्रदान की है। श्री सोलंकी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर सम्पर्क कर गर्भवती महिलाओं से फॉर्म भरवाए गये। जिन महिलाओं द्वारा प्रथम किश्त का लाभ ले लिया गया उन्हें द्वितीय एवं तृतीय किश्त से लाभान्वित करने हेतु टीकाकरणध्जन्म प्रमाण-पत्र आदि कार्य भी कार्यकर्ताओं द्वारा करवाये गये। सेक्टर स्तर पर मिशन मोड में फॉर्म की जांच करवाई गयी एवं वर्क फ्रोम होम के समय सभी फॉर्मो की ऑनलाईन फिडिंग संबंधित कार्मिकों द्वारा घर से की गई। बाल विकास परियोजना अधिकारियों के स्तर पर त्वरित गति से फॉर्मों की जांच कर योजना का लाभ दिलवाने हेतु अप्रूवल दिया गया ताकि कोविड-19 संकट के दौरान गर्भवती महिलाओं को लाभ मिल सकें एवं उनके पोषण के स्तर में सुधार हो सकें। श्री सोलंकी बताया की इस योजना के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से दंपति के प्रथम जीवित बच्चे पर कुल पांच हजार(5000ध्-ं) रूपये की सहायता तीन किश्तों में दी जाती है। प्रथम किश्त एक हजार (1000ध्-ंउचय) रूपये महिला के प्रथम गर्भवती होने पर एवं आंगनबाड़ी पर पंजीकरण करवाने पर। द्वितीय किश्त दो हजार (2000ध्-ं) रूपये गर्भावस्था के छः माह पूर्ण होने पर एवं कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच हो जाने पर। तृतीय किश्त भी दो हजार (2000ध्-ंउचय) रूपये बच्चे के जन्म के पश्चात बच्चे का प्रथम टीकारण चक्र (3) माह) पूर्ण होने पर एवं जन्म प्रमाण-ंपत्र लाने पर। सरकार की ओर से राषि देने के पीछे मंशा ये है कि आर्थिक तंगी क चलते गर्भवती महिलाओं का पोषण नही रूकना चाहिए।
नगर परिषद सभापति ने भी करवाया कोरोना टेस्ट हनुमानगढ़, 5 जुलाई। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन और एसपी श्रीमती राशि डोगरा ने रविवार को जिला अस्पताल पहुंच कर खुद का कोरोना टेस्ट करवाया। नगर परिषद सभापति श्री गणेशराज बंसल भी कोरोना टेस्ट के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों में कलक्टर-एसपी के अलावा 11 अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी जिला अस्पताल कोरोना टेस्ट के लिए पहुंचे। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि रविवार को शाम साढ़े पांच बजे जिला कलक्टर, एसपी के अलावा 11 अन्य अधिकारी जिला अस्पताल कोरोना टेस्ट के लिए पहुंचे। जिनमें सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, नगर परिषद कमीश्नर श्री शैलेन्द्र गोदारा, कृषि विभाग के उपनिदेशक श्री दानाराम गोदारा, जिला आबकारी अधिकारी श्री संजीव पटावरी, एसई डिस्कॉम श्री मांगीलाल बिश्नोई, समाज कल्याण अधिकारी श्री अभिषेक गुप्ता, कृषि विपणन उपनिदेशक श्री सुभाष सराहण, एसीएमएचओ डॉ पवन कुमार छिंपा, सहकारी समितियों के उपरजिस्ट्रार श्री अमीलाल सहारण, श्रम कल्याण अधिकारी श्री अमरचंद लहरी शामिल रहे। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जो भी लोग बाहर से जिले में आ रहे हैं वो खुद का कोरोना टेस्ट करवाएं। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। वे संबंधित ब्लॉक मुख्यालय पर ये टेस्ट करवा सकते हैं। इसके लिए संबंधित बीसीएमओ से संपर्क करें। जिला कलक्टर ने कहा कि वे खुद और एसपी समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी आमजन से रोज मिलते हैं। लिहाजा एहतियात के तौर पर कोरोना टेस्ट करवाया है। कोई अधिकारी कोरोना पोजिटिव आता है तो उसका मालूम चल सके। ताकि आमजन को संबंधित अधिकारी से कोरोना ना फैले। आमजन को सुरक्षित रखा जा सके।
कोविड 19 विशेष जागरूकता अभियान के पंद्रहवें दिन महिला एवं बाल विकास विभाग के जरिए घर-घर बंटवाए गए कोरोना जागरूकता के पंपलेट हनुमानगढ़, 5 जुलई। कोविड 19 जागरूकता अभियान के पंद्रहवे दिन रविवार को जिले भर में घर-घर कोरोना जागरूकता के पंपलेट बांटकर जागरूक किया गया। जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने जंक्शन में इंदिरा वाटिका मोहल्ले में घर-घर पंपलेट बांटे ताकि लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक कर सकें। जिला कलक्टर ने जंक्शन के इंदिरा वाटिका में पैदल चलकर कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता के पंपलेट बांटे। इस दौरान जिला कलक्टर ने लोगों को समझाया कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। बल्कि घर से बाहर निकलने पर चार चीजों का विशेष ध्यान रखना है। इसमें घर से बाहर बिना मास्क नहीं निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, बार-बार हाथ धोने और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने की बात समझाई। जिला कलक्टर ने लोगों से कहा कि कामगार लोग कोरोना से डर से घर ना बैठें। बल्कि घर से बाहर काम पर निकलते समय सावधानियां अपनाएं। ताकि लोगों की आजीविका भी चलते रहे और जीवन भी बचे। साथ ही कहा कि बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाएं अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। इस दौरान नगर परिषद कमीश्नर श्री शैलेन्द्र गोदारा और महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री प्रवेश सोलंकी ने भी घर-घर पंपलेट बांटे। इससे पहले जिला कलक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिका इत्यादि के द्वारा बनाई गई कोरोना जागरूकता रंगोली का अवलोकन किया। सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई ने बताया कि रविवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक, कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिका इत्यादि के द्वारा घर-घर जाकर कोरोना जागरूकता के पंपपेट बांटने का कार्यक्रम था। जिसमें जिला मुख्यालय के अलावा ब्लॉक मुख्यालय और ग्राम पंचायत स्तर पर घर-घर जाकर पंपलेट बांटे गए। इस अवसर पर जिला कलक्टर के अलावा महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सह संयोजक श्री तरूण विजय, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, नगर परिषद कमीश्नर श्री शैलेन्द्र गोदारा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री प्रवेश सोलंकी,महिला पर्यवेक्षक श्रीमती रजनी, श्रीमती कमलजीत, श्रीमती मधु महाजन, श्रीमती टीना समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी इत्यादि उपस्थित थी। --------
हनुमानगढ़ से अब तक कुल 9234 कोरोना सैंपल भेजे जा चुके हैं बीकानेर हनुमानगढ़, 04 जुलाई। कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर शनिवार को पूरे जिले से कुल 396 सैंपल लेकर बीकानेर भेजे गए हैं। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि कुल 396 सैंपल में से 69 सैंपल जिला अस्पताल में, 25 रावतसर, 27 भादरा, 8 कैनाल कॉलोनी , 1 टिब्बी, 46 नोहर, 77 संगरिया,23 पीलीबंगा, हनुमानगढ़ रीको इलाके से 33, तलवाड़ा झील से 46, पल्लू में 28, शेरगढ़ कोविड केयर सेंटर में 13 सैंपल लिए गए। जिन लोगों के सैंपल लिए गए हैं उनमें ज्यादातर की ट्रेवल हिस्ट्री, रैंडम सैंपल, हॉट स्पोट से आने की हिस्ट्री और पहले से कोरोना पोजिटिव मरीज के रिपीट सैंपल शामिल हैं। मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर शनिवार तक जिला अस्पताल से कुल 9234 सैंपल बीकानेर भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 8434 नेगेटिव,81 पॉजिटिव, 50 रिकवर और 31 एक्टिव केस है। अब 695 सैंपल रिपोर्ट पैंडिंग है। जिनमें 3 जुलाई की 299 और 4 जुलाई की 396 सैंपल रिपोर्ट शामिल है।
कोविड 19 विशेष जागरूकता अभियान के चौदहवें दिन किया गया नुक्कड़ नाटक का आयोजन हनुमानगढ़, 4 जुलाई। कोविड 19 जागरूकता अभियान के चौदरवें दिन शनिवार को जिले भर में नुक्कड़ नाटक के जरिए कोरोना जागरूकता का संदेश दिया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउन के हिसारिया मार्केट में आयोजित किया गया। जिसमें पंडित गिरिराज के नेतृत्व में डब्बरवाला खुंजा स्कूल के छात्र छात्राओं और भारत स्काउट गाइड के स्टूडेंट्स ने कोरोना जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटकों की बेहतरीन प्रस्तुति देकर लोगों को संदेश दिया कि घर से बाहर बिना मास्क ना निकलें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालना करें और सार्वजनिक स्थानों पर ना थूके व बार-बार हाथ धोएं। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जिला कलक्टर ने कार्यक्रम के आखिर में कोरोना वॉरियर्स की शपथ दिलाई। साथ ही नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर के अलावा नगर परिषद सभापति श्री गणेशराज बंसल, महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सहसंयोजक श्री तरूण विजय, सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, नगर परिषद कमीश्नर श्री शैलेन्द्र गोदारा, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, कार्यक्रम के प्रभारी सीडीईओ श्री तेजा सिंह गदराना, सह प्रभारी और जिला रसद अधिकारी श्री सुनील कुमार घोड़ेला समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने उपस्थित लोगों से कहा कि कोरोना महामारी से खुद का बचा कर रखें। मानवता के लिए इससे बड़ा संकट पहले कभी नहीं आया। आज विश्व के 210 देशों के लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं। इस बिमारी के चलते सभी प्रकार की गतिविधियां प्रभावित हुई है। व्यापार, टूरिज्म, उड़ानें, इत्यादि सभी चीजें इससे प्रभावित हुई है। लिहाजा हमें इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए। क्या नहीं करना चाहिए। इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना की रोकथाम को लेकर सभी विभागों, स्थानीय लोगों और मीडिया के सहयोग से हम कोरोना को काफी हद तक कंट्रोल कर पाए हैं। आगे भी हम सावधानियां अपनाकर इस बीमारी पर विजयी पाएंगे। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति श्री गणेशराज बंसल ने कहा कि सरकार ने कोरोना रोकथाम को लेकर कोविड 19 विशेष जागरूकता अभियान चलाया है। इसमें सब लोगों के सहयोग से ही हम कोरोना पर विजय पा सकेंगे। घर से बाहर निकलें लेकिन बिना मास्क ना निकलें। इस अवसर पर महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सह संयोजक श्री तरूण विजय ने कहा कि सरकार ने विशेष अभियान चला कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक का महत्वपूर्ण कार्य किया है। जिला प्रशासन और पुलिस ने भी इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है और कार्यक्रमों को सफल बनाया गया है। जिला कलक्टर और एसपी खुद बाजारों में जाकर पोस्टर चिपका रहे हैं। ये बड़ी बात है। कार्यक्रम में मंच संचालन सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका ने किया। उन्होने कोरोना जागरूकता को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां भी लोगों को दी। 5 जुलाई को महिला एवं बाल विकस विभाग के कार्मिक घर-घर जाकर बाटेंगे पंपलेंट- कोविड 19 जागरूकता अभियान के सह प्रभारी अधिकारी सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका ने बताया कि अभियान के अंतर्गत रविवार को जिले भर में महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिक घर -घर जाकर पंपलेंट बांटेंगे। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन सुबह 9 बजे जंक्शन में अंबेडकर चौक के पास पंपलेट बांट कर लोगों को कोरोना से जागरूक करेंगे।
शेरगढ़ कोविड केयर सेंटर में हंगामा करने वालों की जांच करने के कलक्टर ने दिए निर्देश कोरोना कोर कमेटी की बैठक में एसडीएम को दिए निर्देश हनुमानगढ़, 3 जुलाई। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने जिले के सभी फैक्ट्री मालिकों को निर्देशित किया है कि उनकी फैक्ट्री में बाहर से जो भी मजदूर आ रहे हैं या वे खुद बसों के जरिए उन्हें ला रहे हैं तो सबसे पहले इसकी जानकारी चिकित्सा विभाग को दे। मजदूरों का कोरोना टेस्ट होने और उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने तक कोई भी मजदूर फैक्ट्री में कार्य नहीं कर पाएगा। उससे पहले उस मजदूर को अन्य मजदूरों से अलग रखा जाए। जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को भी इसकी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। ये निर्णय शुक्रवार को हुई कोरोना कोर कमेटी की बैठक में लिए गए। जिला कलक्टर ने शेरगढ़ कोविड केयर सेंटर में गुरूवार को हंगामा करने और उत्पात मचाने वालों की जांच करने और उसकी रिपोर्ट देने के आदेश एसडीएम हनुमानगढ़ को दिए। सीईओ जिला परिषद को कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण किए जाने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा जंक्शन स्थित किसान भवन में खाने की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने संबंधित फर्म का टेंडर निरस्त करने और एसडीएम हनुमानगढ़ को वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के अलावा एसपी श्रीमती राशि डोगरा, सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, एसडीएम श्री कपिल यादव, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या, श्री परलेश यादव उपस्थित थे।
हनुमानगढ़, 02जुलाई। कोविड 19 जागरूकता अभियान के बारहवें दिन गुरूवार को जिला, ब्लॉक और सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दीपदान के जरिए कोरोना जागरूकता का संदेश दिया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम जंक्शन स्थित बस स्टैंड परिसर में हुआ। जिसमें जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, एसपी श्रीमती राशि डोगरा समेत आला प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। दीपदान में रु राजस्थानऋसतर्कऋहै, रु हनुमानगढ़ऋसतर्कऋहै, के अलावा कोरोना से ना डरें, बचाव के उपाय अपनाएं। इसे दीपदान के जरिए लिखा गया। इसके अलावा कोरोना से बचाव के अन्य संदेशों को भी दीपदान के जरिए लिखकर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग की ओर से भेजे गए प्रचार वाहन के जरिए लोगों को प्रोजेक्टर पर कोरोना रोकथाम के वीडियो दिखाए गए। ये प्रचार अभियान दो दिन के लिए हनुमानगढ़ भेजा गया था। आज इस वाहन का दूसरा दिन था। बुधवार को ये वाहन भगत सिंह चौक पर खड़ा किया गया था। जहां लोगों को ऑडियो वीडियो के जरिए लोगों को बताया गया कि कोरोना से ना घबराएं बल्कि घर से बाहर निकलने पर कई सावधानियां बरतें। जिसमें एक दूसरे से दो गज की दूरी, बुखार, खांसी, सांस की तकलीफ होने पर अस्पताल जाने, रोगी व जरूरतमंदों की सहायता करने, क्वारेंटीन सलाह का पालन करने, सोशल मीडिया के भ्रामक संदेशों पर ध्यान ना देने, किसी से हाथ नहीं मिलाने, नमस्ते अपनाने, भीड़ व समारोह से बचने, बुजुर्ग और बच्चों को घरों में रहने इत्यादि की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार 21 जून से 7 जुलाई तक कोविड 19 विशेष जागरूकता अभियान पूरे राज्य में चला रही है। जिसका मकसद है कि पूरे प्रदेश में लोग कोरोना से डरें नहीं बल्कि बाहर निकलते समय कोरोना से बचाव के उपाय अपनाएं। इसमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना, बार-बार हाथ धोना और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने इत्यादि को लेकर गांव-गांव, ढाणी-ढाणी इस संदेश को पहुंचाना है। ताकि लोगों की आजीविका भी चलती रहे और लोग कोरोना से बचें भी। इस अवसर पर एसपी श्रीमती राशि डोगरा ने कहा कि कोरोना जागरूकता को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों को कोरोना से बचाव जागरूकता को लेकर हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। ताकि वे कोरोना से डर के घर पर ना बैठे बल्कि अपने काम पर जाएं। इससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। चोरी, डकैती इत्यादि की घटनाएं भी कम होगी। कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के अलावा, एसपी श्रीमती राशि डोगरा, नगरपरिषद सभापति श्री गणेशराज बंसल, पार्षद श्री तरूण विजय, एडीएम श्री अशोक असीजा, सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, एसडीएम श्री कपिल यादव, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, एमडी डेयरी श्री पवन गोयल, तहसीलदार श्री सत्यनारायण, नगर परिषद कमीश्नर श्री शैलेन्द्र गोदारा,पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या, कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष श्री रामेश्वर चावंरिया, एसीपी श्री योगेन्द्र कुमार, पूर्व पार्षद श्री गौरव जैन, एसई बिजली श्री मांगेराम बिश्नोई, समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। 3 जुलाई को लाउडस्पीकर, ढोल बजाकर करेंगे लोगों को कोरोना से जागरूक-कोविड 19 जागरूकता अभियान को लेकर जिले के सहायक प्रभारी अधिकारी और सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका ने बताया कि 3 जुलाई को जिले भर में लाउडस्पीकर के जरिए, ढोल बजाकर शहर और ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में कोरोना बचाव को लेकर संदेश प्रसारित किए जाएंगे। इसी क्रम में शहर और ग्रामीण क्षेत्र में मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारों इत्यादि में कोरोना जागरूकता का संदेश प्रसारित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम का शहरी क्षेत्र में प्रभारी अधिकारी नगर परिषद कमीश्नर और नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारी होंगे। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम विकास अधिकारी होंगे। -----------
29 जून को बीकानेर भेजे गए 203 सैंपल में से 196 की आई नेगेटिव रिपोर्ट, 7 पैंडिंग हनुमानगढ़, 1 जुलाई। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि जिले में दो कोरोना पोजिटिव मरीज और रिकवर हो गए हैं। उनकी लगातार दूसरी सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लिहाजा जिले में अब कुल 63 कोरोना पोजिटिव केस में से 45 मरीज रिकवर हो गए हैं। 18 एक्टिव केस हैं। डॉ शंकर सोनी ने बताया कि जिले से 29 जून को बीकानेर भेजे गए कुल 203 सैंपल में से 196 सैंपल की रिपोर्ट बुधवार को आई जो सभी नेगेटिव थी। जिसमें जिला अस्पताल के 68 सैंपल, गोलूवाला के 13, भादरा के 28, कैनाल कॉलोनी के 15, गंधेली के 24,ब्रह्मसर के 10, संगरिया के 20 और नोहर के 18 सैंपल शामिल थे। वहीं पैंडिंग 7 सैंपल में जिला अस्पताल का एक, संगरिया के 4 और नोहर के 2 सैंपल शामिल है। -
डॉक्टर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम में बोले जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन डॉक्टर्स डे पर जिला अस्पताल में किया गया कार्यक्रम का आयोजन हनुमानगढ़, 1 जुलाई। डॉ बीसी रॉय के जन्मदिन और पुण्यतिथि 1 जुलाई को मनाए जाने वाले डॉक्टर्स डे पर बुधवार को जिला अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने डॉक्टर्स डे पर सभी डॉक्टर्स को बधाई देते हुए कहा कि डॉक्टरी पेशा नोबल पेशा है। लोग डॉक्टर्स को आज भी इस धरती पर भगवान के समान ही मानते हैं। पीडि़क मरीज को जब डॉक्टर्स अच्छे से बात कर उसे ठीक होने की बात कहता है तो आधा तो मरीज डॉक्टर के दिए हौंसले से ही ठीक हो जाता है। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी की लड़ाई में जिले के डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टॉफ ने बहुत अच्छा कार्य किया। उन्होने कहा कि गर्मी में मास्क पहनना मुश्किल हो जाता है। जबकि डॉक्टर्स पीपीई किट पहन कर लोगों के सैंपल लेते हैं। ये आसान कार्य नहीं है। कोरोना को लेकर जिले में पीएमओ और सीएमएचओ की टीम ने बहुत अच्छा कार्य किया है। एसपी श्रीमती राशि डोगरा ने कहा कि कोरोना काल में डॉक्टर्स ने जिस तरह जिले में कार्य किया। उनकी जितनी प्रंशसा की जाए कम है। डॉक्टर्स हमेशा फ्रंट लाइन वॉरियर्स के रूप में कार्य करते नजर आए। पीएमओ और सीएमएचओ ने पुलिस को मास्क इत्यादि उपलब्ध करवाने में भी पूरा सहयोग किया। पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई ने कहा कि इस बार डॉक्टर्स डे पर कोरोना से मृत्यु पर जीरो टोलरेंस की थीम है। यानि कोरोना से किसी की मृत्यु ना हो। ये थीम हनुमानगढ़ में सार्थक हो रही है। जिले में एक भी कोरोना मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। इसमें जिले के डॉक्टर्स का बड़ा योगदान है। आईएमए प्रेसीडेंट श्री निशांत बत्रा ने कहा कि कोरोना काल में हमें मास्क लगाने और सैनेटाइजर के इस्तेमाल का सदैव ख्याल रखना है।इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए। उन्होने अपने संबोधन से पहले स्टॉफ से सैनेटाइजर मांगा। सैनेटाइजर से हाथ साफ करने के बाद माइक पकड़ा। पीएमओ डॉ एम पी शर्मा ने डॉ कीसी रॉय के बारे में बताए कि उन्होने इग्लैंड के रॉयल कॉलेज से सर्जरी और मेडिसिन दोनों में पीजी (एफआरसीएस और एमआरसीपी)की थी। खास बात ये कि वे पश्चिमीै बंगाल के 14 साल तक मुख्यमंत्री रहे लेकिन बावजूद इसके प्रतिदिन दो घंटे वे मरीज देखते थे। उनका चिकित्सीय पेशे के प्रति गहरा लगाव था। मरने से एक घंटे पहले भी उन्होने 10 मरीज देखे। उनसे हम सभी चिकित्सकों प्रेरणा लेनी चाहिए।सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या ने कहा कि डॉ बीसी रॉय को हम सब याद कर रहे हैं। उनसे हमें सीख लेनी चाहिए कि किस प्रकार चिकित्सकीय पेशे के प्रति जुनून के साथ कार्य किया जाए। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पारस जैन ने डॉ बीसी रॉय के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि उन्हे 1961 में भारत रत्न से नवाजा गया। वे महात्मा गांधी के पारिवारिक डॉक्टर होने के साथ साथ उनके मित्र भी थे। पश्चिमी बंगाल का मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होने पांच शहर भी बसाए। डॉ जैन ने उनके चिकित्सकीय पेशे के प्रति लगाव लोकर कहा कि आज भी चिकित्सकों को मरीजों के साथ व्यवहार और उनका हौंसला अफजाई इत्यादि को लेकर डॉ बीसी रॉय से सीख लेनी चाहिए। और खास बात ये भी उन्होने अपनी पूरी संपत्ति ट्रस्ट को दान दे दी थी। मंच संचालन डॉ शिप्रा शर्मा और डॉ राजवेन्द्र कौर ने किया। इस अवसर पर डॉ एचपी रोहिल्ला, डॉ गौरीशंकर गुप्ता, डॉ शंकर सोनी, डॉ ज्योति धींगड़ा, डॉ जगतार सिंह खोसा, डॉ महेन्द्र सिंह राठौड़, डॉ वेदपाल बिजारणियां, डॉ संदीप भाखर, डॉ कैलाश शर्मा, डॉ डीसी खत्री, डॉ अशोक खाती, डॉ विनीत गौतम, डॉ अमृतपाल सिंह, डॉ श्रवण सिहाग डॉ भवानी ऐरन डॉ मनोज शर्मा, डॉ राजेन्द्र कुमावत, डॉ बृजेश गौड़ आदि उपस्थित थे। -
किसानों को कोरोना संक्रमण बचाव के उपाय को लेकर बताया गया हनुमानगढ़, 1 जुलाई। कोविड 19 जागरूकता अभियान के ग्यारवें दिन जिले की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को कृषक चौपाल का आयोजन किया गया। कृषकों को कृषि पर्यवेक्षकों और सहायक कृषि पर्यवेक्षकों ने बताया कि किसान भाइयों को कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। बल्कि घर से बाहर निकलने पर सावधानियां बरतने की आवश्यता है। जिसमें मास्क लगाना, बार-बार हाथ धोना, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकना शामिल है। कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी कृषि विस्तार के उपनिदेशक श्री दानाराम गोदारा ने बताया कि जिले की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर बुधवार को कृषक चौपालों का आयोजन कर कृषि पर्यवेक्षकों और सहायक कृषि पर्यवेक्षकों ने किसानों को बताया कि जीवन के साथ आजीविका भी चले इसलिए अनलॉक जरूरी है। आजीविका भी चले और जीवन भी बचे इस मकसद को लेकर सरकार ने अभियान चलाया है। कि किसान कोरोना से ना घबराएं बल्कि घर से बाहर निकलने पर कई सावधानियां बरतें। जिसमें एक दूसरे से दो गज की दूरी, बुखार, खांसी, सांस की तकलीफ होने पर अस्पताल जाने, रोगी व जरूरतमंदों की सहायता करने, क्वारेंटीन सलाह का पालन करने, सोशल मीडिया के भ्रामक संदेशों पर ध्यान ना देने, किसी से हाथ नहीं मिलाने, नमस्ते अपनाने, भीड़ व समारोह से बचने, बुजुर्ग और बच्चों को घरों में रहने इत्यादि की जानकारी दी गई। श्री गोदारा ने बताया कि इस दौरान कृषि आयुक्तालय से उपलब्ध करवाए गए कोरोना महामारी से बचाव से संबंधित पोस्टर, स्टीकर, पंपलेंट इत्यादि का भी वितरण किया गया। 2 जुलाई को होगा दीपोत्सव का आयोजन- कोविड 19 जागरूकता अभियान को लेकर जिले के सहायक प्रभारी अधिकारी और सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका ने बताया कि 2 जुलाई को जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शाम साढ़े 6 बजे दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिला मुख्यालय पर ये आयोजन राजीव चौक, पुलिस थानों और टाउन में पंचायत समिति के पास इसका आयोजन किया जाएगा।
सब्जी मंडी पहुंची जागरुकता रेहड़ी, आवाज लगी....मास्क ले लो, फ्री में मास्क ले लो संगरिया। संगरिया से सटे हरियाणा के कस्बा डबवाली की सब्जी मंडी में सुबह पौने 6 बजे आलू, गोभी ले लो की जगह मास्क ले लो, फ्री में मास्क ले लो सुनाई पड़ा तो सब चौक गए। कुछ लोग एक रेहड़ी पर ढेर सारे मास्क लेकर ऊंची-ऊंची आवाज लगा रहे थे। खरबूजे लेकर डबवाली सब्जी मंडी पहुंचा सरदार आगे आया बोला कि मुझे एक मास्क दे दो। उसने मास्क लिया तो वहां बिना मास्क खड़े लोग रेहड़ी की ओर लपक दिए। मास्क की रेहड़ी लगाए लोग एक-एक करके सबको मास्क देते गए और आगे बढ़ते रहे। महज 15 मिनट में 350 लोगों को मास्क बांट दिए। डॉक्टर्स-डे पर लोगों को संदेश दिया कि कोरोना के खिलाफ डॉक्टर फ्रंट लाइन वॉरियर्स हैं। आप लोग मास्क लगाएंगे तो खुद कोरोना से बचेंगे साथ ही मास्क दूसरों को बचाएंगे। यही डॉक्टर्स के लिए उपहार है। डॉक्टर्स डे पर सामाजिक संस्था अपने ने नि:शुल्क मास्क वितरण तथा जागरुकता अभियान की शुरुआत बुधवार को सब्जी मंडी क्षेत्र से की है। संस्था सदस्य मनमोहन सुंधा ने भीड़ अधिक होने के कारण सब्जी मंडी को संवेदनशील बताया था। कहा था कि सब्जी मंडी में करीब 90 फीसद से ज्यादा लोगों के चेहरे पर मास्क नहीं होते। ऐसे में संस्था ने प्रॉजेक्ट चेयरमैन जतिंद्र ऋषि के नेतृत्व में सब्जी मंडी के वातावरण अनुसार जागरुकता रेहड़ी चलाकर मास्क वितरण किया। इस मौके पर रमेश सेठी बादल, जसपाल सिंह ढंडाल, रजनीश मेहता, इंद्र शर्मा, खुशी मोहम्मद कुरैशी, पवन वर्मा मौजगढ़, सुरेंद्र सचदेवा, आशु सिंगला तथा नवदीप चलाना चीनू मौजूद थे।
जिला और ब्लॉक मुख्यालय पर किया गया बैंडवादन कोरोना जागरूकता को लेकर कार्यालयों में दिलाई गई शपथ हनुमानगढ़, 30 जून। कोविड 19 विशेष जागरूकता अभियान के दसवें दिन जिला और ब्लॉक मुख्यालय पर बैंड वादन के जरिए कोरोना से बचाव का संदेश दिया गया। वहीं जिले भर में कार्यालयों में कोरोना से बचाव को लेकर शपथ दिलाई गई। बैंड वादन का जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउन के हिसारिया मार्केट में आयोजित हुआ। जिसमें पुलिस बैंड के इंचार्ज हैड कांस्टेबल श्री अजमत अली के नेतृत्व में बैंड वादन हुआ। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन और एसपी श्रीमती राशि डोगरा ने बैंड स्टीक को घुमाकर बैंडवादन शुरू करवाया। श्री अली ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव.. की धुन सुनानो के साथ आधा दर्जन देश भक्ति गीतों की धुन सुनाकर माहौल को खुशनुमा कर दिया। इस अवसर पर जिला कलक्टर, एसपी और सीईओ जिला परिषद ने उपस्थित लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही कलक्टर और एसपी ने दुकानों के बाहर कोरोना जागरूकता को लेकर स्टीकर भी चिपकाए।आखिर में जिला कलक्टर ने उपस्थित लोगों को कोरोना वॉरियर्स की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति श्री गणेशराज बंसल, जिला कलक्टर और एसपी के अलावा सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, एडीएम श्री अशोक असीजा, एडीश्नल एसपी श्री जस्साराम बोस,एसडीएम श्री कपिल यादव, सीओ श्री अंतरसिंह श्योराण, नगर परिषद कमीश्नर श्री शैलेन्द्र गोदारा, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने कहा कि सरकार ने कोरोना जागरूकता को लेकर विशेष अभियान 21 जून से 30 जून तक चलाया था। ताकि आमजन को कोरोना से बचाव के उपायों का प्रचार प्रसार किया जा सके। सरकार ने अब फैसला किया है कि इस अभियान की सफलता को देखते हुए इसे सात दिन और बढ़ाया है। उन्होने कहा कि हमें घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग, बार बार हाथ धोने और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने का विशेष रूप से ध्यान रखना है। एसपी श्रीमती राशि डोगरा ने कहा कि कोरोना रोकथाम को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दस दिनों तक अलग अलग कार्यक्रम आयोजित करवाए। दसवें दिन पुलिस बैंड वादन के जरिए लोगों को कोरोना रोकथाम के बारे में संदेश दिया जा रहा है। ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके। उन्होने कहा कि सरकार का मकसद है कि लोग कोरोना से डरें नहीं बल्कि कामगार लोग घर से निकलते समय कोरोना बचाव की सावधानियां अपनाएं। ताकि लोगों को आर्थिक समस्याओं का सामना ना करना पड़े। चोरी, डकैती इत्यादि की घटनाएं कम से कम हों। 1 जुलाई को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में लगाई जाएगी प्रदर्शनी, कृषक चौपाल का भी होगा आयोजन - कोविड 19 विशेष जागरूकता अभियान के सह प्रभारी और सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका ने बताया कि दस दिवसीय अभियान को सरकार ने सात दिन तक आगे बढ़ा दिया है। अब 1 जुलाई को जंक्शन स्थित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का सुबह सवा 11 बजे उद्घाटन होगा। जो एक महीने तक चलेगी। वहीं 1 जुलाई को सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कृषक चौपाल का आयोजन कर किसानों को कोरोना जागरूकता के बारे में बताया जाएगा।
हनुमानगढ़, 30 जून। राजस्व अपील अधिकारी और कर्फ्यूग्रस्त इलाकों के पर्यवेक्षक श्री आशाराम डूडी ने कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में आवश्यक सेवाओं की डोर-टू-डोर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद कार्यालय में बैठक ली। बैठक में पर्यवेक्षक ने ली बैठक हनुमानगढ़ टाउन के सेक्टर तीन के वार्ड न. 36 तथा वार्ड न. 40 प्रोफेसर कॉलोनी तथा वार्ड न. 23 लोहिया कोलोेनी , जंक्शन के वार्ड न. 59 सुरेशिया तथा ग्राम पंचायत नवा में कोरोना पोजिटीव व्यक्ति आने के कारण श्रीमान् जिला मजिस्ट्रेट महोदय, हनुमानगढ़ द्वारा लगाये गये कर्फ्यू क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं की डोर-टू-डोर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। श्री डूडी ने बताया कि ग्राम पंचायत नवां तथा हनुमानगढ़ के वार्ड नम्बर 23 में आगामी आदेशों तक प्रातः 07ः00 बजे से 09ः00 बजे व सांय 05ः00 बजे से 07ः00 बजे तक डोर टू डोर आवश्यक वस्तु उपलब्ध करवाने हेतु छुट प्रदान की गई है। इसी प्रकार वार्ड न. 36 सैक्टर नम्बर 3 में राजगुरू पार्क तथा वार्ड नम्बर 40 प्रोफेसर कालोनी वार्ड नम्बर 23 लोहिया कालोनी हनुमानगढ़ जंक्शन के वार्ड नम्बर 59 सुरेशिया में भी डोर टू डोर आवश्यक वस्तु उपलब्ध करवाने हेतु प्रातः 07ः00 बजे से 09ः00 बजे व सांय 05ः00 बजे से 07ः00 बजे तक छुट प्रदान की जाती है। कर्फ्यू क्षेत्र में आये घरों में आटा पिसाई के संबंध में निर्देश दिए गए कि आटा चक्की न होने के कारण कर्फ्यू क्षेत्र के व्यक्ति को यदि कर्फ्यू के दौरान गेहूं पिसवाना हो तो संबंधित व्यक्ति कर्फ्यू में छूट के समय यानि प्रातः 07ः00 बजे से 09ः00 बजे तक प्रथम पारी में नजदीक की आटा चक्की पर गेहूं पिसवाने हेतु गेहूं छोड़ सकता है व सांय 05ः00 बजे से 07ः00 बजे के बीच अपना पिसवाया हुआ आटा ले जा सकता है। पूर्व में हनुमानगढ़ टाउन के वार्ड न. 23 लोहिया कोलोनी ग्राम पंचायत नंवा के कर्फ्यू ग्रस्त क्षैत्र की व्यस्थाओं के सन्दर्भ में विस्तृत चर्चा की गई इन क्षैत्रों में समस्त व्यवस्था सन्तोष जनक पाये जानें पर हनुमानगढ़ टाऊन के वार्ड नम्बर वार्ड न. 36 सैक्टर नम्बर 3 में राजगुरू पार्क तथा वार्ड नम्बर 40 प्रोफेसर कालोनी, हनुमानगढ़ जंक्शन के वार्ड नम्बर 59 सुरेशिया में कोरोना पोजिटीव आनें से श्रीमान् जिला मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा घोषित किये गये जीरो मोबिलिटी क्षैत्र की व्यवस्थाओं के सन्दर्भ में श्रीमान् प्रर्यवेक्षक महोदय ने सम्बधित नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों के पीनें के पानी तथा कुलर की व्यवस्था की करने को कहा। इस पर अधिशाषी अभियन्ता नगरपरिषद् हनुमानगढ़ नेे कहा कि नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियांे हेमु समस्त व्यवस्था कर दी गई है। हनुमानगढ़ टाऊन के वार्ड नम्बर 23, 36 व 40 तथा हनुमानगढ़ जंक्शन के वार्ड नम्बर 59 के घोषित जीरो मोबीलिटी क्षैत्र में दुग्ध वितरण हेतु प्रबंध सरस डेयरी को निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर से सम्बंधित सरस बुथ को अधिकृत करें कि वे जीरो मोबीलिटी क्षैत्र में पुलिस नाके तक सुबह शाम दुग्ध आदि उपलब्ध करावें नाके से सम्बंधित पुलिस के कर्मचारियों द्वारा जीरो मोबीलिटी क्षैत्र में वितरण करवाया जाना सुनिश्चित हनुमानगढ़ टाऊन के वार्ड नम्बर 23, 36 व 40 तथा हनुमानगढ़ जंक्शन के वार्ड नम्बर 59 के घोषित जीरो मोबीलिटी क्षैत्र में फल एवम् सब्जी वितरण हेतु अति. सचिव कृषि उपज मण्डी समिति को निर्देशित किया गया कि वे अपनें स्तर से सम्बंधित सब्जी विक्रेता को अधिकृत करें कि वे जीरो मोबीलिटी क्षैत्र में पुलिस नाके तक सुबह शाम फल एवम् सब्जी उपलब्ध करावें नाके से सम्बंधित पुलिस के कर्मचारियांें द्वारा जीरो मोबीलिटी क्षैत्र में वितरण करवाया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी हनुमानगढ़ द्वारा कहा गया कि जीरो मोबीलिटी क्षैत्र में प्रत्येक व्यक्ति को मास्क, स्नेटाईजर तथा समय समय पर हाथ धोना आपस में दूरी बनाये रखनें हेतु समस्त व्यक्तियों को प्रोत्साहित करें इस सम्बंध में प्रर्यवेक्षक महोदय द्वारा उप पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ को निर्देशित किया गया कि, वे समस्त क्षैत्रों में तैनात पुलिस कर्मियों को अपनें स्तर से निर्देशित करें कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क बाहर न निकले तथा प्रत्येक व्यक्ति को स्नेटाईजर तथा समय समय पर हाथ धोना आपस में दूरी बनाये रखनें हेतु भी प्रोत्साहित करें। ग्राम पंचायत नवां में लगाये गये कर्फ्यू क्षैत्र में दौरानें मौका निरीक्षण पर्यवेक्षक महोदय द्वारा निर्णय लिया गया कि कर्फ्यू क्षैत्र में पुलिस विभाग के दो नाके लगाये गये है, जिनमें से एक नाका हटाया जाकर उस नाके पर बैरीकेटिग की जाकर एक नाके पर ही पुलिस के कर्मचारी तैनात किये जावे ताकि पुलिस के कर्मचारी प्रर्याप्त उपलब्ध रह सके। -
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने जारी किए आदेश हनुमानगढ, 30 जून। जिले में रविवार को कुल तीन व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी। रविवार को आए पॉजिटिव में नोहर के गांव ढीलकी जाटान के वार्ड संख्या 04 से एक व्यक्ति, हनुमानगढ टाउन के वार्ड संख्या 36 से एक व्यक्ति तथा टाउन के ही वार्ड 40 की प्रोफेसर कॉलोनी से एक व्यक्ति शामिल है। इन क्षैत्रो मेें निवासरत नागरिको की स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोकप्रशांति बनाए रखने के लिए जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन नेे जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी की है। जिला कलक्टर द्वारा रविवार देर रात जारी आदेश अनुसार टाउन के वार्ड 40 में स्थित प्रोफेसर कोलोनी में विनोद गोदारा के मकान के पास स्थित पार्क में घुमना पुर्णतः वर्जित रहेगा। प्रोफेसर कॉलोनी के ेगेट नं 2 से सुभाष सिंगला के मकान से अनिल कुमार गुम्बर के मकान तक, अनिल कुमार गुम्बर के मकान के सामने स्थित विनोेद गोेदारा के मकान तक विनोद गोदार के मकान से वरूण आहुजा के मान तक एवं सरूण आहुजा के मकान से वापिस गेट न 02 पर स्थित सुभाष सिंगला केे मकान तक गली के आमने सामने केे समस्त मकान के क्षैत्र में जीरो मििोबलिटी क्षैत्र रहेगा। इसी प्रकार वार्ड 36 मं राजगुरू पार्क में धुमना पुर्णतः प्रतिबंध रहेगा। राजगुरू पार्क की उतरी दिश में श्री प्रमाद शर्मा के मकान से पूर्वी दिशा की और श्री भूपेन्द्र सिंह केे बन्द पउे मकान तक की गली में जीरो मोबिलिटी रहेगी। नोहर तहसील के ग्राम पंचायत ढीलकी जाटान के वार्ड नं 4 में बृजलाल नायक के धर सके पश्चिमी छोर से दूनीचन्द माकड के घर के पूर्वी छोर तक के क्षैत्र में जीरो मििोबलिटी क्षैत्र रहेगा। आदेश में बताया गया है कि कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए उक्त समस्त क्षैत्रो मेें कोई व्यक्ति बाहर आवागमन नहीं करेगा। इन क्षैैत्रो में अवस्थित चिकित्सकीय सेवाओें को छोडकर अन्य व्यवसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इसके अलावा यहां रैली, जुलूस, सभा एवं समारोह आदि समस्त सामूहिक गतिविधिया पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। ---------
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने जारी किए आदेश हनुमानगढ़, 30 जून। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने गुरूवार को आदेश जारी कर टिब्बी तहसील के ग्राम केएस पी ए, हनुमानगढ के वार्ड संख्या 35, 41 व 42 तथा लगाया गया कर्फ्यू हटा दिया है। कोरोना पोजिटिव आने पर 11 जून को टिब्बी तहसील के ग्राम केएस पी ए में, 14 जून को वार्ड नं टाउन के वार्ड संख्या 42 तथा 15 जून को टाउन के ही वार्ड संख्या 35 व 41 में कर्फ्यू लगाया गया था। रविवार शाम को जिला कलक्टर ने ग्राम केएस पी ए, हनुमानगढ के वार्ड संख्या 35, 41 व 42 से कर्फ्यू हटाने का आदेश जारी कर दिया। जिला कलक्टर ने आदेश में लिखा है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कन्टेंनमेंट जोन में पूर्व में मिले कोरोना पोजिटिव के निकटतम व्यक्तियों की जांच संबंधी कार्यवाही पूर्ण कर ली है। साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट्स नेगेटिव प्राप्त हो चुकी है। लिहाजा कर्फ्यू हटाया जाता है। साथ ही लिखा गया है लॉकडाउन की शर्ते यथावत रहेगी।
- कोविड-19 विशेष जागरूकता अभियान का नौवां दिन हनुमानगढ़. 29 जून। कोविड-19 विशेष जागरूकता अभियान के नौवें दिन सोमवार को जिला मुख्यालय पर जंक्शन की धानमंडी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने धानमंडी में काम करने वाले मजदूरों को मास्क वितरण किए। यही नहीं जिला कलक्टर ने धानमंडी में ऑटो रिक्शा चलाकर कोरोना जागरूकता को लेकर प्रचार-प्रसार भी किया। इस दौरान ऑटो रिक्शे में पीछे कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष रामेश्वर चांवरिया और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सह संयोजक तरुण विजय बैठे। इससे पहले जिला कलक्टर ने धानमंडी में मास्क वितरण के साथ उपस्थित लोगों को कोरोना वॉरियर्स की शपथ भी दिलाई और पोस्टर भी चिपकाए। इस दौरान जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार की ओर से 21 से 30 जून तक विशेष जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। कल इसका अंतिम दिन है। लेकिन सरकार ने कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए जागरूकता अभियान को आगे भी सात दिन तक जारी रखने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना जागरूकता विशेष अभियान का उद्देश्य यही है कि लोग कोरोना से डरें नहीं बल्कि उससे बचाव के उपाय करके अपने-अपने काम पर जाएं। विभिन्न कामगार इससे डर के घर ना बैठें। बल्कि मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए, बार-बार हाथ धोने और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। --
- कोविड-19 विशेष जागरूकता अभियान का नौवां दिन हनुमानगढ़. 29 जून। कोविड-19 विशेष जागरूकता अभियान के नौवें दिन सोमवार को जिला मुख्यालय पर जंक्शन की धानमंडी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने धानमंडी में काम करने वाले मजदूरों को मास्क वितरण किए। यही नहीं जिला कलक्टर ने धानमंडी में ऑटो रिक्शा चलाकर कोरोना जागरूकता को लेकर प्रचार-प्रसार भी किया। इस दौरान ऑटो रिक्शे में पीछे कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष रामेश्वर चांवरिया और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सह संयोजक तरुण विजय बैठे। इससे पहले जिला कलक्टर ने धानमंडी में मास्क वितरण के साथ उपस्थित लोगों को कोरोना वॉरियर्स की शपथ भी दिलाई और पोस्टर भी चिपकाए। इस दौरान जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार की ओर से 21 से 30 जून तक विशेष जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। कल इसका अंतिम दिन है। लेकिन सरकार ने कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए जागरूकता अभियान को आगे भी सात दिन तक जारी रखने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना जागरूकता विशेष अभियान का उद्देश्य यही है कि लोग कोरोना से डरें नहीं बल्कि उससे बचाव के उपाय करके अपने-अपने काम पर जाएं। विभिन्न कामगार इससे डर के घर ना बैठें। बल्कि मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए, बार-बार हाथ धोने और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। --
मास्क के साथ सेल्फी अपलोड करने को लेकर सभी में दिखा जबर्दस्त उत्साह जिले भर में मास्क के साथ सेल्फी के जरिए कोरोना संक्रमण बचाव जागरूकता का दिया संदेश हनुमानगढ़, 29 जून। कोविड 19 विशेष जागरूकता अभियान( 21 जून से 30 जून ) के नोवें दिन जिले भर में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों, मीडियाकर्मियों समेत बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने मास्क के साथ सेल्फी लेकर श्श्मै सतर्क हूंश्श् हैशटैग के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर कोरोना बचाव जागरूकता का संदेश दिया। मास्क के साथ सेल्फी लेने वालों में नोहर विधायक श्री अमित चाचाण, जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, एसपी श्रीमती राशि डोगरा,राजस्व अपील अधिकारी श्री आशाराम डूडी, श्री सुरेन्द्र दादरी, एडीएम नोहर श्री नारायणसिंह, एसडीएम हनुमानगढ़ श्री कपिल यादव, एसडीएम नोहर सुश्री श्वेता कोचर, एसडीएम रावतसर श्रीमती शिवा चौधरी, सीओ हनुमानगढ़ श्री अंतर सिंह श्योराण, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई,नगर परिषद कमीश्नर श्री शैलेन्द्र गोदारा,पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या,एसीएमएचओ डॉ पवन छिंपा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री अमरसिंह ढाका, सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार श्री अमीलाल सहारण, एसई डिस्कॉम श्री मांगीलाल बिश्नोई, जिला सांख्यिकी अधिकारी श्री विनोद गोदारा, तहसीलदार हनुमानगढ़ श्री सत्यनारायण सुथार, तहसीलदार पीलीबंगा श्री बाबूलाल रैगर, तहसीलदार पीलीबंगा श्री श्याम बेनीवाल, टीआरए श्रीमती स्वाति गुप्ता, नायब तहसीलदार डबली सुश्री आकांशा गोदारा, नगर परिषद अधिशाषी अभियंता श्री सुभाष बंसल, खनिज अधिकारी श्री सहदेव सहारण, नोहर डीटीओ श्री नरेश कुमार, अधिशाषी अभियंता नगर परिषद श्री राजेन्दर्् स्वामी, केन्द्रीय सहकारी बैंक के एमडी श्री कुक्कड़,जिला कलेक्ट्रेट के कार्यालय अधीक्षक श्री बृजमोहन सोखल, कलक्टर के पीए श्री पवन कुमार, कमांडो श्री आत्माराम घोटिया समेत बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों ने और आम नागरिकों ने मास्क के साथ सेल्फी लेकर सोशल एकाउंड पर मै सतर्क हूं हैशटेग के साथ अपलोड किया। 30 जून को ये होगा कार्यक्रम- सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका ने बताया कि कोविड 19 विशेष जागरूकता अभियान( 21 जून से 30 जून ) के अंतर्गत 30 जून को दसवें दिन जिले भर में बाजारों में बैंडवादन के साथ मास्क वितरण और पंपलेट का वितरण किया जाएगा।
मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने खिलाडि़यों से किया परिचय हनुमानगढ़, 28 जून। कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव को लेकर जहां सरकार 21 जून से 30 जून तक पूरे राज्य में विशेष जागरूकता अभियान चला रही है। वहीं रविवार को जिला मुख्यालय पर जिला क्रिकेट संघ और कलेक्ट्रेट के कार्यालय अधीक्षक श्री बृजमोहन सोखल ने संयुक्त रूप से कोरोना जागरूकता मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया। जंक्शन के जिला क्रिकेट क्लब पर आयोजित इस मैच में आपदा प्रबंधन के कोरोना वॉरियर्स को दो टीमों में बांटकर मैच करवाया गया। जिसमें ए टीम एडीएम श्री अशोक असीजा के नेतृत्व में और दूसरी बी टीम सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई के नेतृत्व में बनाई गई ।मैच में पहुंचे मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री जाकिर हुसैन को कार्यालय अधीक्षक श्री बृजमोहन सोखल ने आपदा प्रबंधन की टीमों से परिचय करायाॉ। इस अवसर पर महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती समारोह को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सहसंयोजक श्री तरुण विजय, जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री मनीष धारणिया , पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या, पार्षद श्री गौरव जैन द्वारा मैच की शुरुआत कराई गई । मैत्री मैच क्रिकेट टीम बी द्वारा जीता गया। मैच एंपायरिंग श्री राजीव गोदारा, श्री आनंद पूनिया, श्री कन्हैया, श्री संजय चौहान द्वारा की गई ।कमेंट्री श्री मस्तान सिंह द्वारा की गई ए टीम के कप्तान श्री अशोक असीजा अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन एवं अन्य खिलाड़ी श्री संदीप, राहुल मिश्रा, अशोक ,मनोज ,विरेंदर, सतपाल, मुन्ना ,भूपेंदर ,लवप्रीत ,बल करण ,कुलदीप आदि शामिल थे। वहीं बी टीम के कप्तान श्री सुरेश बिश्नोई सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी एवं टीम सदस्यों में श्री सुरेश, राजकुमार, भानी राम, भूपेंद्र शेखावत, बल करण, संजय कुमार, हरप्रीत, सुख चरण अक्कू, कुलदीप, अश्वनी, सुनील गोविंद ने भाग लिया ‌। क्रिकेट मैच करवाने की व्यवस्था श्री बृजमोहन सोखल कार्यालय अधीक्षक जिला कलेक्ट्रेट हनुमानगढ़ द्वारा की गई। मैत्री मैच की ट्रॉफी दोनों टीमों को संयुक्त रूप से दी गई। पूर्व पार्षद श्री गौरव जैन ने ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर बलविंदर खोसा, पंकज सिंगला समेत सुनील गोदारा, नवीन जोइया , संदीप भूपेश, अश्विनी छाबड़ा, गगन तंवर , रॉबिन सैनी इत्यादि क्रिकेटर भी मौजूद रहे। कार्यालय अधीक्षक श्री बृजमोहन सोखल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
श्री खुशालदास विश्वविद्यालय व रक्तकोष फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर में 87 यूनिट हुआ रक्तदान हनुमानगढ़, 28 जून। रक्तकोष फाउंडेशन और श्री खुशालदास विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को विश्वविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन गुरु गोविन्द सिंह चेरिटैबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा, श्री खुशालदास विश्वविद्यालय चेयरपर्सन दिनेश जुनेजा, कुलपति प्रो. डॉ. एम. के. घड़ोलिया, व रक्तकोष फाउण्डेशन हनुमानगढ़ से राजू रामगढि़या द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय में सुबह 9ः00 बजे से 3ः00 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान में कोरोना महामारी के संकटकाल में रक्त की कमी को पूरा करने का अनूठा प्रयास किया। इस शिविर में कोविड-19 महामारी को मद्देनजर रखते हुए पूर्णतया सोशल डिस्टेंस का पालन करके व्याख्याताओं, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और नागरिकों ने उत्साहपुर्वक 87 यूनिट रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर के दौरान हनुमानगढ़ जिला प्रशासन से जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नाई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण चमडि़या, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.पी. शर्मा, पार्षद श्री तरूण विजय, डबलीबास कुतुब के सरपंच स. जगतार सिंह,कालीबंगा सरपंच श्री सुशील राबिया, सामाजिक कार्यकर्ता श्री अशोक गाबा आदि ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने रक्तकोष फाउंडेशन और श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को जब भी मौका मिले,रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान पुण्य का कार्य है। रक्तकोष फाउंडेशन के श्री राजूगढि़या और उनकी टीम अच्छा कार्य कर रही है। वहीं ये भी खुशी की बात है कि श्री खुशालदास विश्वविद्यालय भी सामाजिक सरोकार के कार्यों में आगे रहता है। इस अवसर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम. पी. शर्मा ने बताया की नियमित रुप से रक्तदान शरीर की कोशिकाओं को प्रोत्साहित करता हैं, जिससे शरीर का स्वास्थ्य सुधरता है और ब्लड प्रेशर को नियत्रित रखने में मदद मिलती है। साथ ही रक्तदान के जरिये एक अच्छा काम करने की सोच, संतुष्टि भी देती है।संस्था अध्यक्ष श्री बाबूलाल जुनेजा ने इस रक्तदान शिविर के दौरान बताया कि आपके इस छोटे से प्रयास से किसी जरुरतमंद का जीवन बच सकता है। यह संतुष्टि आपके जीवन में खुशियों का संचार करती है। आपके द्वारा किया गया रक्तदान दुर्घटनाग्रस्त मरीज, गर्भवती महिला, थैलेसीमिया और अन्य गंभीर बीमारियों से पीडि़त मरीजों का जीवन बचाने में सहायक होता है। श्री जुनेजा ने जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के नेतृत्व में जिला प्रशासन की कोरोना काल के दौरान किये गए प्रयासों की सराहना की। रक्तकोष फाउण्डेशन जिलाध्यक्ष श्री राजू रामगढि़या ने बताया की कोरोना महामारी जैसे विकट परिस्थिति में रक्तदाताओं द्वारा बहुत ही नेक कार्य किये जा रहे है। इससे थैलीसिमिया पीडि़त मरीजों को आसानी से रक्त मिलेगा। उन्होने कहा कि नियमित समयांतराल में युवाओं को रक्तदान करते रहना चाहिए और अन्य लोगों को भी रक्तदान करने के जागरुक करना चाहिए। रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, वजन नियन्त्रण और बेहतर सेहत जैसे कई लाभ मिलते है। रक्तदान रक्तदाता के शरीर और मन दोनों पर बहुत अच्छा प्रभाव डालता है। रक्तदान से हम किसी का जीवन बचा सकते है।इस अवसर पर डॉ. विक्रम सिहं औलख रक्तदान शिविर संयोजक, डॉ. कोविद कुमार, श्रीमती पूजा जुनेजा, सुनील बीरट, रमनदीप कौर, अनू पूनिया, बाबूलाल पारीक, के.सी. चौधरी, सन्दीप मूंड, प्रेम सुथार, मनीष कौशिक, मोजू यादव, स्वराजपाल सिंह, दीपक कुमार उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन समेत आलाधिकारियों ने किया अवलोकन जिला मुख्यालय पर भगत सिंह चौक और टाउन में जिला अस्पताल में बनाई रंगोली जिला कलक्टर समेत आलाधिकारियों ने रंगोली के साथ ली सेल्फी हनुमानगढ़, 28 जून। कोविड 19 विशेष जागरूकता अभियान के आठवें दिन रविवार को जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कोरोना जागरूगकता रंगोली बनाकर कोरोना से बचाव का संदेश दिया गया। महिला एवं बाल विकास की महिला कार्मिकों ने जिले भर में ये कोरोना जागरूकता रंगोली बनाकर लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक किया। जिला मुख्यालय पर रंगोली जंक्शन में भगत सिंह चौक पर और टाउन में जिला अस्पताल परिसर में बनाई गई। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन समेत आलाधिकारियों ने इन दोनों रंगोली का अवलोकन किया। खास बात ये इस दौरान जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, नगर परिषद कमीश्नर श्री शैलेन्द्र गोदारा, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, तहसीलदार श्री सत्यनारायण सुथार और महिला एवं बाल विकास विभाग की बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती रेणूबाला ने रंगोली के साथ सेल्फी भी ली। रंगोली के अवलोकन में जिला कलक्टर के अलावा सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती समारोह को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सहसंयोजक श्री तरूण विजय, एसडीएम श्री कपिल यादव, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, नगर परिषद कमीश्नर श्री शैलेन्द्र गोदारा, तहसीलदार श्री सत्यनारायण सुथार, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या, मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी, डॉ शिप्रा शर्मा, डॉ विनीत, महिला एवं बाल विकास की परियोजना अधिकारी श्रीमती रेणूबाला, महिला पर्यवेक्षक श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती कमलजीत, नगर परिषद के श्री जगदीश सिराव समेत महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला कार्मिक समेत अन्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने उपस्थित लोगों को कोरोना वॉरियर्स की शपथ भी दिलाई। जंक्शन और टाउन में रंगोली बनाने के स्थान पर फ्लेवर्ड मिल्क की व्यवस्था डेयरी की ओर से की गई। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने रंगोली का अवलोकन करने के बाद कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार द्वारा 21 से 30 जून तक को जो विशेष जागरूक अभियान चलाया जा रहा है इसमें प्रत्येक कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्मिकों ने शानदार रंगोली बनाकर लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करने का कार्य किया है। सरकार के हर कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्मिक महिलाएं बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। रविवार को जिले भर में कोरोना जागरूकता रंगोली बनाने का कार्य इनके द्वारा किया गया। जिसमें जिला मुख्यालय समेत ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर बहुत ही अच्छी कोरोना बचाव का संदेश वाली रंगोली बनाई गई।उन्होने कहा कि दस दिवसीय विशेष अभियान का उद्देश्य यही है कि लोग कोरोना से डरें नहीं बल्कि उससे बचाव के उपाय करके अपने अपने काम पर जाएं। विभिन्न कामगार इससे डर के घर ना बैठें। बल्कि मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए, बार-बार हाथ धोने और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। इस अवसर पर रंगोली कार्यक्रम की प्रभारी अधिकारी रावतसर की बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती रेणूबाला ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय और ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कोरोना से बचाव का संदेश देने वाली रंगोली बनाई गई। इसका उद्देश्य लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने को लेकर जागरूक करना था। लोग बिना मास्क के घर से ना निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें। 29 जून को हर व्यक्ति मास्क के साथ सेल्फी लेगा - कोविड 19 विशेष जागरूकता अभियान के सह प्रभारी और सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका ने बताया कि अभियान के नवें दिन मास्क लगाकर हर व्यक्ति सेल्फी लेगा और मैं सतर्क हूं के हैशटैग के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करेंगे।
हनुमानगढ़। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के लगातार बढते दामों के विरोध में सोमवार 29 जून 2020 को जिला स्तर पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला कलक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुरेन्द्र गोंद ने बताया कि धरने के बाद मंत्रीगण, सांसद, पूर्व सांसद व सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व विधायक एवं विधायक प्रत्याशी, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व समस्त ब्लाक अध्यक्षगण, जिला परिषद एवमं पंचायत समिति के प्रधान व उपप्रधान, डायरेक्टरगण, नगरपरिषद व नगरपालिका के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, और पार्षदगण, अग्रिम संगठनों एवमं प्रकोषठो के अध्यक्ष सहित प्रमुख वरिष्ठ नेताओं द्वारा जिला कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया जायेगा। धरने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एव कोरोना के सम्बंध में सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन की पूर्णतः पालना की जायेगी।
जिला कलक्टर और एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया जागरूकता रैली को रवाना टाउन में नगर परिषद कार्यालय से जिला अस्पताल तक निकाली गई जागरूकता रैली हनुमानगढ़, 27 जून। कोविड 19 विशेष जागरूकता अभियान के सातवें दिन शनिवार को जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जागरूगकता रैली का आयोजन कर कोरोना संक्रमण रोकथाम जागरूकता का संदेश दिया गया। जिला मुख्यालय पर जागरूकता रैली का आयोजन टाउन में नगर परिषद कार्यालय से जिला अस्पताल तक किया गया। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन और एसपी श्रीमती राशि डोगरा, जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर श्री विनोद मित्तल, महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती समारोह को लेकर गठित जिला स्तरीय समित के सह संयोजक श्री तरूण विजय और श्री मनीष धारणियां ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, सीडीईओ श्री तेजासिंह गदराना, महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक श्री प्रवेश सोलंकी,स्काउड गाइड के सीओ श्री भारत भूषण, महिला पर्यवेक्षक श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती कमलजीत, श्रीमती रजनी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। इससे पहले जिला कलक्टर, एसपी समेत अतिथियों ने महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिकों के द्वारा बनाई गई कोरोना जागरूकता रंगोली का अवलोकन किया। रंगोली में कोरोना रोकथाम को लेकर दिए गए मैसेज को लेकर सभी ने रंगोली की प्रशंसा की। जिला कलक्टर ने उपस्थित लोगों को कोरोना वॉरियर्स की शपथ दिलाई। । जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने कहा कि सरकार 21 जून से 30 जून तक कोरोना को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चला रही है ताकि लोग कोरोना के संक्रमण फैलने से रोकने को लेकर जागरूक रहें। कलक्टर ने कहा कि महिला एवं बाल विकास की महिलाएं हर कार्यक्रम में बहुत ही अच्छी रंगोली बनाती हैं। साथ ही सभी कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। ये अच्छी बात है। उन्होने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बनाई गई रंगोली कोरोना रोकथाम को लेकर अच्छा संदेश दे रही है। इस अवसर पर एसपी श्रीमती राशि डोगरा ने कहा कि सरकार के अभियान में सभी का सहयोग आवश्यक है। तभी हम सब मिलकर इस कोरोना को हरा पाएंगे। उन्होने कहा कि सरकार अपने स्तर पर कोरोना को रोकथाम को लेकर पूरजोर कोशिश कर रही है। जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। लोग भी बाहर निकलने पर मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालना करें। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती समारोह को लेकर जिला स्तरीय समिति के सह संयोजक श्री तरूण विजय ने कहा कि सरकार जो जागरूकता अभियान चला रही है। ये अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है। लोगों को कोरोना से डरना नहीं है बल्कि घर से बाहर निकलते समय सावधानियों की पालना करनी है। श्री मनीष धारणियां ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर जो ये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसका फायदा आमजन को मिलेगा। लोग कोरोना के बचाव को लेकर जागरूक होंगे और हम कोरोना की इस जंग में जीत हासिल करेंगे। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका ने सरकार के विशेष जागरूकता अभियान की विस्तृ्त जानकारी देने के बाद उद्बोधन में कहा कि सरकार का मकसद है कि विभिन्न कार्य करने वाले लोग कोरोना के डर से घर ना बैठें। वो अपने काम पर जाएं लेकिन काम पर जाते समय कोरोना से बचाव के उपाय भी अपनाएं जिसमें मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग शामिल है। पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। 28 जून को होगा साइकिल रैली का आयोजन - कोविड 19 विशेष जागरूकता अभियान के सह प्रभारी और सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका ने बताया कि अभियान के आठवें दिन रंगोली का आयोजन जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर रंगोली का आयोजन होगा।
जिले में कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 59 40 कोरोना पोजिटिव मरीज रिकवर होकर जा चुके घर हनुमानगढ़, 26 जून। जिले में एक और कोरोना पोजिटिव केस शुक्रवार को सामने आया। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि कोरोना पोजिटव भादरा के मुंसरी का रहने वाला 24 वर्षीय युवक है जो गुरूग्राम में प्राइवेट नौकरी करता है। ये 20 जून को भादरा आया था। इसका सैंपल 24 जून को लिया गया। जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पोजिटिव आई। ये गांव में ही रूका हुआ था। डॉ शंकर सोनी ने बताया कि 24 जून को बीकानेर भेजे गए सभी 164 सैंपल की रिपोर्ट शुक्रवार को आई। जिसमें एक पोजिटव और बाकि सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई। नेगेटिव रिपोर्ट में 24 जून को जिला अस्पताल में लिए गए 65 सैंपल, भादरा के 50, संगरिया के 35, कैनाल कॉलोनी के 5, पीलीबंगा के 3 और टिब्बी का 1 सैंपल शामिल था। अब 23 जून के 6 सैंपल, 25 जून के 268 सैंपल और 26 जून के 191 सैंपल की रिपोर्ट पैडिंग है।
हनुमानगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुरेन्द्र गोंद ने बताया कि हाल ही में भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीर सैनिकों की शहादत के सम्मान में तथा उनको श्रृद्धांजलिस्वरूप जिला कांग्रेस कमेटी की और से 26 जून, 2020 को ’’शहीदों को सलाम दिवस’’ प्रात 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक नेहरू पार्क हनुमानगढ़ टाउन में मनाया जायेगा।
- एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित होगा पुरस्कार वितरण समारोह हनुमानगढ़। नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर स्थानीय एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. अरूण कुमार ने बताया कि इस अवसर पर नशे के खिलाफ आमजन में संदेश देने के उद्देश्य से एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छात्राओं के माध्यम से चित्रकला प्रतियोगिता व शपथ समारोह का आयोजन कर नशा मुक्ति व अन्य व्यसनों के विरूद्व सकारात्मक माहौल तैयार किया जाएगा। बालिकाओं के उत्साहवर्धन हेतु प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली छात्राओं को चिकित्सा विभाग व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा सम्मानजनक अंकों से उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
कोरोना से डरें नहीं, बल्कि बचाव के उपाय अपनाएं- कलक्टर जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने सतीपुरा में मनरेगा श्रमिकों को कोरोना से बचाव को लेकर दी जानकारी उपस्थित मनरेगा श्रमिकों को पोस्टर, स्टिकर का किया वितरण बीसीएमओ ने हाथ धोने के सही तरीके की दी जानकारी हनुमानगढ़, 24 जून। कोविड 19 विशेष जागरूकता अभियान( 21 जून से 30 जून ) के अंतर्गत चौथे जिले भर में मनरेगा श्रमिकों को उनके कार्यस्थल पर जाकर कोरोना से बचाव को लेकर जानकारी दी गई। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने सतीपुरा में एनजीसी नहर और चक 47 एनजीसी में खाले पर कार्य कर रहे मनरेगा श्रमिकों को कोरोना से बचाव को लेकर जानकारी दी कि साबुन से बार-बार हाथ धोएं, मास्क पहनें या मुंह पर कपड़ा लगाएं, कार्य करते समय कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और सार्वजनिक स्थल पर ना थूकें। जिला कलक्टर ने मनरेगा श्रमिकों से कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार कोरोना की रोकथाम को लेकर बहुत अच्छा कार्य कर रही है। राज्य में कोरोना से रिकवरी की रेट 78 प्रतिशत है और मृत्यु दर मात्र 2.3 प्रतिशत् है। लिहाजा मनरेगा मजूदर घर से बाहर कार्य स्थल के लिए बेझिझक निकलें लेकिन सावधानियां पूरी अपनाएं। बिना मास्क घर से ना निकलें और कार्य स्थल पर भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें। जिला कलक्टर ने श्रमिकों से कहा कि घर में जो भी कामगार व्यक्ति हो उसे कहें कि वो अपना कार्य करें ताकि आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े। कोरोना के डर से घर ना बैठें। जिला कलक्टर ने उपस्थित मजदूरों को कोरोना से बचाव के पोस्टर, स्टिकर का भी वितरण किया। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद और जनजागरूकता अभियान के सह प्रभारी श्री परशुराम धानका ने कहा कि सरकार ने कोरोना से बचाव की जानकारी गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक देने के लिए 21 से 30 जून तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया है। जिसका मकसद है कि लोगों के कोरोना के भय से मुक्त करना। ताकि लोग अपनी आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू कर सकें। कोरोना के डर से घर ना बैंठे। लेकिन घर से निकलने पर मास्क समेत सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। सीईओ ने बताया कि जिले भर में जिला कलक्टर ने निर्देश पर सभी एसडीएम, बीडीओ, स्कूल के प्रिंसिपल इत्यादि ने मनरेगा स्थलों पर जाकर श्रमिकों को कोरोना से बचाव के उपाय बताने के साथ साथ हाथ धोने के सही तरीके की जानकारी दी। बीसीएमओ डॉ ज्योति धींगड़ा ने कार्यस्थल पर कार्य कर रहे मजदूरों को हाथ धोने का सही तरीका बताया।उन्होने बताया कि 20 सैकेंड तक हाथ धोने चाहिए और इसमें श्श्सुमन केश्श् तरीके को याद रखना चाहिए। जिसमें पहले सीधा, फिर उल्टा, फिर मुट्ठी, नाखुन और आखिर में कलाई को धोना होता है। इससे हाथों के बैक्टिरिया, वायरस मर जाते हैं। डॉ ज्योति धींगड़ा ने बताया कि कोरोना वायरस के शरीर में अंदर जाने के दो ही रास्ते हैं एक मुूंह और दूसरा नाक। लिहाजा हाथों को अच्छे से धोना बहुत महत्वपूर्ण है। जिला परिषद में स्वच्छ भारत मिशन की आईईसी कॉर्डिनेटर श्रीमती सुनीता राठौड़ ने भी स्वच्छता को लेकर जानकारी दी। कि कार्यस्थलों पर स्वच्छता बनाए रखें। इस अवसर पर पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, हनुमानगढ़ बीडीओ श्री राधेराम रेवाड़, जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता श्री मदन गोदारा, स्वच्छ भारत मिशन आईईसी कॉर्डिनेटर श्रीमती सुनीता राठौड़, जेटीए श्री अनिल शर्मा, सतीपुरा ग्राम सेवक श्री अशोक शर्मा,कनिष्ठ सहायक श्रीमती कुलविंद्र कौर इत्यादि उपस्थित थे। 25 जून को ये होगा कार्यक्रम- सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका ने बताया कि कोविड 19 विशेष जागरूकता अभियान( 21 जून से 30 जून ) के अंतर्गत 25 जून को पांचवें दिन जिले भर में बाजारों में कोरोना से बचाव को लेकर समझाइश और पंपलेंट बांटे जाएंगे। जिला मुख्यालय के अलावा सभी ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर ये समझाइश और पंपलेट वितरण किया जाएगा। -------
मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रित की नियुक्ति के बाद ली जाने वाली टंकण परीक्षा का आयोजन 30 जून 2020 को सूरतगढ रोड स्थित राजकीय आई.टी.आई. संस्थान में की जाएगी। परीक्षा में अगस्त 2019 से नवम्बर 2019 तक आवेदन करने वाले 12 परीक्षार्थी तथा दिसम्बर 2019 से मार्च 2020 तक आवेदन करने वाले 14 परीक्षार्थी भाग ले सकेंगे। वर्ष 2020 की प्रथम विशेष कम्प्युटर परीक्षा के लिए आवेदन करनेे वाले 116 अभ्यथियों के लिए 29 जून को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओें के सफल आयोजन के लिए मंगलवार को जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर ड्यूटीयां निर्धारित की। परीक्षा केन्द्र बनाना, केन्द्राधीक्षक लगाना, कानून व्यवस्था, अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी करना जैसी समस्त प्रकार की व्यवस्थाएं राजस्व तहसीलदार की द्वारा की जाएगी है। आई टी विभाग के उपनिदेशक परीक्षा हेतु पेपर तैयार, रिजल्ट व टंकण सॉफटवेयर तैयार करेंगे। परीक्षा शुल्क जमा करने तथा परीक्षा में होने वाले समस्त खर्च संबंधी जिम्मेदारी आहरण वितरण अधिकारी की रहेगी। इसके अलावा प्रशासनिक सुधार विभाग के सूचना सहायक श्री मकसूद परीक्षार्थियों की सूचना के डेटाबैस तैयार करेंगे।
हनुमानगढ़, 24 जून। राजस्व अपील अधिकारी और कर्फ्यूग्रस्त इलाकों के पर्यवेक्षक श्री आशाराम डूडी ने कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में आवश्यक सेवाओं की डोर-टू-डोर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद कार्यालय में बैठक ली। बैठक में पर्यवेक्षक ने ली बैठक हनुमानगढ़ टाउन के वार्ड न. 35 में टिब्बी हनुमानगढ़ रोड़ पर स्थित रेलवे कालोनी तथा वार्ड न. 41 में माकड़ आई होस्पीटल के सामने महेश्वरी धर्मशाला में तथा वार्ड न. 42 के सुभाष चौक, वार्ड नम्बर 23 लोहिया कालोनी तथा ग्राम पंचायत नवा में कोरोना पोजिटीव व्यक्ति आने के कारण जिला मजिस्ट्रेट , हनुमानगढ़ द्वारा लगाये गये कर्फ्यू क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं की डोर-टू-डोर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। श्री डूडी ने बताया कि ग्राम पंचायत नवां तथा हनुमानगढ़ के वार्ड नम्बर 23 में आगामी आदेशों तक प्रातः 07ः00 बजे से 09ः00 बजे व सांय 05ः00 बजे से 07ः00 बजे तक डोर टू डोर आवश्यक वस्तु उपलब्ध करवाने हेतु छुट प्रदान की गई है। कर्फ्यू क्षेत्र में आये घरों में आटा पिसाई के संबंध में निर्देश दिए गए कि आटा चक्की न होने के कारण कर्फ्यू क्षेत्र के व्यक्ति को यदि कर्फ्यू के दौरान गेहूं पिसवाना हो तो संबंधित व्यक्ति कर्फ्यू में छूट के समय यानि प्रातः 07ः00 बजे से 09ः00 बजे तक प्रथम पारी में नजदीक की आटा चक्की पर गेहूं पिसवाने हेतु गेहूं छोड़ सकता है व सांय 05ः00 बजे से 07ः00 बजे के बीच अपना पिसवाया हुआ आटा ले जा सकता है। पूर्व में हनुमानगढ़ टाउन के वार्ड न. 35 में टिब्बी हनुमानगढ़ रोड़ पर स्थित रेलवे कालोनी तथा वार्ड न. 41 में माकड़ आई होस्पीटल के सामने महेश्वरी धर्मशाला में तथा वार्ड न. 42 के सुभाष चौक, के कर्फ्यू ग्रस्त क्षैत्र की व्यस्थाओं के सन्दर्भ में विस्तृत चर्चा की गई इन क्षैत्रों में समस्त व्यवस्था सन्तोष जनक पाये जानें पर हनुमानगढ़ टाऊन के वार्ड नम्बर 23 लोहिया कालोनी तथा ग्राम पंचायत नवा में कोरोना पोजिटीव आनें से जिला मजिस्ट्रेट द्वारा घोषित किये गये जीरो मोबिलिटी क्षैत्र की व्यवस्थाओं के सन्दर्भ में पर्यवेक्षक द्वारा सरपंच ग्राम पंचायत नवां से चर्चा के उपरान्त सरपंच ग्राम पंचायत नवां द्वारा कथन किया कि सम्बधित दोनों नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों के पीनें के पानी तथा कुलर की व्यवस्था ग्राम पंचायत स्तर से कर दी जावेगी इस सन्दर्भ मेे प्रर्यवेक्षक महोदय द्वारा ग्राम विकास अधिकारी नवां को निर्देशित किया कि वे पीनें के पानी तथा कुलर की व्यवस्था शीघ्र करवाना सुनिश्चित करें। ग्राम नवां के जीरो मोबिलिटी क्षैत्र के समस्त निवासी पशुपालक है। इस कारण किसी व्यक्ति को दुग्ध की कठिनाई नहीं होगी। फल एवम् सब्जी तथा जीरो मोबीलिटी क्षैत्र के पशु पालकों के हरे चारे के सन्दर्भ में संरपंच ग्राम पचांयत को आदेशित किया कि वे सम्बंधित व्यक्ति को हरे चारे तथा फल सब्जी हेतु अपनें स्तर से किसी व्यक्ति को नियुक्त कर पुलिस नाके तक भिजवानें की व्यवस्था करावे तथा नाके से सम्बधित व्ययक्ति अपनें घरों में ले जा सकता है। हनुमानगढ़ टाऊन के वार्ड नम्बर 23 के घोषित जीरो मोबीलिटी क्षैत्र में दुग्ध वितरण हेतु प्रबंध सरस डेयरी को निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर से सम्बंधित सरस बुथ को अधिकृत करें कि वे जीरो मोबीलिटी क्षैत्र में पुलिस नाके तक सुबह शाम दुग्ध आदि उपलब्ध करावें नाके से सम्बंधित पुलिस के कर्मचारियों द्वारा जीरो मोबीलिटी क्षैत्र में वितरण करवाया जाना सुनिश्चित करें।हनुमानगढ़ टाऊन के वार्ड नम्बर 23 के घोषित जीरो मोबीलिटी क्षैत्र में फल एवम् सब्जी वितरण हेतु अति. सचिव कृषि उपज मण्डी समिति को निर्देशित किया गया कि वे अपनें स्तर से सम्बंधित सब्जी विक्रेता को अधिकृत करें कि वे जीरो मोबीलिटी क्षैत्र में पुलिस नाके तक सुबह शाम फल एवम् सब्जी उपलब्ध करावें नाके से सम्बंधित पुलिस के कर्मचारियांें द्वारा जीरो मोबीलिटी क्षैत्र में वितरण करवाया जाना सुनिश्चित करें।
हनुमानगढ़, 23 जून। कोविड 19 विशेष जागरूकता अभियान के चौथे दिन 24 जून को मनरेगा श्रमिकों को कार्यस्थलों पर कोरोना संक्रमण रोकथाम के उपाय बताए जाएंगे। जिले भर में उपखंड, ग्राम पंचायत स्तर पर सभी संबंधित अधिकारी मनरेगा श्रमिकों को कार्यस्थलों पर जाकर हाथ धोने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य जानकारी देंगे। जिले में जागरूकता अभियान के सह प्रभारी सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका ने बताया कि सभी स्कूल के प्रधानाचार्य भी मनरेगा कार्यस्थलों पर जाकर श्रमिकों को जाकरूक करेंगे। इसके अलावा जिला कलक्टर, एडीएमं, सीईओ जिला परिषद समेत सभी एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार भी मनरेगा कार्यस्थल पर जाकर श्रमिकों को जाकरूक करेंगे।
हनुमानगढ़, 23 जून। शिक्षा( माध्यमिक एवं प्रारंभिक) विभाग ( स्वतंत्र प्रभार) एवं पर्यटन व देवस्थान विभाग राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित कोविड 19 जाकरूकता अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर तैयार किए फोल्डर का विमोचन किया। इस अवसर पर चूरू सांसद श्री राहुल कस्वां, जिले के पांचों विधायक, जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, एसपी श्रीमती राशि डोगरा समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। स्वच्छ भारत मिशन द्वारा तैयार कोरोना संक्रमण रोकथाम पोस्टर का किया विमोचन जिला प्रभारी मंत्री श्री डोटासरा ने कोविड 19 विशेष जागरूकता अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन की ओर से कोरोना संक्रमण रोकथाम के पोस्टर का भी विमोचन किया। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका ने बताया कि स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आसपास की स्वच्छता के साथ गांवों में भी स्वच्छता रखनी है। हाथ धोने, स्कूलों में स्वच्छता इत्यादि के बारे में पोस्टर में अच्छे से जानकारी दी गई है।
कोविड-19 जागरूकता अभियान के जिला स्तरीय समारोह के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा हनुमानगढ़, 23 जून। जिले में कोरोना रोकथाम में मीडिया ने सराहनीय भूमिका निभाई है। लोग या तो सुबह ईश्वर को याद करते हैं या न्यूज पेपर पढ़ते हैं। अखबार में आई खबर का लोग पूरा विश्वास जताते हैं। ये कहना है शिक्षा( माध्यमिक एवं प्रारंभिक) विभाग ( स्वतंत्र प्रभार) एवं पर्यटन व देवस्थान विभाग राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा का। जो मंगलवार को कोविड 19 विशेष जागरूकता अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। श्री डोटासरा ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार ने जो लॉकडाउन लगाया उसकी पालना में बड़ी भूमिका निभाई। अब लोगों के मन से कोरोना से डर निकालने की आवश्यकता है। ताकि अर्थव्यवस्था पर भी प्रभाव ना पड़े और लोगों की आजीविका भी चले। उन्होने कहा कि कोरोना से बचाव के उपाय करते हुए जीवन यापन करने की अब आवश्यकता है। और ये संदेश लोगों तक पहुंचाने में मीडिया हर बार की तरह इस बार भी बड़ी भूमिका निभाएगी। ये उन्हे पूरा विश्वास है।श्री डोटासरा ने कहा कि सरकार के इस विशेष जागरूकता अभियान को हमें गांव गांव तक पहुंचाना है। कि लोग आजीविका के लिए घर से बाहर निकलें, कोरोना से डरें नहीं। लेकिन बाहर निकलने पर मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग रखें, सार्वजनिक स्थलों पर थूके नहीं और बार-बार हाथ धोएं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चूरू सांसद, जिले के सभी विधायकगण, जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, एसपी श्रीमती राशि डोगरा भी उपस्थित थी। स्कूल 1 जुलाई से खुलेंगे लेकिन स्टूडेंट्स के स्कूल जाने को लेकर केन्द्र सरकार के फैसले के बाद लेंगे निर्णय जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि तय कलेंडर के अनुसार स्कूल 1 जुूलाई से खुलेंगे लेकिन स्टूडेंट्स कब से स्कूल जा सकेंगे। इसका फैसला केन्द्र सरकार के निर्णय के बाद लिया जाएगा। बच्चों को स्कूल कैसे भेजना है। कितनी पारी में स्कूल चलेगा। एक कक्षा में कितने बच्चे बैठ सकेंगे। इन सब बातों पर चर्चा होने के बाद ही बच्चों को स्कूल भेजा जाएगा। इसको लेकर निर्णय मुख्यमंत्री स्तर पर सरकार करेगी। फीस को लेकर कोई तंग करे तो बताएं प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री डोटासरा ने कहा कि फीस को लेकर कोई स्कूल टीसी काट दे या कोई धमकाए तो इसकी शिकायत सरकार को करें। स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी। 70 साल बाद किसी सरकार ने अंग्रेजी माध्यम की दी निशुल्क शिक्षा जिले में एक दो जगह अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विरोध को लेकर जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि 70 साल बाद किसी सरकार ने गांव के बच्चों को मुफ्त में अंग्रेजी शिक्षा मुहैय्या करवाई। जहां बच्चों से प्राइवेट स्कूल 25 हजार फीस लेते थे। अब वे ही बच्चे अंग्रेजी माध्यम स्कूल में निशुल्क पढ़ रहे हैं। साढ़े 11 हजार बच्चों ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एडमिशन लिया। कहीं अगर अंग्रेजी माध्यम स्कूल सरकार खोल रही है और कोई समस्या आ रही है तो सरकार उसे दूर करेगी। किसी को घबराने की जररूत नहीं।
कोविड-19 विशेष जागरूकता कार्यक्रम के जिला स्तरीय समारोह में बोले जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा चूरू सांसद और जिले के पांचों विधायकों ने भी जिले में कोरोना पोजिटिव के ईलाज और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जमकर प्रशंसा कोरोना रोकथाम को लेकर प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना हनुमानगढ़, 23 जून। कोरोना महामारी संक्रमण रोकथाम को लेकर जिले में जिला कलक्टर के नेतृत्व में शानदार कार्य हुआ है। इसके लिए चिकित्सा विभाग समेत सभी संबंधित विभाग प्रशंसा के पात्र हैं। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के नेतृत्व में हनुमानगढ़ जिला एक्सीलेंट कार्य कर रहा है। सभी 33 जिलों में हनुमानगढ़ प्रथम स्थान पर रहे तो ये कहना अतिशियोक्तिपूर्ण नहीं होगा। शिक्षा के क्षेत्र में भी जिला पूरे राज्य में बहुत अच्छा कार्य कर रहा है। ये कहना है शिक्षा( माध्यमिक एवं प्रारंभिक) विभाग ( स्वतंत्र प्रभार) एवं पर्यटन व देवस्थान विभाग राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा का। जो मंगलवार को जिला परिषद सभागार में कोविड-19 विशेष जागरूकता अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। श्री डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, ग्रामसेवक, पटवारी, सरपंचों तक संवाद कर कोरोना को रोकथाम में देश में उदाहरण प्रस्तुत किया। श्री डोटासरा ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। आजीविका चलाने के लिए घर से निकलना भी जरूरी है लेकिन घर से निकलने पर मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, सार्वजनिक स्थानों पर थूके नहीं और बार-बार हाथ धोएं। श्री डोटासरा ने जिले में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष में पैसा जमा करवाने वाले लोंगो का भी आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के जिला प्रभारी मंत्री ने मनरेगा, बिजली, पानी समेत अन्य मुद्दों पर अधिकारियों से समस्याओं को लेकर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इससे पहले जिला प्रभारी मंत्री और आए हुए अतिथियों ने जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया। कार्यक्रम के आखिर में कोरोना रोकथाम को लेकर उपस्थित सभी लोगों की जिला प्रभारी मंत्री ने शपथ दिलाई। जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरूआत जिला प्रभारी मंत्री ने चिकित्सा विभाग की ओर से तैयार किए गए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा के अलावा चूरू सांसद श्री राहुल कस्वां, हनुमानगढ़ विधायक चौ.विनोद कुमार,नोहर विधायक श्री अमित चाचाण, पीलीबंगा विधायक श्री धर्मेन्द्र मोची, भादरा विधायक श्री बलवान पूनियां, संगरिया विधायक श्री गुरूदीप शाहपीणी, जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, एसपी श्रीमती राशि डोगरा, महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को लेकर गठित समिति के सहसंयोजक श्री तरूण विजय, पूर्व सांसद श्री भरतराम, पूर्व विधायक श्री आदराम मेघवाल, श्री सुरेन्द्र दादरी, श्री मनीष धारणियां, श्रीमती शबनम गोदारा, श्री भूपेन्द्र चौधरी,श्री कृष्ण जैन, पार्षद मनोज सैनी, श्री सौरभ राठौड़ समेत अन्य जनप्रतिनिधि और सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, एडीएम श्री अशोक असीजा समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। जिले के पांचों विधायकों ने कोरोना रोकथाम को लेकर प्रशासन के कार्यों की जमकर प्रशंसा जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलेे के पांचों विधायकों ने कोरोना रोकथाम को लेकर जिले में हो रहे कार्यों की प्रशंसा की। हनुमानगढ़ विधायक चौ. विनोद कुमार ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि जिले में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। कलक्टर के नेतृत्व में जिले की पूरी टीम बहुत बढि़या कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि अस्पताल और कोरोना केयर सेंटर में ऐसा खाना दिया जा रहा है जो होटल भी नहीं देते। फिलहाल कोरोना रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को प्रचारित करने की आवश्यता है। नोहर विधायक श्री अमित चाचाण ने कहा कि उन्होने विधायक कोष से 53 लाख दिए हैं जिसमें से 40 लाख रूपए जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के लिए दिए हैं। प्रवासियों के सहयोग से हजारों जरूरतमंदों को खाना खिलाया गया। भादरा विधायक श्री बलवान पूनियां ने कहा कि कोई भूखा ना सोए ध्येय को ध्यान में रखते हुए 61 हजार जरूरतमदों को राशनकिट वितरीत किए गए। राशन को लेकर सरकार से अलग से कोई आवंटन की जरूरत ही नहीं पड़ी। मरीजों को हल्दी केसर का दूध तक पिलाया गया और मरीज भी जल्द ठीक हो गए। उन्होने यहां तक कहा कि हम कोरोना को तो मसल कर ही मार देंगे। उन्होने कहा कि एसडीएम, बीसीएमओ समेत सभी अधिकारियों ने खूब अच्छा कार्य किया और खूब जांचें कराई। संगरिया विधायक श्री गुपदीप शाहपीणी ने कहा कि प्रशासन ने कोरोना रोकथाम को लेकर किए कार्य के लिए बधाई देता हूं। साथ ही कहा कि अब शादियों और डेथ पर बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं। इन्हें रोकने की जरूरत है। गांवों में भी कई जगह 50-50 लोग ताश खेलते हैं। उसे रोकने की जरूरत है। पीलीबंगा विधायक श्री धर्मेन्द्र मोची ने कहा कि सरकार ने श्रमिकों और प्रवासियों को घर पहुंचाने का जोरदार कार्य किया है।प्रशसानिक टीम ने भी कोरोना रोकथाम को लेकर बढिया कार्य किया है। चूरू सांसद ने मनरेगा को प्राथमिकता पर लेने को कहा बैठक में चूरू सांसद ने मनरेगा को प्राथमिकता से लेने की बात कहते हुए फर्जी नाम हटाने की बात कही। मनरेगा के जरिए खेल मैदान, तालाब इत्यादि बनाने को कहा। साथ ही कहा कि मनरेगा में लेबर बढाएं। साथ ही चूरू सांसद ने किसानों को फसल बीमा के पूरे पैसे दिलाने की बात कही। विधायकों ने बैठक में पानी, बिजली समेत विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा बैठक में जिला प्रभारी मंत्री और विधायकों ने बिजली, पानी समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कहीं प्राइवेट अस्पताल कोरोना जांच के नाम पर वसूली ना शुरू कर दे। इसका विशेष ध्यान रखें। जिला प्रभारी मंत्री और विधायकों ने जिला रसद अधिकारी को खाद्य सुरक्षा में पात्र नाम जोड़ने और अपात्रों की नाम हटाने के सख्त निर्देश दिए। जिला प्रभारी सचिव ने कोरोना से डरने की नहीं बल्कि सजग रहने की दी सीख कार्यक्रम के आखिर में जिला प्रभारी सचिव श्री आलोक गुप्ता ने कहा कि आमजन को कोरोना से घबराने की नहीं बल्कि सजग रहने की आवश्यकता है। दस दिवसीय अभियान में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी ये संदेश पहुंचे कि लोग घर से बाहर निकले तो कोरोना से बचाव के उपाय आवश्यक रूप से अपनाएं। जिला कलक्टर ने किया धन्यवाद व्यक्त, सीईओ जिला परिषद ने कार्यक्रम के बारे में दी जानकारी कार्यक्रम के आखिर में कार्यक्रम प्रभारी जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया। वहीं जिला स्तरीय कार्यक्रम के सह प्रभारी जिला परिषद सीईओ श्री परशुराम धानका ने पूरे कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से बताया। साथ ही मनरेगा में हो रहे कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बतााय कि जिले में 1 लाख 14 हजार लोग मनरेगा में कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा के अलावा चूरू सांसद श्री राहुल कस्वां, हनुमानगढ़ विधायक चौ.विनोद कुमार,नोहर विधायक श्री अमित चाचाण, पीलीबंगा विधायक श्री धर्मेन्द्र मोची, भादरा विधायक श्री बलवान पूनियां, संगरिया विधायक श्री गुरूदीप शाहपीणी, जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, एसपी श्रीमती राशि डोगरा, महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को लेकर गठित समिति के सहसंयोजक श्री तरूण विजय, एडीएम श्री अशोक असीजा, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, जिले के सभी एसडीएम समेत सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
हनुमानगढ़, 22 जून। जिला प्रभारी सचिव श्री आलोक गुप्ता ने सोमवार को टाउन के कर्फ्यू एरिया, शेरगढ़ स्थित कोविड केयर सेंटर और जंक्शन स्थित किसान भवन क्वारेंटीन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी सचिव ने सभी जगह माकूल व्यवस्थाएं पाई। तीनों जगहों पर निरीक्षण के बाद जिला प्रभारी सचिव ने जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन से मिले और उनसे जिले में कोविड केयर सेंटर्स, क्वारेंटीन सेंटर्स इत्यादि को लेकर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान जिला प्रभारी सचिव के साथ कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष श्री रामेश्वर चांवरिया, एसडीएम हनुु्मानगढ़ श्री कपिल यादव,तहसीलदार श्री सत्यनारायण सुथार, बीसीएमओ डॉ ज्योति धींगड़ा, कृषि उपज मंडी सचिव श्री सीएल वर्मा उपस्थित थे।
अनलॉक को भी लॉकडाउन की तरह गंभीरता से लें -मुख्यमंत्री गरीबों को भोजन देने के लिए शुरू होगी इंदिरा रसोई योजना हनुमानगढ़ध्जयपुर, 22 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ’कोई भूखा ना सोए’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए प्रदेश केे नगरीय क्षेत्रों में इंदिरा रसोई योजना की शुरूआत की घोषणा की है। इस योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को दो समय का शुद्ध पौष्टिक भोजन रियायती दर से उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस योजना पर प्रति वर्ष 100 करोड़ रूपये खर्च करेगी। योजना के संचालन में स्थानीय एनजीओ की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी एवं सूचना प्रौद्योगिकी की सहायता से प्रभावी मॉनिटरिंग होगी। श्री गहलोत सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फर््रेंस के माध्यम से राज्य स्तरीय कोविड-19 जागरूकता अभियान की वर्चुअल लॉन्चिंग को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार पांच तरह के जागरूकता पोस्टर, ऑडियो जिंगल तथा जागरूकता वीडियोज की लॉन्चिंग की। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तथा यूएनएफपीए द्वारा जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से तैयार की गई पांच मोबाइल वैन को भी हरी झंडी दिखाई। राज्य स्तरीय कोविड-19 जागरूकता अभियान की वर्चुअल लॉन्चिंग में हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जहां जिला प्रभारी सचिव श्री आलोक गुप्ता, जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, एसपी श्रीमती राशि डोगरा, सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका,एडीश्नल एसपी श्री जस्साराम बोस, महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को लेकर गठित जिला स्तरीय गांधी समिति के सह संयोजक श्री तरूण विजय, एसडीएम श्री कपिल यादव, एसडीएम टिब्बी श्री मीनू वर्मा, डीएसओ श्री सुनील कुमार घोड़ेला, नगर परिषद कमीश्नर श्री शैलेन्द्र गोदारा, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या, एसई बिजली श्री मांगेराम बिश्नोई, एसीपी श्री योगेन्द्र कुमार, बीसीएमओ डॉ ज्योति धींगड़ा इत्यादि उपस्थित थे। वहीं ब्लॉक स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार, बीसीएमओ समेत ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े हुए थे। सभी ने राज्य स्तरीय कोविड-19 जागरूकता अभियान की वर्चुअल लॉन्चिंग को लाइव देखा। 11500 लोकेशन से आमजन ने सुना सीएम का संदेश अभियान की लॉन्चिंग के दौरान लोगों ने प्रदेशभर की करीब 11 हजार 500 लोकेशन्स से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री का संदेश सुना। जिला प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक प्रभारी सचिव, जिला कलेक्टर एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी जिलों से वर्चुअल लॉन्चिंग कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही प्रदेश स्तर पर गठित कोर ग्रुप एवं क्वारेंटीन समितियों के सदस्य, पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ऊर्जा, जलदाय, कृषि एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, उपखण्ड अधिकारी, बीडीओ, सरपंच, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्य, मीडिया के प्रतिनिधि भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े। कार्यक्रम को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब सहित अन्य डिजिटल माध्यमों पर लाइव प्रसारित किया गया। अभियान लॉन्च करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए सभी को आत्म अनुशासन और संयम बरतते हुए आपस में दो गज की दूरी, मास्क पहनने, नियमित अंतराल पर हाथ धोने और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने के मूल मंत्र का लगातार पालन करना होगा। कोरोना से डरने की नहीं सावधानी बरतने की जरूरत श्री गहलोत ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है लेकिन सावधानी रखना आवश्यक है। किसी तरह की लापरवाही समस्या को और नहीं बढाए इसी उद्देश्य से प्रदेश भर में दस दिवसीय यह जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत आमजन को कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दी जाएगी। गांव-ढाणी तक यह संदेश पहुंचाया जाएगा कि खुद के स्वास्थ्य का खुद ख्याल रखना ही कोरोना से बचने का मुख्य उपाय है। हमारा लक्ष्य है कि रिकवरी रेट बढ़ती रहे, मृत्यु दर घटती रहे। सभी को साथ लेकर लड़ रहे हैं कोरोना से जंग श्री गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने धर्मगुरूओं, चिकित्सकों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, सिविल सोसायटी, उद्यमियों सहित सभी वर्गों को विश्वास में लेकर कोरोना को नियंत्रित रखने में सफलता हासिल की है। तीन महीनेे पहले प्रदेश में कोरोना टेस्ट की सुविधा नहीं थी लेकिन आज हमने प्रतिदिन 25 हजार टेस्ट करने की क्षमता विकसित कर ली है। संकट की इस घड़ी में पड़ोसी राज्यों को भी हमने अपने यहां जांच कराने की पेशकश की है। हमारी सरकार ने आपदा की इस घड़ी को प्रदेेश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के अवसर के रूप में लिया है। देश में जहां प्रति दस लाख की आबादी पर 4887 टेस्टिंग हो रही है, वहीं राजस्थान में यह 8389 है। राष्ट्रीय औसत 3.28 प्रतिशत की तुलना में हमारे यहां कोरोना से मृत्यु दर केवल 2.32 प्रतिशत ही है। देश में जहां कोरोना से रिकवरी रेट 54 प्रतिशत है वहीं राजस्थान में यह 78 प्रतिशत है, जो यह दर्शाता है कि इस महामारी से निपटने के लिए राजस्थान के चिकित्सकों, नर्सिंग समुदाय सहित तमाम कोरोना वॉरियर्स ने किस समर्पण भाव एवं जज्बे से काम किया है। अपने फैसलों से हर वर्ग का रखा ख्याल मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी कारगर तैयारी और समय पर उठाए गए कदमों के कारण भीलवाड़ा मॉडल की देश ही नहीं दुनिया में चर्चा हुई है। घर-घर सर्वे और रूथलेस कंटेनमेंट के कारण हमने कोरोना संक्रमण को शुरूआत में ही काबू में कर लिया। यही मॉडल पूरे प्रदेश में अपना कर संक्रमण को नियंत्रण मंा रखा। लॉकडाउन के दौरान 78 लाख से अधिक पेंशनर्स को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 2800 करोड़ रूपये पेंशन राशि का वितरण, 31 लाख बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अंत्योदय निर्माण श्रमिकों एवं असहाय लोगों को ढ़ाई-ढ़ाई हजार रूपये की नकद सहायता, 39 लाख परिवारों को सूखे राशन किट वितरण, 4 करोड़ से अधिक पके हुए खाने के पैकेट वितरित करने जैसे कार्यों के माध्यम से प्रदेश के हर वर्ग का ख्याल रखा गया। हर नागरिक जिम्मेदार बने श्री गहलोत ने कहा कि जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को इस बीमारी के प्रति जागरूक कर जिम्मेदार बनाना है। हमारी छोटी सी भी भूल इस समस्या को बढ़ा सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस बीमारी के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने देगी। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित आमजन से अभियान को जन-अभियान बनाने की अपील की। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिए जरूरी है कि हम सभी सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल की पालना करें। उन्होंने कहा कि हमें लॉकडाउन से राहत मिली है लेकिन कोरोना का खतरा अभी बरकरार है। ऎसे में अनलॉक-1 के दौरान हमें ज्यादा सावधानी बरतनी होगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री रोहित कुमार सिंह ने कहा कि इस अभियान में प्रदेश का हर व्यक्ति अपने नागरिक धर्म का पालन करते हुए सहयोग करे। कार्र्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त श्री महेन्द्र सोनी ने जागरूकता अभियान में प्रदेश के सभी सरकारी विभागों से अधिकाधिक भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के गांव-ढ़ाणियों तक स्थानीय बोलियों में जागरूकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म का उपयोग कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही आउटडोर मीडिया के तहत सरकारी कार्यालयों, प्रमुख सार्वजनिक स्थानों आदि पर होर्डिंग्स, बैनर एवं पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक श्री भूपेन्द्र सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण श्रीमती वीनू गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग श्री सुबोध अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त श्री निरंजन आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज श्री राजेश्वर सिंह, प्रमुख शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी श्री अभय कुमार, मिशन निदेशक एन.एच.एम श्री नरेश ठकराल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
जयपुर। राजस्थान राज्य सभा चुनाव (Rajasthan rajya sabha chunav 2020 ) 19 जून को संपन्न हो गया है। लेकिन इसके बाद भी इससे जुड़ी राजनैतिक उठा पटक जारी है। इसी क्रम में अब मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी ने भी अपने राजस्थान विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया है। राजस्थाान के हनुमानगढ़ जिले के भादरा सीट से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक बलवान पूनिया को पार्टी ने राजस्थान राज्यसभा चुनाव 2020 में वोट देकर पार्टी का अनुशासन तोड़ने के आरोप में निलंबित किया है, लंबे समय से पार्टी नहीं करती आ रही वोट दरअसल मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआईएम )का राजस्थान की कुछ सीटों पर प्रभाव होने के बाद भी अभी तक ऐसा होता है कि पार्टी राज्यसभा चुनाव में किसी के भी समर्थन में वोट नहीं देती है। इसके पीछे पार्टी का तर्क यह भी है कि कम्यूनिस्ट पार्टी राज्यसभा में अपने किसी भी उम्मीदवार को नहीं उतारती है, लिहाजा पार्टी चुनाव में वोट करने से भी दूरी बनाती है लेकिन राज्य सभा चुनाव 2020 में विधायक बलवान पूनियां ने कांग्रेस के समर्थन में आकर वोट किया, जिसके परिणामस्वरूप कांग्रेस राजस्थान से दो सीटें निकाल ले गई। बलवान पूनियां के वोट देने से सीपीआईएम ने नाराजगी जताते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है। पूनियां ने कहा- रखूंगा पार्टी प्लेटफॉर्म के समक्ष पक्ष पार्टी से निलंबित होने के बाद बलवान पूनियां का कहना है कि वो पार्टी के सामने अपना पक्ष रखेंगे। साथ ही पार्टी के निर्देश का पालन करूंगा। आपको बता दें कि राजस्थान से माकपा के दो विधायक है, जिसमें पूनियां के अलावा विधायक गिरधारी लाल माहिया ने चुनाव से दूरी बनाए रखी।
हनुमानगढ़, 21 जून। शिक्षा( माध्यमिक एवं प्रारंभिक) विभाग ( स्वतंत्र प्रभार) एवं पर्यटन व देवस्थान विभाग राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा मंगलवार को सुबह साढ़े 10 बजे हनुमानगढ़ आएंगे। जयपुर से प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार जिला प्रभारी मंत्री श्री डोटासरा राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर 21 जून से 30 जून तक चला रही विशेष जागरूकता अभियान के 23 जून को जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत जिला परिषद सभागार में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके अलावा प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ साथ कोरोना बचाव को लेकर जयपुर से आए पोस्टर, स्टीकर इत्यादि का विमोचन करने के बाद कार्यक्रम के आखिर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री कोविड केयर सेंटर इत्यादि का निरीक्षण भी कर सकते हैं। दोपहर ढाई बजे रवाना होकर सीकर जाने का कार्यक्रम है। इससे पहले सोमवार को वे श्रीगंगानगर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रात्रि विश्राम श्रीगंगानगर में ही करेंगे।
जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा होंगे मुख्य अतिथि कोरोना बचाव को लेकर तैयार प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना अधिकारियों की लेंगे बैठक, प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया से होंगे मुखातिब हनुमानगढ़, 22 जून। कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव को लेकर प्रदेश भर में 21 से 30 जून तक चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम 23 जून मंगलवार को होगा। जिसमें मुख्य अतिथि शिक्षा( माध्यमिक एवं प्रारंभिक) विभाग ( स्वतंत्र प्रभार) एवं पर्यटन व देवस्थान विभाग राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा होंगे। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला परिषद सभागार में होगा। जिसकी शुरूआत प्रभारी मंत्री कोरोना से बचाव को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से तैयार किए गए प्रचार- प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर करेंगे। उसके बाद जिला परिषद सभागार में प्रभारी मंत्री कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए जयपुर से आई प्रचार सामग्री पोस्टर, स्टीकर इत्यादि का विमोचन करेंगे।तत्पश्चात जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक में जिला प्रभारी मंत्री को जिले में कोरोना बचाव को लेकर अब तक चिकित्सा, रसद, पंचायती राज, पुलिस, कृषि विपणन समेत विभिन्न विभागों के द्वारा किए गए कार्यों को पीपीटी के माध्यम से बताया जाएगा। पेयजल व्यवस्थाओं इ्त्यादि की भी जिला प्रभारी मंत्री समीक्षा करेंगे। साथ ही कोरोना रोकथाम को लेकर विभिन्न ब्लॉकों में हुए कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। आखिर में जिला प्रभारी मंत्री श्री डोटासरा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडियाकर्मियों से मुखातिब होंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि बैठक और जिला स्तरीय कार्यक्रम में केवल जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को ही बुलाया गया है। ताकि ज्यादा भीड़ ना हो। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि जयपुर से प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार जिला प्रभारी मंत्री मंगलवार सुबह 9 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होकर साढ़े 10 बजे हनुमानगढ़ पहुंचेगे। जिला परिषद में कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर विशेष जागरूकता अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद कोविड केयर सेंटर इत्यादि का भी निरीक्षण कर सकते हैं। निरीक्षण के बाद दोपहर ढाई बजे रवाना होकर सीकर जाने का कार्यक्रम है।
हनुमानगढ़, 20 जून। श्रीमान आयुक्त उद्यानिकी वी. श्रवण कुमार, जिला प्रभारी, टिड््डी नियंत्रण द्वारा टिड्डी नियंत्रण की पूर्व तैयारी की समीक्षा करने हेतु दिनांक 19.06.2020 एवं 20.06.2020 को जिला हनुमानगढ़ का भ्रमण किया गया। दिनांक 19.06.2020 को उपखण्ड रावतसर में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में राजस्व एवं कृषि विभागीय अधिकारीयों की बैठक ली एवं टिड्डी नियंत्रण की पूर्व तैयारी के सम्बन्ध में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होने डेरा सत करतार, रावतसर में खजूर बागवानी का निरीक्षण किया एवं मसीतांवाली हैड पर नहरी सिंचाई प्रणाली की जानकारी ली। दिनांक 19.06.2020 को रावतसर एवं दिनांक 20.06.2020 को हनुमानगढ़ उपखण्ड क्षेत्र में गत दिनों टिड्डी दल प्रकोप से प्रभावित गांवों जोड़कियां एवं रोड़ांवाली के खेतों में क्षेत्र भ्रमण कर फसलों में हुए नुकसान का अवलोकन किया। इसके साथ-साथ टिड्डी दल प्रकोप से फसलों में हुए नुकसान से प्रभावित कृषकों से संवाद कर अनुमानित नुकसान के सम्बन्ध में जानकारी ली। भविष्य में टिड्डी दल के प्रकोप होने पर सभी किसानों एवं टिड्डी मित्रों को टिड्डी नियंत्रण कार्य में आवश्यक सहयोग प्रदान करने की अपील की। गत दिवस जिले में हुए टिड्डी प्रकोप के दौरान कृषकों द्वारा टिड्डी नियंत्रण कार्य में किये गये सहयोग की सराहना करते हुए आयुक्त महोदय ने कहा कि अगर भविष्य में इसी प्रकार के सहयोग की भावना से टिड्डी नियंत्रण का कार्य किया जावे तो निश्चित रूप से फसलों को किसी प्रकार की हानि नहीं होगी। दिनांक 20.06.2020 को श्रीमान जिला कलक्टर महोदय के साथ टिड्डी दल नियंत्रण के लिये समीक्षा बैठक की जिसमें आयुक्त महोदय द्वारा अन्तर विभागीय समन्वय के साथ प्रभावी टिड्डी नियंत्रण किये जाने के लिये निर्देशित किया। आयुक्त महोदय ने कहा कि टिड्डी दल का प्रकोप होने पर तुरन्त प्रभावी एक्शन की आवश्यक्ता होती है जो सिर्फ विभागीय समन्वय एवं पर्याप्त जनसहभागिता से ही सम्भव है। उन्होने कहा कि अगर कृषि, राजस्व एवं पंचायती राज विभाग मिलकर जनसहभागिता से टिड्डी जागरूकता, चेतावनी एवं नियंत्रण कार्य करें तो टिड्डी का प्रभावी नियंत्रण किया जाकर कृषकों को नुकसान से बचाया जा सकता है। श्रीमान आयुक्त महोदय द्वारा टिड्डी दल प्रकोप के दौरान कृषि विभाग के अधिकारीयों द्वारा टिड्डी दल नियंत्रण के सम्बन्ध में किये गये प्रयासों की सराहना कर संतोष व्यक्त किया। इस बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् श्री परशुराम धानका, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अशोक असीजा, उपखण्ड अधिकारी हनुमानगढ़ श्री कपिल यादव, तहसीलदार हनुमानगढ़ श्री सत्यनारायण सुथार, सहायक निदेशक उद्यान डॉ. प्रमोद कुमार एवं सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) श्री स्वर्ण सिंह अराईं के साथ-साथ कृषि अधिकारी श्री बलकरण सिंह एवं डॉ. राधेश्याम शर्मा ने भाग लिया। तत्पश्चात 11.30 बजे राजीव गांधी सेवा केन्द्र में श्रीमान जिला कलक्टर महोदय के साथ सभी जिला स्तरीय अधिकारीयों, उपखण्ड स्तरीय अधिकारीयों, समस्त तहसीलदार, विकास अधिकारी पंचायत समिति एवं कृषि-उद्यान विभाग के अधिकारीयों की विडीयों कान्फ्रेन्स के माध्यम से टिड्डी नियंत्रण कार्यक्रम की तैयारीयों की समीक्षा की तथा जिले के सभी कृषि, राजस्व एवं पंचायती राज अधिकारीयों एवं फील्ड स्तर के कार्मिकों को प्रभावी टिड्डी निंयंत्रण के लिये आपसी समन्वय से समयबद्ध कार्य कर टिड्डी नियंत्रण करने के लिये निर्देशित किया। आयुक्त महोदय ने कार्यालय उपनिदेशक कृषि में विभागीय अधिकारीयों के साथ बैठक कर टिड्डी दल के प्रकोप /प्रवेश होने के स्थिति में कीटनाशकों की पर्याप्त व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ-साथ फील्ड स्टॉफ को नियमित रूप से अपने कार्यक्षेत्र में उपस्थित रहकर कृषकों को जागरूक करने एवं टिड्डी दल के प्रकोप/प्रवेश होने से पूर्व पूर्ण तैयारी रखने हेतु निर्देशित किया। टिड्डी प्रभावित गांवो में क्षेत्र भ्रमण के दौरान श्रीमान आयुक्त महोदय के साथ श्री दानाराम गोदारा, उपनिदेशक कृषि, डॉ. प्रमोद कुमार सहायक निदेशक उद्यान, श्री स्वर्ण सिंह अराईं सहायक निदेशक कृषि (विस्तार), कृषि अधिकारी श्री बलकरण सिंह, श्री सुभाष चन्द्र, डॉ. राधेश्याम एवं श्री सत्यनारायण सुथार तहसीलदार हनुमानगढ़ के साथ-साथ स्थानीय कृषि एवं राजस्व विभाग के कार्मिक भी मौजूद रहे।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दिए निर्देश कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव को लेकर जिले में 21 से 30 जून तक चलेगा विशेष जागरूकता अभियान हनुमानगढ़, 20 जून। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए जन-जागरुकता सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण है। इसे गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पहुंचाना है। इसके लिए सभी अधिकारी राज्य सरकार की ओर से 21 से 30 जून तक संचालित विशेष जागरुकता अभियान में कोरोना से बचाव का संदेश जन-जन तक पहुंचाएं। जिला कलक्टर शनिवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में कोरोना वायरस से बचाव के लिए रविवार से शुरू हो रहे अभियान को लेकर एसडीएम, बीडीओ एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों समेत ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए इस तरह से गतिविधियां आयोजित करें कि अधिक से अधिक लोग जागरुक हों। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिले में कोेरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं सावधानियों के प्रति आमजन को जागरुक करने के लिए 21 जून से 30 जून, 2020 तक ‘‘ विशेष जागरुकता अभियान’’ आयोजित किया जा रहा है। जिला कलक्टर ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं, महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती समारोह को लेकर गठित समिति के ब्लॉक स्तरीय सदस्यों, भामाशाहों को अभियान से जोड़ें और उनका सक्रिय सहयोग लें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मुख्यमंत्री द्वारा जारी अपील को अधिक से अधिक प्रकाशित-प्रसारित कराएं। उन्होंने उपखंड अधिकारियों से कहा कि वे नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रचार अभियान की समुचित मॉनीटरिंग करें तथा यह सुनिश्चित करें कि राज्य सरकार की ओर से भेजी गई प्रचार सामग्री ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंचे। जागरुकता संदेश के पोस्टर्स, पैंपलेट, स्टीकर एवं अन्य प्रचार-प्रसार सामग्री का प्रदर्शन एवं वितरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले के समस्त स्थानीय निकायों के अधिकारियों से कहा है कि वे शहरी क्षेत्रों में मुख्य सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं सावधानियों संबंधी जागरुकता संदेश के होर्डिंग्स एवं पोस्टर्स चस्पा कर आमजन को जागरुक करें। जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी से जीवन रक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी एडवायजरी की अक्षरशः पालना करते हुए साबुन से बार-बार हाथ धोने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग 2 गज की दूरी बनाएं रखने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने, हाथ नही मिलानने, अनावश्यक यात्रा न करने, भीड़ व समारोह से बचने एवं बुजुर्गध् बच्चेध् गर्भवतीध् गंभीर रोगी का घर से नहीं निकलने संबंधी जागरुकता संदेशों का अधिक से अधिक प्रचार करें। जिला कलक्टर ने कहा कि हमारी छोटी सी लापरवाही कोरोना संक्रमण को बढावा दे सकती है। कोरोना से घबराएं नहीं, सभी सावधानियों का पालन कर कोरोना को हराएं। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान सोशल मीडिया के जरिये आमजन में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु अधिकाधिक जागरुकता का संदेश प्रसारित करें। उन्होंने अभियान से जुड़े अधिकारियों से कहा कि वे जागरुकता अभियान के दौरान भारत व राज्य सरकार द्वारा जारी एडवायजरी की सख्ती से पालना करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, साइकिल रैली, नुक्कड़ नाटक, रंगोली इत्यादि कार्यक्रमों के जरिए आमजन को जागरुक करें। इससे पहले सीईओ जिला परिषद ने 21 से 30 जून तक चलने वाले विशेष जागरूकता अभियान के बारे में प्रति दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 21 जून को सभी ब्लॉक मुख्यालय पर सरपंचों और वार्ड पार्षदों की कार्यशाला होगी। 22 जून को जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में होगा। जिसमें जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा वीसी के जरिए सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से मुखातिब होंगे। और सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कोरोना बचाव को लेकर अब तक किए कार्य की समीक्षा करेंगे। साथ ही 30 जून तक आयोजित होने वाले अलग अलग कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही कहा कि सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण एसडीएम के निर्देशन में आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि कोरोना जागरूकता को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाया जा सके। वीसी में सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई ने 21 से 30 जून तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर बताया कि सरकार का ये अभियान विशेष है जिसमें लोगों को ये समझाना है कि आजीविका से जुड़े लोग घरों से बाहर निकलें। लेकिन मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, सार्वजनिक स्थलों पर नहीं थूकने और बार बार हाथ धोने का ध्यान रखें ताकि लोगों की आजीविका भी चले और जीवन भी बचे। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या ने कोविड केयर सेंटर्स और सैंपल को लेकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की। बैठक में एडीएम श्री अशोक असीजा, डीआईजी स्टांप श्री कैलाश शर्मा, एडीश्नल एसपी श्री आशाराम डूडी, महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सह संयोजक श्री तरूण विजय, एसडीएम श्री कपिल यादव, डीवाईएसपी श्री अंतरसिंह श्योराण, डीएस्ओ श्री सुनील कुमार घोड़ेला, तहसीलदार श्री सत्यनारायण सुथार, एसई बिजली श्री एमआर बिश्नोई, कृषि विभाग के उपनिदेशक श्री दाना राम गोदारा, एसीपी श्री योगेन्द्र कुमार, पार्षद श्री गुरदीप चहल, एसीएमएमओ डॉ ज्योति धींगड़ा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश हनुमानगढ़ध्जयपुर, 20 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के निर्देशों पर अब प्रदेश निजी चिकित्सा संस्थानों और लैबों में 2200 रुपए में कोविड-19 की जांच हो सकेगी। इस संबंध में चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री रोहित कुमार सिंह ने सभी निजी चिकित्सालय वह लैबों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इस आदेश के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव, रोकथाम, इसके संकमण की श्रृंखला को तोडने, जांच, उपचार तथा इसके संकमण से होने वाली मृत्युओं को न्यूनतम किये जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी सम्भव प्रयास निरन्तर किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 20 राजकीय चिकित्सा संस्थानों में कोविड-19 की जांच निःशुल्क की जा रही है तथा एनएबीएल मान्यता प्राप्त एवं आईसीएमआर से अनुमोदित 4 निजी जांच प्रयोगशालाओं में कोविड- 19 की जांच की जा रही है । अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि आईसीएमआर के निर्देशों पर निजी जांच प्रयोगशालाओं में कोविड की जांच की उच्चतम सीमा 4500 रूपए प्रति जांच निर्धारित की गई थी। देश में ही आरटी-पीसीआर टेस्टिंग किट के विनिर्माण एवं सहज उपलब्धता तथा आमजन को कम कीमतों पर सहज एवं सुलभ जांच सुविधा उपलब्ध कराने को दृष्टिगत रखते हुए सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, निजी मेडिकल कॉलेजों, निजी अस्पतालों, निजी जांच प्रयोगशालाओं के प्रतिनिधियों एवं विषय-विशेषज्ञों के साथ विचार - विमर्श के उपरान्त, आरटी-पीसीआर किट एवं अन्य उपभोग्य की दरों तथा अन्य राज्यों द्वारा कोविड की जांच हेतु निर्धारित की गई दरों और राजस्थान महामारी अध्यादेश, 2020 की धारा 4 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार द्वारा राज्य में एनएबीएल मान्यता प्राप्त एवं आईसीएमआर से कोविड- 19 जांच हेतु अनुमोदित निजी जांच प्रयोगशालाओं में कोविड-19 की आरटी-पीसीआर जांच की अधिकतम दर 2200 रूपए ( जीएसटी ध् सभी कर सहित) निर्धारित की गई है। मान्यता प्राप्त एवं आईसीएमआर से कोविड - 19 जांच हेतु अनुमोदित निजी प्रयोगशालाओं द्वारा सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए जांच किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
नोहर के बाछूसर का कोरोना पोजिटिव मरीज की फर्स्ट रिपीट सैंपल रिपोर्ट आई नेगेटिव हनुमानगढ़ए 19 जून। टिब्बी के 1 केएसपी का 76 वर्षीय कैंसर मरीज कोरोना से रिकवर हो गया है। उसकी लगातार दूसरी सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि 17 जून को बीकानेर भेजे गए कुल 161 सैंपल में से बचे हुए 2 सैंपल की रिपोर्ट आई जो दोनों नेगेटिव थी। इनमें से एक रिपोर्ट टिब्बी के 1 केएसपी के कोरोना पीड़ित कैंसर मरीज की थी और दूसरी रिपोर्ट नोहर के बाछूसर के कोरोना पोजिटिव मरीज की थी। जिसका पहला रिपीट सैंपल नेगेटिव आया। लिहाजा जिले में कोरोना के कुल 48 मरीजों में से 32 मरीज पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं। वहीं 8 अन्य कोरोना पोजिटिव मरीजों के फर्स्ट रिपीट सैंपल नेगेटिव आ चुके हैं। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि 18 जून को बीकानेर भेजे गए 137 सैंपल में से 129 की रिपोर्ट प्राप्त हुई जो सभी नेगेटिव थी। इसके अलावा पहले से कोरोना पोजिटिव 8 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट पैंडिग है।
दुर्लभ बीमारी को ठीक कर बालिका को दिलाई राहत मुख्यमंत्री निशुल्क दव योेजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क जांच येजना के तहत इलाज निशुल्क किया गया हनुमानगढ, 20 जून। जिला चिकित्सालय हनुमानगढ की डॉक्टरो की एक टीम ने शुक्रवार को एक जटील ऑपरेशन करने में सफलता पाई है। जिला चिकित्सालय के सर्जरी विभाग की टीम ने ट्राईकोबेजोर नामक बीमारी से ग्रसित एक लडकी का नाजुक ऑरेशन कर उसे इस गंभीर बीमार से निजात दिलायी। पीएमओ डॉक्टर एमपी शर्मा का कहना है कि महिला शारीरिक रूप से काफी कमजोर थी। इसके साथ उसके पैरो में सूजन थी। मरीज के रक्त में भी न्यूनता थी। लिहाजा ऐसी परिस्थिति में ऑपरेशन करना काफी चुनौती पूर्ण था। इसलिए ऑपरेशन से पूर्व चिकित्सालय की ओर से ही मरीज को 05 यूनिट ब्लड दिया गया। साथ ही उसे प्रोटीन एल्बूमिन एव अन्य जरूरी दवाऐं दी गई। जिनका कुल अनुमानित खर्च 50,000 रू के करीब था। मरीज की समस्त जांच व दवाइयो का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया गया। उसका समस्त इलाज मुख्यमंत्री निशुल्क दव योेजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क जांच येजना के अन्तर्गत हुआ। इलाज के बाद युवती और उसके परिवारजनों चिकित्सको की पूरी टीम का आभार जताया। युवती की मॉ ने कहा कि आज मुझे यकिन हो गया कि कि हमारे चिकित्सालय में भगवान बसता हैै। जिन्होंने इस चिकित्सको के रूप में आकर मेरी बेटी की जान बचाई है। ऑपरेशन से पूर्व मरीज को किया मानसिक रूप से तैयार- जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्री एमपी शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन में कोई चूक ना हो इसकेे लिए युवती को इस जटील ऑपरेशन से पहले मानसिक रूप से मजबूत करना बहुत जरूरी था। इसलिए हमारी टीम द्वारा ऑपरेशन पूर्व मरीज को पूरी तैयारी व सावधानी के साथ काउंसलिग दी गई। ताकि युवती ऑपरेेशन के लिए पूरी तरह से तैयार हो सके। इन चिकित्सको की मेहनत लाई रंग- ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए जिला चिकित्सालय द्वारा डॉक्टरो की एक टीम तैयार की गई। जिसमें प्रमुख विशेषज्ञ सर्जन, डॉ. एम. पी. शर्मा, कनिष्ठ विशेषज्ञ सर्जन डॉ विजय शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक खाती, चिकित्सा अधिकरी निश्चेतक डॉ तज्ञा, चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधीर, मेल नर्स प्रथम श्री जगन अरोडा, मेल नर्स प्रथम श्रीसरजीत कुमार, नर्स प्रथम श्रीमती बरजिन्द्र कौर एवं हेल्पर श्री विकास कुमार शामिल थे। क्या होती है ट्रीकोबेजॉअर बीमारी- प्रमुख विशेषज्ञ सर्जन डॉ. एम. पी. शर्मा ने बताया कि यह एक ऐसी स्थिति है जो आपको अचंभित कर सकती है। इस स्थिति को रेपन्जेल सिन्ड्रोम (त्ंचनद्रमस ेलदकतवउम) कहते हैं। यह तब होता है जब व्यक्ति इतने बाल निगल लेता है कि उनके पेट में बाल की एक गेंद बन जाती है, जिसे बीजर (ठम्रवंत) कहते हैं। उन्होने बताया कि यह हेयर-पुलिंग डिसऑर्डर ट्रीकोटिलोमनिया (ज्तपबीवचींहपं) से जुड़ा है जिसमें व्यक्ति अपने बालों को खींचने लगता है या खाने लगता है। बीजर यानि बालों का गुच्छा गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट को ब्लॉक कर सकता है। जाहिर मानव का पाचन तंत्र इसे पचा नहीं सकता है इसलिए इसे सर्जरी के जरिए ही निकाला जाता है। अगर समय रहते मरीज की सर्जरी न हो तो पेशेेंट की मृत्यु तक हो जाती है। --
जिले में अब कुल 45 में से 8 कोरोना पोजिटिव मरीज बचे हनुमानगढ़, 18 जून। जिले के पांच कोरोना पोजिटिव मरीजों के फर्स्ट रिपीट सैंपल नेगेटिव प्राप्त हुए हैं। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि 16 जून को बीकानेर भेजे गए 166 सैंपल में से 145 की रिपोर्ट गुरूवार को प्राप्त हुई। जिसमें 142 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव, 2 सैंपल रिजक्ट और पहले से जिले के एक कोरोना पोजिटिव मरीज का फर्स्ट रिपीट सैंपल फिर से पोजिटिव आया। इसके अलावा नोहर के 21 सैंपल की रिपोर्ट अभी पैंडिंग है। 142 सैंपल रिपोर्ट जो नेगेटिव प्राप्त हुई है उनमें से जिले के पांच कोरोना पोजिटिव मरीजों की फर्स्ट रिपीट सैंपल नेगेटिव प्राप्त हुई। इन पांच लोगों में दिल्ली से टाउन आए एक ही परिवार के चार लोग और टाउन की रेलवे कॉलोनी की महिला की रिपोर्ट शामिल है। इन लोगों का शेरगढ़ कोरोना केयर सेंटर में इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि दिल्ली से टाउन के एक ही परिवार के छह लोग कोरोना पोजिटिव पाए गए थे। जिनमें से चार की फर्स्ट सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव और एक की फिर से पोजिटिव मिली है। एक का सैंपल रिजक्ट हुआ है। जिले में अब तक कुल 45 कोरोना पोजिटिव मरीजों में से 31 पूरी तरह रिकवर होकर घर जा चुके हैं। छह अन्य कोरोना पोजिटिव मरीजों का फर्स्ट रिपीट सैंपल नेगेटिव प्राप्त हो चुका है। अब जिले में कुल 8 कोरोना पोजिटिव मरीज बचे हैं।
हनुमानगढ़ से अब तक कुल 5864 कोरोना सैंपल भेजे जा चुके हैं बीकानेर हनुमानगढ़, 18 जून। कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर गुरूवार को पूरे जिले से कुल 137 सैंपल लेकर बीकानेर भेजे गए हैं। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि कुल 137 सैंपल में से 16 सैंपल जिला अस्पताल में, 23 सैंपल संगरिया, 57 टिब्बी, 17 सैंपल भादरा और 7 सैंपल शेरगढ़ कोरोना केयर सेंटर में लिए गए। जिन लोगों के सैंपल लिए गए हैं उनमें ज्यादातर की ट्रेवल हिस्ट्री, रैंडम सैंपल, हॉट स्पोट से आने की हिस्ट्री और पहले से कोरोना पोजिटिव मरीज के सैंपल शामिल हैं। मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर गुरूवार तक जिला अस्पताल से कुल 5864 सैंपल बीकानेर भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 5490 नेगेटिव, 45 पॉजिटिव और 319 सैंपल की रिपोर्ट पैंडिग है। जिनमें से 17 जून के 161 सैंपल, 16 जून के 21 और 18 जून के 137 सैंपल शामिल है। जिले के कुल 45 कोरोना पोजिटिव मरीजों में से 31 मरीज पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा 6 अन्य कोरोना पोजिटिव मरीजों के फर्स्ट रिपीट सैंपल नेगेटिव आ चुके हैं। अब जिले में कुल 45 में से 8 मरीज कोरोना पोजिटिव बचे हैं।
हनुमानगढ, 18 जून। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने हनुमानगढ़ टाउन के कर्फ्यूग्रस्त इलाके के लिए राजस्व अपील अधिकारी श्री आशाराम डूडी को समन्वयक नियुक्त किया है। जिले के टाउन क्षैत्र में 14 जून को एक तथा 15 जून को पांच कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आए थे। तब से ही क्षैत्र में संक्रमण का फैलाव ना हो सके इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट ने तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगा दिया था। कर्फ्यूग्रस्त इलाके मेें रहने वाले लोगो को कोई परेशानी ना हो इसके जिला कलकटर ने आदेश जारी कर हनुमागनढ के राजस्व अपील अधिकारी श्री आशाराम डूडी को समन्वयक नियुक्त किया है। जिला मजिस्ट्रेट श्री जाकिर हुसैन ने समन्वयक को आदेश दिया गया है कि वे लोगोें को अति आवश्यक सामान पहुंचाने के लिए संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर जरूरी कदम उठाए। जिससे लोगों कोे चिकित्सा सुविधा, खाद्यान सामग्री जैसी समस्त अत्यावश्यक सेवाए आसानी से उपलब्ध हो सके।
टिब्बी के 1 केएसपी के कैंसर मरीज का भी फर्स्ट रिपीट सैंपल आया नेगेटिव हनुमानगढ़, 17 जून। नोहर के चैनपुरा का कोरोना पोजिटिव मरीज रिकवर हो गया है। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि 15 जून को बीकानेर भेजे गए 264 में से बचे हुए 14 सैंपल की रिपोर्ट बुधवार को आई। जिसमें नोहर के चैनपुरा का कोरोना पोजिटिव व्यक्ति की लगातार दूसरी सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई। वहीं टिब्बी के 1 केएसपी की कैंसर मरीज की भी फर्स्ट रिपीट सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके अलावा पीलीबंगा के कोरोना पोजिटिव मरीज की फर्स्ट रिपीट सैंपल रिपोर्ट पोजिटिव आई। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि बुधवार को जिले में दो नए कोरोना पोजिटिव मरीज आए। जिसमें एक भादरा और दूसरा पीलीबंगा का है। इनके सैंपल 15 जून को भेजे गए थे। जिसकी रिपोर्ट बुधवार दोपहर को आई। पीलीबंगा का कोरोना पोजिटिव वार्ड नं 10 का रहने वाला 40 वर्षीय युवक है जो 15 जून को ही मुंबई से लौटा था। ये पेशे से ट्रक ड्राईवर है। पीलीबंगा आते ही उसी दिन इसका सैंपल ले लिया गया था। वहीं भादरा का कोरोना पोजिटिव 25 वर्षीय युवक है जो वार्ड नं 10 ( पुराना वार्ड नं 7) का रहने वाला है और 14 जून को दिल्ली से भादरा आया था। 15 जून को इसका सैंपल ले लिया गया। गौरतलब है कि जिले में अब कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है। जिसमें से 31 पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं। 1 अन्य मरीज नेगेटिव हो चुका है। बाकि का इलाज चल रहा है।
हनुमानगढ़ से अब तक कुल 5727 कोरोना सैंपल भेजे जा चुके हैं बीकानेर हनुमानगढ़, 17 जून। कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर बुधवार को पूरे जिले से कुल 161 सैंपल लेकर बीकानेर भेजे गए हैं। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि कुल 161 सैंपल में से 52 सैंपल जिला अस्पताल में, 02 सैंपल नोहर, 24 सैंपल पीलीबंगा, 26 टिब्बी, 53 रावतसर में लिए गए। जिन लोगों के सैंपल लिए गए हैं उनमें ज्यादातर की ट्रेवल हिस्ट्री, रैंडम सैंपल, हॉट स्पोट से आने की हिस्ट्री या खांसी जुकाम के लक्ष्ण वाले लोग शामिल हैं। मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर बुधवार तक जिला अस्पताल से कुल 5727 सैंपल बीकानेर भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 5345 नेगेटिव, 45 पॉजिटिव और 327 सैंपल की रिपोर्ट पैंडिग है। जिनमें से 16 जून के 166 और 17 जून के 161 सैंपल शामिल है। जिले के कुल 45 कोरोना पोजिटिव मरीजों में से 31 मरीज पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं। टिब्बी के एक केएसपी का कैंसर मरीज भी नेगेटिव हो चुका है। एक मरीज का इलाज जयपुर और बचे हुए अन्य मरीजों का इलाज हनुमानगढ़ में ही चल रहा है।
’हनुमानगढ़ से अब तक कुल 5558 कोरोना सैंपल भेजे जा चुके हैं बीकानेर’ हनुमानगढ़, 16 जून। कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर मंगलवार को पूरे जिले से कुल 158 सैंपल लेकर बीकानेर भेजे गए हैं। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि कुल 158 सैंपल में से 54 सैंपल जिला अस्पताल में, 45 सैंपल नोहर, 17 सैंपल पीलीबंगा में लिए गए। जिन लोगों के सैंपल लिए गए हैं उनमें ज्यादातर की ट्रेवल हिस्ट्री, रैंडम सैंपल, हॉट स्पोट से आने की हिस्ट्री या खांसी जुकाम के लक्ष्ण वाले लोग शामिल हैं। मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर सोमवार तक जिला अस्पताल से कुल 5558 सैंपल बीकानेर भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 5085 नेगेटिव, 43 पॉजिटिव और 422 सैंपल की रिपोर्ट पैंडिग है। जिनमें से15 जून के 269 सैंपल और 16 जून के 158 सैंपल शामिल है। जिले के कुल 43 कोरोना पोजिटिव मरीजों में से 30 मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं। नोहर के चौनपुरा के एक अन्य कोरोना पोजिटिव मरीज का फर्स्ट रिपीट सैंपल नेगेटिव आ चुका है। एक मरीज का इलाज जयपुर और बचे हुए अन्य मरीजों का इलाज हनुमानगढ़ में ही चल रहा है।
कंट्रोल रूम नंबर 01552-260546, 223930 पर 24 घंटे फोन कर बताई जा सकती है समस्या हनुमानगढ़, 16 जून। हनुमागढ टाउन में कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के निर्देश पर जहां संबंधित इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों को आवश्यक सामान की आपूर्ति को लेकर कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े इसको लेकर जिला कलक्टर ने निर्देश पर एसडीएम हनुमानगढ़ श्री कपिल यादव ने 24 घंटे का कंट्रोल रूम 01552-260546, 223930 स्थापना करने के साथ साथ सब्जी, गैस, दूध, औषधि और किराने के सामान की डोर-टू-डोर वितरण की व्यवस्था कर दी है। श्री यादव ने बताया कि कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में आवश्यक वस्तुओं के वितरण हेतु अनुमत किये गये व्यक्ति या दुकानदार को प्रातः 07ः00 बजे से 09ः00 बजे तथा सांय 05ः00 से 07ः00 बजे के मध्य आवागमन की अनुमति प्रदान की गई है। आवश्यक सेवाओं की डोर-टू-डोर व्यवस्था- दूध के लिए व्यवस्था- एसडीएम हनुमानगढ़ श्री कपिल यादव ने बताया कि दूध के लिए सरस डेयरी को अधिकृत किया गया है। डेयरी के कार्मिक श्री डेनी अग्रवाल 9413230789 को अधिकृत किया गया है। गैस सिलेंडर के लिए व्यवस्था- गैस सिलेंडर के लिए बालाजी भारत गैस एजेंसी तथा एस.सी.एस. इण्डेन गैस एजन्सी को डोर-टू-डोर गैस सिलेंडर देने के लिए अधिकृत किया गया है। जिसमें कार्मिक श्री अंजनी चाचाण- 9649918001 को लगाया गया है। वहीं इंडेन गैैस एजन्सी के कार्मिक श्री सतविन्द्र सिंह- 7597041190 को फोन कर सकते हैं। औषधि का वितरण- इसको लेकर नवभारत मेडिकल स्टोर को अधिकृत किया है। जिसके कार्मिक श्री जितेन्द्र कुमार -9828127954 को फोन किया जा सकता है। किराना सामान के लिए व्यवस्था- इसको लेकर हनुमानगढ़ सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार को अधिकृत किया है। जिसके कार्मिक श्री जीवत -9460304544 और श्री हनुमान-9928680472 को फोन कर सकते हैं। इसके अलावा जगदीश दी हट्टी के श्री लवीश मरेजा- 8503085030 व 7726977269 को फोन कर सकते हैं। फल सब्जी के लिए व्यवस्था- इसको लेकर राजकुमार पुत्र श्री हेतुराम-7611839437 को अधिकृत किया है।
कोरोना कोर कमेटी की बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने दिए निर्देश प्रत्येक ब्लॉक पर करीब 100 कोरोना सैंपल लेने के भी जिला कलक्टर ने दिए निर्देश हनुमानगढ़, 16 जून। जिले में बाहरी राज्यों या राज्य के हॉट स्पोट वाली जगहों से जो भी व्यक्ति आ रहे हैं वे इसकी जानकारी खुद या उनके रिश्तेदार उसी दिन संबंधित उपखंड अधिकारी कार्यालय या तहसील कार्यालय या ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आवश्यक रूप से दे। सूचना नहीं देने वालों के खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। ये कहना है जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन का जो मंगलवार को कोरोना कोर कमेटी की बैठक में बोल रहे रहे थे। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में हुई इस बैठक में जिला कलक्टर ने सभी बीसीएमओ को निर्देशित किया कि प्रत्येक ब्लॉक में प्रतिदिन 100 सैंपल टारगेट ग्रुप यथा गौशालाओं में कार्यरत स्टॉफ, दूध, सब्जी वाले, ब्यूटी पार्लर, सैलून, घर में कार्य करने वाली मेड इत्यादि का लें। बैठक में भादरा में कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बैठक में दिल्ली से टाउन की एक धर्मशाला में ठहरे हुए लोगों को होम आइसोलेशन करने का निर्णय लिया गया। जिला कलक्टर ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होने कहा कि ब्लॉक कोविड ऑब्जर्वर को प्रतिदिन कर्फ्यू क्षेत्र में जाकर संबंधित विभागों की बैठक आयोजित कर साप्ताहिक रिपोर्ट आवश्यक रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा 181 पर दर्ज परिवेदनाओं का भी जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, एसपी श्रीमती राशि डोगरा, एडीएम श्री अशोक असीजा, सीईओ जिला परिषद सीईओ श्री परशुराम धानका,एडीश्नल एसपी श्री जस्साराम बोस, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या, डीएसओ श्री सुनील घोड़ेला,एसीपी श्री योगेन्द्र कुमार, समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Top News